Web  hindi.cri.cn
चाकानहूहेइ और उन की मांस दुकान की कहानी
2010-08-26 16:22:21

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, चाकानहूहेइ मंगोलिया जाति की एक 40 वर्षीय महीला हैं। तीन वर्षों पहले उन्होंने भीतरी मंगोलिया के बायानचोर शहर की वूलाथेहोची काऊंटी के चरनी में चरवाही की थी। जब कि अभी उन्होंने चरनी से 100 किलोमीटर की दूरी काऊंटी में एक मांस दुकान खोली है। आज के कार्यक्रम में हम चाकानहूहेइ और उन की मांस दुकान की कहानी सुनाएंगे। सुनिये विस्तार से।

2007 के अंत में वूलाथेहोची में चराई पर प्रतिबंध व काऊंटी का विस्तार आदि कदम उठाना शुरू किया गया। चाकानहूहेइ लगभग 400 भेड़ों को बेचकर परिवारों के साथ जीवन बिताने के लिये काऊंटी आयी। सर्वेक्षण के बाद उन्हें विशेष स्थानीय उत्पादों के व्यापार करने पर चिलचस्पी आयी। चाकानहूहेइ ने 2008 के आरंभ में 30 हजार य्वान जुटाकर एक मांस व दूध दुकान खोली। उन्होंने कहा

काऊंटी आने के बाद मैं कुछ काम करना चाहती हूं और मुझे लगता है विशेष स्थानीय दुकान खोलना एक अच्छी बात है। इसलिये मैं ने भेडों को बेचकर व्यापार चलाया।

हालांकि चाकानहूहेइ उत्साह के साथ व्यापार करना चाहती हैं, फिर भी उन्हें मालूम नहीं है कि व्यापार करना एक आसान बात नहीं है। व्यापार अनुभव के आभाव के कारण आरंभ में उन्हें धोखा मिला। उन्हें लगता है कि चारवाहों की जीवन की तुलना में बाहरी दुनिया बहुत जटिल है। उन्होंने कहा

काऊंटी आते ही अच्छी वातावरण लगता है, लेकिन ज्ञान व तकनीक तथा अनुभव के आभाव के कारण मुझे धोखा भी मिला। मेरे लिये काऊंटी में जीवन बिताना चारवाहों की जीवन से बहुत कठिन है।

उसी समय चाकानहूहेइ सुना है कि काऊंटी रोजगार ब्यूरो ने किसानों व चरवाहों को विशेष उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान की। इस तरह चाकानहूहेइ ने प्रशिक्षण स्वीकार कर आधुनिक प्रबंध अवधारणा और कौशल सीखा। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने अच्छा तरह दुकान का व्यापार किया। उन का कहना है

शुरू में बमुश्किल से व्यापार करती हूं। 2009 से स्थिति धीरे धीरे से अच्छी बनी। सबसे अच्छा बिजनेस टाइम्स में प्रतिदिन की आय चार-पांच हजार य्वान तक पहुंची है।

इस के साथ काऊंटी की सरकार ने चरवाहों को उद्यम व्यापार करने के समर्थन के लिये तकनीक, धनराशि व वसूली आदि क्षेत्रों में सुविधा प्रदान कीं। चाकानहूहेइ ने कहा

सरकार ने हमें बहुत नीतिगत सुविधा दी। हमारे लिये वसूली मुफ्त है। 2008 में मेरे लिये दी गयी उद्यमिता प्रशिक्षण मुफ्त भी है।

चाकानहूहेइ ने याद करते हुए कहा कि अतीत में चरनी में जीवन बिताते समय परिवार की सालाना आय अधिक से अधिक 40 हजार य्वान तक रही। लेकिन दुकान का व्यापार करने के बाद सालाना आय 1 लाख य्वान से अधिक है, जिस से न परिवार की जीवन गुणवत्ता काफी बढ़ा है।

अभी चाकानहूहेइ के सभी परिवारों ने दुकान के व्यापार में भाग लिया है। गत वर्ष उन्होंने व्यापार के लिये एक छोटा ट्रक खरीदा। व्यापार के विस्तार के लिये गत साल से चाकानहूहेइ ने 5 चरवाहों के परिवारों के साथ विशेष मांस सहयोगी दल की स्थापना की। उन्होंने परिचय देते हुए कहा

वे 5 चरवाहों के परिवार मुझे कच्चे माल प्रदान करते हैं, मैं बिक्री की जिम्मेदार लेती हूं। एक साल के बाद हमारे आय और बढ़ी है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा तरीका है।

इस साल काऊंटी सरकार ने उन्हें मांस कारखाने की स्थापना की मदद के लिये 15 श्रेय प्रदान किये। चाकानहूहेइ ने कहा

काऊरंटी सरकार ने मुझे बहुत समर्थन दिया है और मुझे 15 श्रेय प्रदान भी की। अब कारखाना की स्थापना कर रही हूं।

अच्छा दोस्तो आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040