6 साल की मशक्कत के बाद अब क्वांग चो में बडा बदलाव आया है ।835 पर्यावरण परियोजनाएं पूरी की गयी हैं ,जिस से क्वांग चो का नया चेहरा दिखाई देता है ।शहर की प्रदूषित नदियों व नलियों के सुधार में क्वांग चो ने बडी पूंजी लगायी और बडी सफलता पायी ।अब कोई सौ नदिययों का पानी फिर साफ साफ नजर आता है ।क्वांग चो में प्रति व्यक्ति की सार्वजिक हरी भूमि का क्षेत्रफल 15 वर्गमीटर हो गया है ।क्वांग चो की हवा गुणवत्ता में बडा सुधार भी आया ।अनुमान है कि चालू साल क्वांग चो में 96 प्रतिशत दिन की हवा गुणवत्ता अच्छे दर्जे की होगी ।एशियाड के उद्घाटन से पहले 8 लाइनों वाले मैट्रो जाल का निर्माण पूरा होगा ,जिस की कुल लंबाई 235.7 किलोमीटर होगी और 80 प्रतिशत एशियाड स्टेडियमों से जुडेगा ।
स्टेडियमों का निर्माण और प्रतियोगिताओं के गठन की तैयारी आम तौर पर पूरी हो चुकी हैं ।एशियाड के आयोजन के लिए क्वांग चो ने शहर के दक्षिण में एशियाड टाउन का निर्माण किया ,जिस में खिलाडी गांव ,तकनीकी अधिकारी गांव ,मीडिया गांव ,मुख्य मीडिया केंद्र ,स्टेडियम ,एशियाड पार्क व सेवा क्षेत्र शामिल हैं ।एशियाड टाउन के निर्माण से शहर के केंद्रीय इलाके को कम यातायात दबाव महसूस होगा और एशियाड के प्रबंधन व सेवा को ज्यादा सुविधा होगी ।इस के अलावा एशियाड के बाद इस का प्रयोग आसान होगा ।
क्वांग चो एशियाड को कुल 53 स्पर्द्धा स्टेडियमों और 17 स्वतंत्र अभ्यास स्टेडियमों की जरूरत होगी ।अब नवनिर्मित 12 स्टेडियमों के मुख्य भागों का निर्माण पूरा हुआ है और विस्तृत स्टेडियमों का निर्माण आम तौर पर पूरा हुआ है ।विशाल एशियाड टाउन में अब सजावट काम चल रहा है ।सभी एशियाड स्टेडियम समय पर तैयार होंगे ।
क्वांग चो एशियाड की सभी प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम अब भी बनाया गया है ।
20 मई को क्वांग चो एशियाड के प्रथम खेप की दो लाख टिकटें पूरे विश्व में बिकने लगीं ।बिक्री की स्थिति अच्छी रही ।27 जुलाई को क्वांग चो एशियाड के उद्घाटन व समापन समारोहों की टिकटें बेची जाने लगी ।
क्वांग चो एशियाड के स्वयंसेवा कार्य में बडी प्रगति भी प्राप्त हुई है ।स्वयंसेवा का आवेदन करने वाले लोगों की संख्या 9 लाख तक जा पहुंची है ,जिन में चीनी अकादमी संस्था के सदस्य ,ऑलंपिक चैंपियन व अन्य जाने माने व्यक्ति शामिल हैं ।
फिल हाल क्वांग चो ने दूसरी विश्व मीडिया महासभा आयोजित की ।क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति ने एशियाड की मीडिया सेवा ,यातायात ,आवास ,फूड व दूर संचार जैसे क्षेत्रों की स्थिति का विस्तृत परिचय किया ।
क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के उप महासचिव व क्वांग चो के उपमहापौर शू री शंग ने बताया कि क्वांग चो एक शानदार व सामंजश्यपूर्ण एशियाड के आयोजन के लिए 100 प्रतिशत की कोशिश करेगा ।
दोस्तो ,2010 क्वांग चो एशियाड 12 से 27 नवंबर तकत दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में धूमधाम से आयोजित होगा ।आशा है कि आप नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्र मंडल खेल समारोह की तरह क्वांग चो एशियाड पर अपनी नजर रखेंगे और एशिया के सब से बडे चतुर्मुखी खेल समारोह का लुत्फ उठाएंगे ।