Web  hindi.cri.cn
सिंगापुर पर नान चिंग युवा ऑलंपिक आयोजन समिति के सदस्यों का अनुभव
2010-08-27 15:29:40
प्रथम ग्रीष्म युवा ऑलंपिक हाल ही में सिंगापुर में आयोजित हुआ ।चीन का नान चिंग शहर वर्ष 2014 ग्रीष्य युवा ऑलंपिक का आयोजन करेगा ।उस ने सिंगापुर युवा ऑलंपिक सीखने के लिए एक 14 सदस्यों से गठित एक सर्वेक्षण दल भेजा ।हाल ही में हमारे संवाददाता ने इस सर्वेक्षण दल के प्रधान शा हाइ मिंग से साक्षात्कार किया ।उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंगापुर से बहुत चीजें सीखी हैं ।

उन्होंने बताया ,सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीयकरण का स्तर नान चिंग शहर से काफी ऊंचा है ।युवा ऑलंपिक के आयोजन के लिए सिंगापुर की कई श्रेष्ठताएं स्पष्ट है ।सब से पहले उस की भाषा सेवा बढिया है ।सिंगापुर युवा ऑलंपिक आयोजन समिति का हरेक कर्मचारी धारावाहिक रूप से अंग्रेजी से अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक संघ के अधिकारी के साथ बात कर सकता है और अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अधिकारी की मांग के मुताबिक योजना का समायोजन कर सकता है ।इस पक्ष में हमें सिंगापुर से सीखना चाहिए ।इस के अलावा सिंगापुर युवा ऑलंपिक ने पर्यावरण संरक्षण पर बडा ध्यान दिया ।सिंगापुर युवा ऑलंपिक आयोजन समिति में एक विशेष पर्यावरण संरक्षण विभाग है ।सभी गतिविधियों के कार्यावयन के पहले इस विभाग की मंजूरी ली जानी है ।इस साथ यह विभाग गतिविधि के दौरान ऊर्जा बचाव व पर्यावरण संरक्षण से जुडे मुद्दों पर नजर रखे हैं ।

सिंगापुर युवा ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की चर्चा करते हुए शा हाइ मिंग ने बताया कि उद्घाटन समारोह शानदार रहा ,खासकर मशाल प्रज्वलित करने की रस्म ।इस का दृश्य मनमोहक रहा ।सिंगापुर युवा ऑलंपिक के दौरान आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम रचनात्मक रहे ,जिन को युवा खिलाडियों का स्वागत मिला ।शा हाइ मिंग का विचार है कि प्रथम युवा ऑलंपिक बहुत सफल रहा ।

शा हाइ मिंग ने कहा कि प्रथम युवा ऑलंपिक की तैयारी के लिए सिंगापुर ने सिर्फ ढाई साल खर्च किया ,जबकि नान चिंग के पास अब चार साल बाकी है ।इस दृष्टि से देखा जाए तो नान चिंग को एक शानदार युवा ऑलंपिक का आयोजन न करने का कोई कारण नहीं है । शा हाइ मिंग ने बताया कि सिंगापुर के सफल अनुभव सीखने के साथ नान चिंग को युवा ऑलंपिक के आयोजन में अपनी श्रेष्ठता निभानी चाहिए ।उन्होंने कहा ,सिंगापुर की अपनी विशेषता है और नान चिंग की अपनी विशेषता भी है ।नान चिंग के लिए सब से पहले हमारी सरकार की भूमिका अच्छी तरह निभायी जानी चाहिए ।दूसरा ,हमारे स्टेडियम सिंगापुर के स्टेडियमों से अच्छे हैं ।तीसरा ,हमें नान चिंग की संस्कृति पर्याप्त रूप से दिखाना चाहिए ।दूसरे युवा ऑलंपिक में कुछ चीनी विशेषता वाले तत्व और कुछ नान चिंग विशेषता वाले तत्व डाले जाने होंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040