गुओ पेइ का नाम चीन में पोशाक बनाने वालों में काफी परिचित है। सी सी टी वी के वसंत महोत्सव पर्व पर उनकी शानदार प्रतिभा का वार्षिक प्रदर्शन सालों से चलता आया है। 2008 बीजिंग ओलंपिक के सुंदर समारोह में भी उनके द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों का प्रयोग किया था। चलिए उनके बारे में और जानने की कोशिश करते हैं।
2008 बीजिंग ओलंपिक के समापन समारोह के उपलक्ष्य पर विख्यात चीनी गायिका सोंग ज़ुइंग और दुनिया के सुप्रसिद्ध उच्च स्वर गायक प्लेसिडो डोमिंगो ने मिलकर एक युगल गीत "प्रेम की लौ" का प्रदर्शन किया। स्टेडियम के एक उच्च एलेवेटर मंच के बीच में खड़े होकर केवल उनकी आवाज ने ही दर्शकों को प्रभावित नहीं किया, ज़ुइंग के चमकते हुए लंबे जामे ने भी सबको हैरत में डाल दिया था, जो इस समारोह के ग्लैमर में चार चाँद लगा रहा था।
हीरे जड़ा परिधान गुओ पेइ का एक उत्पाद था, जो की चीन की सबसे प्रमुख पोशाक डिजाइनरों में से एक हैं।
"मैंने इस ड्रेस को डिजाइन करने में बहुत समय खर्च नहीं किया, लेकिन इसे बनाने में बहुत समय लगा। मैंने इस पोशाक पर 200,000 से अधिक स्वरोवसकी क्रिस्टल का प्रयोग किया,जिसे हम ने अपने हाथों से लगाए हैं। हमारे पास केवल 2 सप्ताह का समय था, इसलिए मैंने दर्जन भर लोगों को काम पर रखा, जो शिफ्टों में लगातार दिन-रात काम करके समय पर पोशाक बना सकें।"
कम ही डिजाइनर इतने बहादुर होते हैं जो अपनी एक ही पोशाक पर 200.000 क्रिस्टल का उपयोग करते हैं। गुओ पेइ बता रही हैं कि इस फैसले के पीछे क्या कारण था।
"मुझे लगता है कि मैंने हांगकांग में लगभग सभी स्वरोवसकी हीरे खरीद लिए थे! पोशाक को सजाने के लिए भला हीरों का चयन क्यों किया गया? ओलंपिक हमारे देश के लिए एक अद्वितीय अवसर था, गायिका सोंग ज़ुइंग और मेरे लिए भी। इस दुनिया को अपने काम दिखाने का ऐसा सुनहरा अवसर फिर कहाँ मिलेगा। मुझे लगा कि इस अवसर के ग्लैमर के लिए इससे बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता । मैं चाहती थी कि यह पोशाक एक कीमती पत्थर की किरण की तरह चमके, इसलिए मैंने हीरे का इस्तेमाल करने का फैसला किया।"
चीन में केवल सोंग ज़ुइंग ही बड़ी स्टार नहीं हैं जिसने गुओ पेइ कि कृति को ओड़ा है। अभिनेत्री झांग जिइ को भी यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सी सी टी वी के वार्षिक वसंत महोत्सव के गाला मेजबानों के कपड़े बनाने के बाद गुओ पेइ का नाम अब चीन के प्रसिद्ध घरेलू उत्पादों में लिया जाता है।
डोंग छिंग, जिन्होंने 2005 के बाद से पर्व की मेजबानी की है, वे चीन में सबसे प्रसिद्ध टी वी स्टेशन—सी.सी.टी.वी पर कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता हैं।
"जब शो की शुरुआत के लिए पर्दे खुलते हैं और हम, मेजबान बाहर कदम रखते हैं, इससे पहले कि हम कुछ कहें, पहला दृश्य जो अरबों दर्शक देखते हैं, वे हैं हमारे कपड़े, हमारा मेकअप और हमारे चेहरे पर मुस्कान। अब आप सोच सकते हैं कि कितने महत्वपूर्ण हैं कपड़े।"
इस भव्य शो का आकर्षण ऐसा है कि हर साल, चीन में तथा विदेशों में बसे अरबों चीनी दर्शकों का ध्यान पूरे मंच पर केंद्रित होता है। गुओ पेइ भी चीनी नव वर्ष पर्व को अपनी कृतियों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका मानती हैं।
"सभी गायक-गायिकाएं और अभिनेता-अभिनेत्रियां इस पर्व में भाग लेना चाहते हैं, क्योंकि इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या विशाल है और यह समय बहुत से गायकों व गायिकाओं और अभिनेताओं व अभिनेत्रियों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। इतने सारे लोग जब इस पर्व पर करीब से ध्यान देते हैं, तो जाहिर है कि वे इन कलाकारों की पोशाकें भी देखेंगे, इसलिए मैं सोचती हूँ कि यह मेरे लिए भी एक सुनहरा मौका है।"
गुओ पेइ ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया। पिछले साल के पर्व में, उन्होंने चीन की सबसे प्रसिद्ध लोक गीत गायिका सोंग ज़ुइंग के लिए एक शानदार पोशाक डिजाइन की। सोंग के गीत का विषय था वसंत और पोशाक को इस प्रकार डिजाइन किया गया था कि गीत के मध्य में उनका सफेद जामा रंग-बिरंगा हो गया।देखने में ऐसा लग रहा था मानो कली से फूल निकल रहे हैं।
"मैं आशा करती हूँ कि उनके प्रदर्शन में मैं अपनी पोशाक की डिजाइन के माध्यम से अधिक अंक जोड़ पाऊंगी। जब मैं ने पहली बार शो के निर्देशकों को अभ्यास के समय पोशाक दिखाई, तो उन्होंने उसे एक क्षण देखा और पाया कि यह रंग बदलती है तो सहसा उनके मुँह से निकला ' वाह!' 'किसी ने पोशाक के खिलने की उम्मीद नहीं की थी।' मुझे पता था कि मेरा प्रयास सफल रहा - हालांकि वे सिर्फ निर्देशक थे, वे मेरे पहले दर्शक भी थे।"
गुओ पेइ ने अपना डिजाइनर कैरियर 19 वर्ष की आयु में शुरू कर दिया था। 1986 में, कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात वे चीन में पहली पेशेवर डिजाइनर बन गई थी। उन दिनों अधिकतर चीनी लोगों को नहीं पता था कि डिजाइन का क्या मतलब है। लोग इस बात की ज्यादा परवाह नहीं करते थे कि कपड़े अच्छी तरह से डिजाइन किए गए थे या नहीं। यहां तक कि टी.वी होस्ट और कलाकार भी हर रोज के साधारण कपड़े ही पहनते थे। लेकिन समाज के विकास और सरकार की खुली नीति के कारण लोग अच्छी तरह से डिजाइन किए गए कपड़ों को लेकर अधिक जागरूक हो गए हैं।
लोगों की डिजाइन में बढ़ती रुचि और बढ़ती संख्या ने गुओ पेइ जैसे कई अन्य अनुभवी चीनी डिजाइनरों को देश और विदेशों दोनों में मान्यता जीतने में मदद की है।
गुओ पेइ के डिजाइन पैटर्न में हमेशा पारंपरिक चीनी कढ़ाई समेत चीनी विशेषताएं शामिल होते हैं, लेकिन आधुनिक प्रभावों का अभाव कतई नहीं है। वे कपड़े काटने और बनाने में पूर्वी स्टाइल और पश्चिमी शैली का साथ-साथ बखूबी से प्रयोग करती हैं। यही कारण था कि उन्हें बीजिंग ओलंपिक के औपचारिक कपड़े डिजाइन करने के लिए चुना गया था।
अब वे एक कपड़े डिजाइन करने वाली "मेई गुई फंग " या "गुलाब कार्यशाला" नामक कंपनी चलाती हैं। दस साल से वे चीन में उच्च गुणवत्ता वाले दर्जी-निर्मित वस्त्रों को बढ़ावा दे रही हैं और उनके ग्राहकों में देश के कई बड़े नामचीन लोग शामिल हैं। गुओ पेइ कहती हैं कि वे यह काम जारी रखेंगी और आजीवन अपने सपने को पूरा करने में लगा देंगी, जिसे आने वाली पीढ़ियाँ तक उनके डिजाइन किए कपड़ों को याद रखेंगी।
हेमा कृपलानी