Web  hindi.cri.cn
क्वांग चो एशियाड के बारे में ताजा खबरें
2010-08-13 10:15:25
चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के महानिदेशक ल्यू पंग ने हाल ही में बताया कि 1500 खिलाडियों व अधिकारियों से गठित चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल वर्ष 2010 क्वांग चो एशियाड में भाग लेंगे ।चीनी खिलाडी 41 खेलों की स्पर्द्धाओं में भाग लेंगे ।उन्होंने कहा कि चीनी खिलाडी अब एशियाड की तैयारी में लगे हैं ।2010 एशियाड 12 से 27 नवंबर तक दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में आयोजित होगा ।

एशियाड ऑलंपिक परिषद की समंव्य समिति की नौवीं बैठक इस हफ्ते में क्वांग चो में आयोजित हुई ।एशियाई ऑलंपिक परिषद की समंव्य समिति के अध्यक्ष ,एशियाई ऑलंपिक परिषद के महानिदेशक और क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस में भाग लिया ।बैठक पर क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के उप महासचिव कू शी यांग ने एशियाड की तैयारियों का परिचय किया ।उन्होंने कहा कि अब तक 70 एशियाड स्टेडियमों में से 67 तैयार हो चुके हैं और बाकी तीन स्टेडियम इस अगस्त के अंत में तैयार होंगे । 48 स्टेडियम प्रंबधन टीमों का काम अब शुरू हुआ है ।इस सभा पर क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के संबंधित विभागों ने प्रतियोगिताओं के आयोजन ,दूर संचार तकनीक ,टी वी प्रसारण व मीडिया सेवा ,चिकित्सा व स्वास्थ्य ,उत्तेजक दवा के विरोध जैसे मुद्दों पर जानकारी दी ।एशियाई ऑलंपिक परिषद की समंव्य समिति ने क्वांग चो एशियाड की तैयारियों में प्राप्त उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।क्वांग चो एशियाड के उद्घाटन से पहले यह समंव्य समिति की अंतिम बैठक है ।8 अगस्त को एशियाई ऑलंपिक परिषद ने क्वांग चो में अपनी चिकित्सा समिति और ड्रग्स विरोधी समिति की बैठक भी बुलायी ।

क्वांग चो एशियाड की अगवानी के लिए मंगलवार को क्वांग चो में च्यू च्यांग नदी तैर कर पार उतरने की गतिवधि आयोजित हुई ।दो जहार लोगों ने इस में भाग लिया ।ध्यान रहे चू च्यांग नदी क्वांग चो शहर से पास होती है ।कई साल से पहले चू च्यांग नदी गंभीर रूप से प्रदूषित हुई और नदी से बदबू आती थी ।एशियाड के आयोजन के लिए इधर कुछ साल क्वांग चो म्युनिसिपल सरकार ने चू च्यांग नदी के प्रदूषण दूरकरने में बडी पूंजी लगायी और बहुत ही काम किये ।अब चू च्यांग नदी की जल गुणवत्ता में बडा सुधार आया है और च्यू च्यांग नदी फिर साफ साफ दिखायी देती है ।सूत्रों के अनुसार पिछले एक साल क्वांग चो ने जल पर्यावरण के सुधार को प्राथमिकता दी ।क्वांग चो ने कुल 38 नये वेस्ट वार्टर निस्तारण प्लांट स्थापित किये ।शहर में 85 प्रतिशत जीवन वेस्ट वार्टर का निपटारा किया गया ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040