यूरोपीय संघ नई तकनीकों के विकास और रोजगार मुहैया कराने के लिए वर्ष 2011 में वैज्ञानिक अध्ययन और नए तकनीकी क्षेत्र में 6 अरब 40 करोड़ यूरो के पूंजी निवेश करेगा।
यूरोपीय आयोग ने 19 जुलाई को ब्रसेल्स में ऐलान किया कि वैज्ञानिक अध्ययन व नए तकनीकी क्षेत्र में उसका यह सबसे बड़ी पूंजी निवेश योजना है।
यूरोपीय आयोग ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि 6 अरब 40 करोड़ यूरो वैज्ञानिक अध्ययन, सामाजिक परियोजना, व्यापार, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में लगाया जाएगा।
आगामी 14 महीनों में यूरोपीय संघ इस योजना के अनुसार संबंधित प्रोग्राम की समीक्षा करेगा। यूरोपीय आयोग के मुताबिक इस योजना के जरिए अर्थव्यवस्था के विकास को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ यूरोप में रोजगार के 1 लाख 65 हजार अवसर पैदा होंगे।
(पवन)