प्रथम ग्रीष्य युवा ऑलंपिक खेल समारोह सिंगापुर में चल रहा है ।शनिवार की रात इस समारोह का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ ।
उद्घाटन समारोह पर अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष जैक रोगे ने बताया कि युवा ऑलंपिक खेल समारोह ऑलंपिक आंदोलन का नया अध्याय जोडेगा ।उन्होंने कहा कि इस वक्त से पूरे विश्व के युवाओं को खेल ,शिक्षा व संस्कृति से ओतप्रोत एक भव्य विश्व इवेंट में भाग लेने का मौका प्राप्त है ।
सिंगापुर के राष्ट्रपति एस आर नाटान ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और प्रथम युवा ऑलंपिक के उद्घाटन की घोषणा की ।
प्रथम ग्रीष्म युवा ऑलंपिक खेल समारोह 13 दिन चलेगा ।इस में कुल 26 खेलों की स्पर्द्धा होगी ।विश्व के 205 देशों व क्षेत्रों के 3000 से अधिक खिलाडी इस में भाग ले रहे हैं ।68 चीनी खिलाडी 19 खेलों की स्पर्द्धाओं और संबंधित सांस्कृतिक व शैक्षिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं ।
युवा ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच है ।युवा ऑलंपिक खेल समारोह का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऑलंपिक की मूल्य सिखाना है ।प्रतियोगिताओं के अलावा रंगबिरंगी गतिविधियां भी आयोजित होती है ।
चाइना ब्रोडकास्टिंग कार्परेशन ने हाल ही में क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति को 1000 मोइबाइल मल्टि मीडिया ब्रोडकास्टिंग सेट यानी सी एम एम बी प्रदान किये ।सूत्रों के अनुसार एशियाड के दौरान चाइना ब्रोडकास्टिंग कार्परेशन विशेष सी एम एम बी वेप साइट खोलेगा ,जो समय पर प्रतियोगिताओं व अन्य एशियाड से जुडी खबरें जारी करेगा ।ध्यान रहे चाइना ब्रोडकास्टिंग कार्परेशन ने देश में व्यापक मोइबाइल मल्टि मीडिया ब्रोडकास्टिंग नेटवर्क स्थापित किया है और देश के लगभग सभी जिलाओं में फैलता है ।यह विश्व में सब से बडा मोइबाइल मल्टि मीडिया ब्रोडकास्टिंग नेटवर्क है ।
क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति ने 18 अगस्त को चीन के थाइवान प्रांत की राजधानी थेइ पेइ में सामंजश्यपूर्ण एशियाड व शानदार क्वांग चो नामक एशियाड परिचय बैठक आयोजित की ।क्वांग चो के महापौर वान छिंग ल्यांग ने थाइवानी दोस्तों को क्वांग चो आने का निमंत्रण किया ।उन्होंने कहा कि क्वांग चो थाइवानी खिलाडियों को सब से अच्छी सेवा प्रदान करेगा और आशा करता है कि थानवानी खिलाडी क्वांग चो में मुख्य भूमि की जनता का उत्साह महसूस करेंगे और बडी उपलब्धियां प्रांप्त करेंगे ।थेइ पेइ के महापौर हाओ लुंग पिन ने भाषण देते हुए कहा कि थेइ पेइ वर्ष 2019 एशियाड की मेजबानी का आवेदन करेगा और क्वांग चो एशियाड के अच्छे अनुभव सीखना चाहता है ।
2010विश्व महिला वालिबाल इनामी प्रतियोगिता के मकाओ पडाव की स्पर्द्धा सोमवार को समाप्त हुई ।फाइनल मैंच में ब्राजीली महिला वालिबाल टीम ने 3--0 से चीनी महिला वालिबाल टीम को हराकर खिताब जीता ,जबकि चीनी टीम को दूसरे स्थान पर रहना पडा । तोमिनिक और होलैंड तीसरे व चौथे स्थान पर रहे ।
अंतराष्ट्रीय फुटबाल संघ के एक आकलन दल अब रूस का दौरा कर रहा है ।वह वर्ष 2018 व 2022 विश्व कप की मेजबानी का आवेदन कर रहे रूस की स्थिति का जायजा करेगा ।अब रूस ,ब्रिटेन व अमरीका समेत 9 देशों ने वर्ष 2018 व वर्ष 2020 विश्व कप की मेजबानी का आवेदन करने की इच्छा जतायी है ।अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ वर्ष 2018 व वर्ष 2022 विश्व कप के मेजबान पर मतदान करेगा ।