हाल ही में प्रथम युवा ऑलंपिक सिंगापुर में सफलता से आयोजित हुआ । युवा ऑलंपिक के दौरान पचास से अधिक रंगबिरंगी सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियां हुईं ,जिसे व्यापक युवा खिलाडियों का जोरदार स्वागत मिला ।वास्तव में युवा ऑलंपिक के आयोजन का नया विचार प्रतिस्पर्द्धा ,संस्कृति और शिक्षा तीनों को संतुलित करना है ,इस लिए सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों की सफलता एक शानदार युवा ऑलंपिक का अभिन्न अंग है । निस्संदेह इस पहलु में सिंगापुर आयोजन समिति का काम सराहनीय रहा ।हाल ही में हमारे संवाददाता ने सिंगापुर युवा ऑलंपिक आयोजन समिति के सांस्कृति व शैक्षिक कार्यक्रम विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति ली ब शंग के साथ एक बातचीत की ।
ली ब शंग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने युवा ऑलंपिक की स्थापना करने के समय सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम भी आयोजित करने का फैसला किया ।अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति की आशा है कि युवा ऑलंपिक में भाग लेने वाले युवा खिलाडी न सिर्फ प्रतिस्पर्द्धा का अनुभव ,बल्कि अधिकतर सांस्कृतिक ज्ञान व सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त करेंगे ।ली ब शंग ने बताया ,सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों से खिलाडियों पर गहरा प्रभाव पडेगा ,जिस से उस को चौतरफा तौर पर ऑलंपिक भावना समझने में मदद मिलेगी ।हमें आशा भी है कि सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों से खिलाडी समाज के श्रेष्ठ सदस्य बन जाएंगे और अन्य लोगों की मिसाल भी बन जाएंगे ।
ली ब शंग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने सिर्फ एक नया विचार पेश किया ।सिंगापुर आयोजन समिति को ठोस योजना बनायी पडी ।क्योंकि यह प्रथम युवा ऑलंपिक है ,उन के पास सीखने का माडल मौजूद नहीं है ।प्रथम युवा ऑलंपिक के आवेदन के समय ली ब शंग और उन की टीम ने सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम के लिए एक ढांचागत योजना प्रस्तुत की ।युवा ऑलंपिक की मेजबानी मिलने के बाद ली ब शंग और उन की टीम ने इस योजना को विस्तृत व संशोधित करने के लिए 6 महीने खर्च किये ।तो सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के डिजाइन में क्या क्या तत्वों पर बडा ध्यान दिया जाना चाहिए ।इस के प्रति ली ब शंग ने बताया ,सब से पहले ये कार्यक्रमो को दिलचस्प व मनमोहक होना चाहिए ।सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम के डिजाइन में यह सब से महत्वपूर्ण है ।इस के अलावा युवाओं के शौक भिन्न भिन्न हैं ।हम को योजना बनाने के वक्त विविधता पर ध्यान देना चाहिए ।उदाहरण के लिए कुछ युवा खिलाडी आउट डार गतिविधि पसंद करते हैं ,इस के प्रति हम ने समुद्री द्वीप पर अडवेंचर कार्यक्रम का डिजाइन किया ।कुछ युवाओं को पर्यावरण सवालों में बडी रूचि है ,इस के प्रति हम ने पर्यावरण संरक्षण से केंद्रित खोजने की यात्रा नामक कार्यक्रम का डिजाइन किया ।कुछ युवा स्टार खिलाडियों के प्रति दिवाना हैं ,तो हम ने ऑलंपिक चैंपियनों व युवा खिलाडियों के बीच वार्तालाप का कार्यक्रम आयोजित किया ।हम यह भी चाहते हैं कि युवा खिलाडी इन कार्यक्रमों में भाग लेने से खुशी के अलावा ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे ।उन्होंने यहां जो सीखा है ,वह उन के भावी विकास के लिए लाभदायक होगा ।
प्रथम युवा ऑलंपिक के सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के डिजाइन व आयोजन में विभिन्न चुनौतियों की चर्चा करते हुए ली ब शंग ने बताया ,सब से बडी चुनौती है कि यह एक नयी चीज है ।जब आप एक नये उत्पाद का डिजाइन करते हैं ,आप को दूसरे लोगों को बताना है कि यह नया उत्पाद क्या है ।पहले लोगों को युवा ऑलंपिक के सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी नहीं थी ,इसलिए हमें इसे लेकर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों और विभिन्न देशों व क्षेत्रों की ऑलंपिक समितियों के साथ संपर्क करने में बडी शक्ति लगायी ।दूसरी चुनौती है कि सभी कार्यक्रमों को दिलचस्प और रोचक होने के अलावा शैक्षिक भूमिका भी होनी चाहिए ।
ली ब शंग ने बताया कि एक अच्छी योजना तैयार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है ।शुरू से ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के साथ सहयोग किया ।उन की टीम में अनेक विदेशी दोस्त थे ,जिस से उन की योजना का अधिक चौडा अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण था ।इन कार्यक्रमों की परीक्षा करने के लिए पिछली दिसंबर में सिंगापुर युवा ऑलंपिक समिति ने 130 से अधिक देशों व क्षेत्रों के चार सौ युवाओं को इन कार्यक्रमों में भाग लेने का निमंत्रण दिया और उन से राय सुनी ।उन्होंने बताया ,उन्होंने हमें बहुत ही राय व सुझाव पेश किये ।उदाहरण के लिए उन्होंने कहा कि अधिक आउट डार गतिविधियां की जानी चाहिए और गतिविधियों में प्रतिस्पर्द्धा भी होनी चाहिए ।
ली ब शंग ने बताया कि प्रथम युवा ऑलंपिक के सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों की संख्या 4000से अधिक थी ।युवा ऑलंपिक से पहले वे कार्यकर्मों की योजना सुधारते रहे ।कठोर मेहनत से सिंगापुर ने प्रथम युवा ऑलंपिक के दौरान शानदार साकंस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किया