Web  hindi.cri.cn
दक्षिण अफ्रीका विश्व कप अफ्रीका का गौरव और पूरे विश्व की खुशी
2010-07-15 15:32:45

एक महीने की तीव्र स्पर्द्धा के बाद दक्षिण अफ्रीका विश्व कप फुटबाल समाप्त हुआ ।मैचों की स्थिति और आयोजन कार्य दोनों दृष्टि से देखा जाए ,तो दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ विश्व कप शानदार रहा ।यह पहली बार है कि विश्व कप अफ्रीका में आयोजित हुआ ।इस के सफल आयोजन ने अफ्रीकी महाद्वीप को गौरव और पूरे विश्व को खुशियां लायी हैं ।

एक महीने से पहले बहुत लोगों को दक्षिण अफ्रीका में खराब सुरक्षा स्थिति ,पिछडा यातायात संस्थापन और होटलों की कमी पर चिंता थी ।उस के विचार में चालू साल का विश्व कप सुचारू रूप से नहीं चलेगा ।लेकिन विश्व कप का उद्घाटन होने के बाद लोगों की चिंता दूर हो गयी और कोई बडी समस्या नहीं निकली ।इस के उपरीट दक्षिण अफ्रीका विश्व कप एक असाधारण विश्व कप है ।दक्षिण अफ्रीका विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष कसा ने बताया ,कई पहलुओं से देखा जाए ,तो यह अब तक सब से सफल विश्व कप है ।सब से महत्वपूर्ण बात है कि हम ने नकारात्मक मीडिया वातावरण में निकलकर यह सफलता प्राप्त की ।विश्व कप का आयोजन हमारे लिए उत्तेजक अनुभव है ।सभी मैच योजनानुसार चले ।कोई विशेष घटना व चिंता की बात नहीं हुई ।कहा जा सकता है कि यह विश्व कप बहुत सफलता से चला ।

विश्व कप के दौरान दक्षिण अफ्रीकी जनता ने अपना उत्साह दिखाया ।चाहे स्वयंसेवक या स्थानीय लोग ,वे मेहमान मदद देने को तैयार थे ।विश्व कप की सुरक्षा कडी रही ।गठन कार्य सुव्यवस्थित रहे ।दर्शकों व मीडिया लोगों को सभी जरूरी सेवा उपलब्ध थी ।स्टेडियमों के साफ्ट व हार्ड वेयर संपूर्ण हैं ।अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष जोसेफ ब्लाटर ने कहा कि किसी यूरोपीय देश में इतनी ज्यादा सुंदर स्टेडियम नहीं मिलेंगे ।विश्व कप की चर्चा करते हुए अफ्रीकी फुटबाल संघ के अध्यक्ष इस्सा हायाटो ने कहा ,हम इतिहास के प्रत्यक्षदर्शी हैं ।विश्व कप के उद्घाटन से पहले पत्रकारों समेत लगभग सभी लोगों को विश्वास नहीं था कि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप सुचारू रूप से चलेगा ।अवश्व सभी चीज संपूर्ण नहीं हो सकती ,पर हम इस पर संतुष्ट हैं कि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप सफल रहा ।मुझे लगता है कि इस विश्व कप के आयोजन से दक्षिण अफ्रीका और अफ्रीका ने अपना ऐतिहासिक कर्तव्य पूरा किया है ।मुझे विश्वास है कि अनेक लोग इस विश्व कप से अपना पक्षपात छोडेंगे ।अफ्रीकी महाद्वीप को अन्य महाद्वीपों की तरह विश्व कप के आयोजन की क्षमता है ।हमें इस पर बडा गर्व है ।

श्रेष्ठ आयोजन कार्य के अलावा इस विश्व कप की प्रतियोगिताएं रोमांचक और शानदार रहीं ।स्थल पर मौजूद दर्शकों और टी वी के प्रसारण को देखने वाले दर्शकों की संख्या नया ऐतिसाहिक रिकार्ड है ।

इस विश्व कप पर टिप्पणी करते हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष ब्लाटर ने कहा कि निष्पक्ष प्रतियोगिता और उत्तेजक दवाइयों से इंकार करना इस विश्व कप की बडी विशेषता है ।उन्होंने कहा ,इस विश्व कप की प्रतियोगिताएं निष्पक्ष हैं ।आंकडों के अनुसार इस विश्व कप में घायल हुए खिलाडियों की संख्या बहुत कम है और लाल व पीले कार्ड भी कम है ।कम खिलाडियों का घायल होना बहुत अहम है ।इस से जाहिर है कि खिलाडी मैच में अपनी प्रतिद्वंदियों का सम्मान करते हैं ।मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हम ने मैचों के बाद 500 बार उतेजक दवा की जांच की और जांच के सभी परिणाम नेगटिव रहे ।

दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में लभग 5 अरब 50 करोड अमरीकी डालर की पूंजी लगायी ,जिस का मुख्य भाग स्टेट्यमों के निर्माण ,हाइवे के विस्तार और नये हवाई अड्डे के निर्माण में इस्तेमाल किया गया ।इस के साथ विश्व कप ने दक्षिण अफ्रीका को 10 अरब लैंटर पर्यटन आय लायी और 1 लाख 15 हजार नौकरी पैदा की ।बुनियादी संस्थापनों के सुधार ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विदेशी पूंजी आकर्षित करने के लिए मजबूद नींव डाली है ।दक्षिण अफ्रीका विश्व कप की स्थानीय समिति के सी ई ओ डेनी जोर्डन ने कहा कि विश्व कप से आने वाले कुल लाभ का आंकडा अब अपलब्ध नहीं है ,पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में दक्षिण अफ्रीका की छवि उन्नत हो गयी और सुरक्षा स्थिति में सुधार भी आया ।यह अधिक महत्वपूर्ण है ।जोर्डन ने बताया ,अमूल्य संपत्ति तो एक पीढी वाली दक्षिण अफ्रीकियों का राष्ट्रीय गर्व है ।इस से देश अधिक एकतापूर्ण बन गया और लोग एक सपना का साझा करते हैं ।लोग इस विश्व कप में प्राप्त शक्ति से देशा का निर्माण करेंगे ।

जोर्डन ने कहा कि विश्व कप के आयोजन से दक्षिण अफ्रीका की एकता को मजबूती मिली है ।उन्होंने कहा ,हमारी जनता को बडा गर्व लगता है ।अब वे सिर उठाकर चलते हैं ।उन को देश की उपलब्धियों पर गौरव है ।

विश्लेषकों के विचार में विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक विकास व राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का सुअवसर है ।क्योंकि विश्व कप पहली बार अफ्रीकी महाद्वीप में आयोजित है ,वह दक्षिण अफ्रीकी देशों व जनता के गौरव को उन्नत करने का ऐतिहासिक कार्य भी है ।जब पूरे विश्व के फुटबाल प्रेमी रोमांचक प्रतियोगिताओं में मस्त थे ,हमें विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीका और पूरे अफ्रीका ने विश्व कप के सफल आयोजन का ऐतिहासिक कार्य पूरा किया है ।अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के अध्यक्ष ब्लाटर ने विश्व कप की समाप्ति के समय कहा कि दक्षिण अफ्रीका व अफ्रीका महाद्वीप को इस विश्व कप पर गर्व होना चाहिए ।उन्होंने कहा ,अब अफ्रीका इस विश्व कप के आयोजन पर गर्व कर सकेगा ।दक्षिण अफ्रीका इस पर अधिक गर्व कर सकेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040