Saturday   Jul 19th   2025  
Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले के कोकाकोला भवन से उद्यमों के पर्यावरण संरक्षण के अभिनव अवधारणा दिख जा सकता है
2010-08-12 15:34:51

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हू आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, 2010 में शांगहाई में आयोजित विश्व मेला एक वैश्विक भव्य समारोह है। बहुत देशों द्वारा अपने देशों की रीति रिवाज प्रदर्शित करने के अलावा बहुत अधुनिक विदेशी उद्यमों को लोगो को अपने उद्यमों की अवधारणा दिखने का मौका भी मिला है। कोकाकोला उद्यम ने दुनिया ड्रिंक उद्योग के दिग्गज के रूप में शांगहाई विश्व मेले के लाभ से भी उठाया है और लोगों को अपने उद्यम की अवधारण का प्रदर्शन भी किया। आज के कार्यक्रम में हम आप के साथ कोकाकोला भवन की यात्रा करेंगे और अधुनिक उद्यम की सृजन व पर्यावरण संरक्षण अवधारणा की जानकारी लेंगे।

विश्व मेले के कोकाकोला भवन के बाहर 15 मिटर ऊंचाई वाले कोक की बोतल खड़ा है। कोकाकोला की चीनी शाखा के सार्वजनिक मामलात मैनेजर थ्यान वेन होंग ने कहा कि उपभोक्ताओं की अवश्यकता पूरी होने के लिये कोकाकोला उद्यम ने विभिन्न किस्मों की ड्रिंक प्रस्तुत किये हैं। उन का कहना है

हमें उपभोक्ताओं की विभिन्न अवश्यकता पूरी होनी चाहिये। अब उपभोक्ताओं के जीवन की गुणवत्ता उच्च स्तर पर है और उन की जीवन शैली अलग अलग भी है, इसलिये हम ने विभिन्न किस्मों की ड्रिंक प्रस्तुत किये है ताकि उपभोक्ताओं की आवश्यकता पूरी हो सके।

विश्व मेले के दौरान कोकाकोला भवन की यात्रा करने वाले हर व्यक्ति एक ठंडा ड्रिंक प्राप्त कर सकता है। इस के प्रति कोकाकोला भवन की प्रधान सुश्री ली यी छ्वान ने परिचय देते हुए कहा कि इस किस्म की ड्रिंक का विशेष उपचार किया गया है। हमारे अनुंसधान विकास विभाग ऐसा करने का उद्देश्य प्रदर्शकों को ठंडा अनुभव अहसास करना है। उन का कहना है

जब आप ड्रिंक करते हैं तो बहुत ठंडा अनुभव अहसास कर सकते हैं, विशेषकर गर्म मौसम में आप को आरामदायक महसूस हो सकते हैं। साथ ही इस किस्म की ड्रिंक की बोतल की सामग्री पौधा से निकाला गया है, इसलिये वह बहुत पर्यावरण संरक्षण वाली बोतल है।

थ्यान वेन होंग ने हमें बताया कि इस बोतल को सिर्फ विश्व मेले में प्रदान किया जाता है और चीनी बाजार में प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है। लेकिन इस बोतल का जापान, आस्ट्रलिया व डेमार्क आदि देशों में प्रचार-प्रसार शुरू हुआ है। उन्होंने कहा

इस बोतल ने पेट्रोलियम उत्पादों का स्थान लिया है, इसलिये यह बोतल Recyclable है, इस तरह पर्यावरण को नुक्सान नहीं पहुंचेगा।

थ्यान वेन होंग ने यह भी कहा कि नई पैकेजिंग वाली बोतल विश्व मेले में देखा जा सकेगा, जो पूराना बोतल का भार से 35 प्रतिशत कम है। उन्होंने परिचय देते हुए कहा

ऐसे बोतल के प्रयोग से 35 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन कम हो सकता है और पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा से मेल खाता है।

उत्पादों की पैकेजिंग के अलावा कोकाकोला उद्यम उत्पादन के दौरान के पर्यावरण संरक्षण का कठोर अनुरोध करता है और जनता के लिए खुला भी है। थ्यान वेन होंग ने कहा कि कोकाकोला उद्यम के चीन में सभी 39 बोतल पैकेजिंग कारखाने उपभोक्ताओं के लिये खुला है और हर कारखाना अपशिष्ट जल के निपटारे में बहुत उच्च तकनीकी उपकरणों का प्रयोग करता है ताकि जल संसाधन की रक्षा की जा सके। उन का कहना है

हर कारखाना के अपशिष्ट जल के निपटारे के लिये संपूर्ण व्यवस्था मौजूद है ताकि जल संसाधन की रक्षा के लिये दबाव नहीं डाला जा सके। अगर प्रदूषण पैदा हो तो उत्पादन बंद होगा।

परिचय के अनुसार गत साल कोकाकोला उद्यम ने चीन के शांगहाई में सृजन व तकनीक केंद्र की स्थापना के लिये 9 करोड़ अमरिकी डालर जुटाये। इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य चीन व एशिया क्षेत्र के स्वाद से मेल खाने वाले उत्पादों का अनुसंधान है। थ्यान के अनुसार कोकाकोला की अवधारणा की कूंजी सृजन है। उन का कहना है

कोकाकोला उद्यम की अवधारणा में सात क्षेत्र शामिल हैं, उदाहरण के लिये ड्रिंक का लाभ, पर्यावरण संरक्षण, परोपकारी, स्वास्थ्य आदि।

थ्यान वेन होंग ने कहा कि उत्पादन व काम के बारे में पर्यावरण संरक्षण व सृजन के अतिरिक्त कोकाकोला उद्यम सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करने को ध्यान देता है, उदाहरण के लिये यांग्त्ज़ी नदी के संरक्षण व प्रबंधन और आशा परियोजना में भागीदारी आदि। उन्होंने कहा

हमारे लिये सब काम अनवरत है, जिन में हमारे उत्पाद, हमारे उपभोक्ता आदि शामिल हैं। कोकाकोला चीनी आशा परियोजना में भाग कोकाकोला उद्यम ने इसलिये ऐसी अवधारणा चुना है क्योंकि हमें मालूम है कि जब उपभोक्ताओं को पता चला है कि यह उद्यम एक जिम्मेदाराना उद्यम है तो वे इस उद्यम द्वारा उत्पादक उत्पादों पर विश्वासनीय है और खरीदते हैं।

अच्छा दोस्तो, आज के कार्यक्रम हम यहीं तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040