Web  hindi.cri.cn
चीन में गोल्फ का विकास गति पकड रहा है
2010-07-23 15:20:23

आजकल गोल्फ चीन में लोकप्रिय हो रहा है ।चीनी खेल विभाग इस खेल के विकास को बडा ध्यान दे रहा है ।इस का एक मुख्य कारण गोल्फ वर्ष 2016 ऑलंपिक में शामिल हुआ है ।हाल ही में हमारे संवाददाता ने चीनी गोल्फ संघ के उपमहासचिव फांग चंग के साथ देश में गोल्फ की स्थिति पर एक विशेष बातचीत की ।

सितंबर 2009 में अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति ने अपने पूर्णाधिवेशन पर 2016 रिओ द जानेरो ऑलंपिक में शामिल होने वाले खेलों का प्रस्ताव पारित किया ,जिस में 2012 लंडन ऑलंपिक के 26 परंपरागत खेल और गोल्फ व रुगबाइ शामिल हैं ।ऑलंपिक में गोल्फ के प्रवेश पर चीन क्या कदम उठाएगा ।इस के प्रति फांग चंग ने बताया ,हम ने अक्टूबर 2008 में राष्ट्रीय गोल्फ टीम की स्थापना की ,जिस का मुख्य लक्ष्य चालू साल आने वाले एशियाड के लिए तैयार करना है ।यह एक स्थाई टीम है ।दो साल के व्यवस्थित अभ्यास से राष्ट्रीय टीम ने तकनीक ,प्रतियोगिताओं के अनुभव व रिजर्ल्ट में बडी प्रगति प्राप्त की है ।ऑलंपिक में गोल्फ का शामिल होने के बाद राष्ट्रीय टीम अवश्य बनी रहेगी ।क्योंकि ऑलंपिक की गोल्फ प्रतियोगिता में पेशेवर खिलाडी भाग ले सकते हैं ,भावी राष्ट्रीय टीम में कुछ परिवर्तन आएगा ,जो चीन के उच्च स्तर वाले पेशेवर खिलाडियों का आकर्षण करेगी ।

इधर कुछ साल चीन के शौकिया गोल्फ खिलाडियों का स्तर तेजी से उन्नत हुआ ,जो एशिया में अग्रसर पंक्ति में दाखिल हुए हैं ।गोल्फ का ऑलंपिक खेल बनेने के बाद कुछ पेशेवर खिलाडियों का राष्ट्रीय टीम में शामिल होना अनिवार्य होगा ।

वर्ष 1984 में चीन की मुख्य भूमि में पहला गोल्फ कार्स निर्मित हुआ ।इस के बाद चीनी गोल्फ का तेज विकास हुआ । वर्ष 1993 में चीनी गोल्फ संघ ने चीनी गोल्फ की पेशेवर व्यवस्था के कार्यावयन की ठोस योजना जारी की ,जो चीनी पेशेवर गोल्फ के विकास की शुरुआत मानी जाती है ।वर्ष 1994 में देश में चांग ल्येन वेइ व छंग चुन जैसे पेशेवर खिलाडी उभरे ।उसी वर्ष चांग ल्येन वेइ ने हिरोशिमा एशियाड में पुरुष एकल वर्ग का रजत पदक प्राप्त किया ,जो एशियाड के इतिहास में चीन का पहला गोल्फ पदक है ।व्रष 2003 में चांग ल्येन वेइ ने यूरोपीय टुअर प्रतियोगिता में चैंपियनशिप प्राप्त की ।वर्ष 2007 में चीनी खिलाडी ल्यांग वन छुंग ने एशियाई टुअर प्रतियोगिताओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की उपाधि प्राप्त की ।

अब चीन में युवा गोल्फ लीग और पेशेवर गोल्फ प्रतियोगिताएं दिन ब दिन समृद्ध हो रही हैं ।युवा गोल्फ प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों की संख्या एक जहार के आसपास है । चीनी गोल्फ टुअर प्रतियोगिता वर्ष 2005 में स्थापित हई ।शुरू में सिर्फ चार पडावों की प्रतियोगिताएं होती थीं ।पांच साल के बाद अब हर साल कम से कम 10 पडावों की प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं ।हर पडाव की प्रतियोगिता का कुल इनाम कम से कम 1 लाख अमरीकी डालर से ज्यादा है ।

कुछ लोगों की नजर में गोल्फ अमीर लोगों का खेल है ,पर चीन में अधिकांश श्रेष्ठ गोल्फ खिलाडी वेतनभोगी परिवारों के हैं ।चीनी गोल्फ संघ के उपमहासिचव फांग चंग ने बताया ,चीन के अधिकांश अच्छे खिलाडी आम परिवारों से निकले हैं ।वर्तमान राष्ट्रीय टीम में 90 प्रतिशत खिलाडी वेतनजीवी परिवारों के हैं ।

फांग चंग का कहना है कि चीनी खेल विभाग प्रतिभाशाली व श्रेष्ठ खिलाडियों को आर्थिक सहायता देता है ।

अब चीन में कुल 500 से ज्यादा गोल्फ कार्स है ,जो निहित मांग से अप्रयाप्त है ।इस के प्रति चीनी गोल्फ जगत ने आशा प्रकट की कि चीन के विभिन्न स्तरों की सरकारें सार्वजनिक गोल्फ कार्स के निर्माण में पूंजी लगाएंगी ताकि वेतनभोगी वर्ग के अधिकाधिक लोग गोल्फ खेल सकें ।फांग चंग के विचार में सार्वजनिक गोल्फ कार्स का विकास इस खेल की लोकप्रियता बढाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।उन्होंने कहा ,सार्वजनिक गोल्फ कार्स में खेलने का खर्च कम होगा ।उदाहरण के लिए एक मानक गोल्फ कार्स पर खेलने के लिए एक बार लगभग सात व आठ सौ य्वान का खर्च होता है ,पर सार्वजनिक गोल्फ कार्स पर एक बार सिर्फ एक सौ व दौ सौ य्वान का खर्च है ।

वर्ष 2016 ऑलंपिक पर चीनी राष्ट्रीय टीम के लक्ष्य की चर्चा करते हुए फांग चंग ने बताया ,हमारा लक्ष्य है कि चीनी खिलाडी ऑलंपिक की स्पर्द्धा में भाग लें ।हर खेल के लिए खिलाडियों का पलने के लिए कम से कम 5 से 8 साल की आवश्यकता है ।इस के अलावा ऑलंपिक में भाग लेने के लिए खिलाडियों को ऑलंपिक से पहले आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पर्याप्त अंक प्राप्त करना है ।हमारे लिए समय बहुत कम बाकी है ।अगर चीनी खिलाडी ऑलंपिक के कोर्स पर नजर आएंगे ,तो यह बडी उपलब्धि होगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040