Web  hindi.cri.cn
ईसीएफऐ पर हस्ताक्षर से दोनों तटों के आर्थिक सहयोग व विकास के लिये नयी स्थिति तैयार होगी
2010-07-15 14:57:02

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार व विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप लोगों का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, चीन के थाइवान जलडमरूमध्य आर-पार संबंध संघ और चीन के थाइवान जलडमरूमध्य आदान प्रदान कोष की पांचवीं वार्ता हाल में छोंगछिंग में आयोजित हुई। मौके पर दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित चीन के थाइवान जलडमरूमध्य आर्थिक सहयोग संबंधी ढ़ांचागत समझौते यानी ईसीएफऐ पर लोगों का ध्यान केंद्रित हुआ है। दोनों तटों के विश्लषकों का मानना है कि इस समझौते पर हस्ताक्षर करना यह सिद्ध हुआ है कि दोनों तटों के आर्थिक संबंध संस्थागत सहयोग के नये विकसित दौर में प्रवेश किया गया है, जिस से दोनों तटों के बीच आर्थिक आदान प्रदान, सहयोग व विकास के लिये नयी स्थिति तैयार होगी। आज के कार्यक्रम में हम आप के साथ ईसीएफऐ के हस्ताक्षर से दोनों तटों के सहयोग व विकास को क्या मौका लाने पर विचार विमर्श करेंगे।

ईसीएफऐ में दोनों तटों के बीच प्रमुख आर्थिक गतिविधि शामिल हैं, जिन में माल व्यापार, सेवा व्यापार व पूंजीनिवेश के प्रति संबंधित सिद्धांत बनाना, बौद्धिक संपदा अधिकार, वित्त, व्यापारिक सुविधा के बारे में सहयोग कार्यक्रम बनाना और माल व्यापार क्षेत्र में टैरिफ में कमी करना शामिल है।

वन रेन तेइ फूच्यान के शामेन के थाइवान फल वितरण केन्द्र में फल व्यापारी हैं। पांच सालों पहले उन्होंने शामेन में कंपनी पंजीकृत की और फल व्यापार करना शुरू किया। उन्होंने संवाददाता को बताया कि 2005 से चीन के भीतरी इलाके ने थाइवान के 10 किस्मों के फलों के प्रति शून्य टैरिफ कदम उठाया है। ईसीएफऐ पर हस्ताक्षरित होने व इसे लागू होने के चलते अधिक थाइवानी फलों को शून्य टैरिफ की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा

ईसीएफऐ पर हस्ताक्षर होने के बाद चीन के भीतरी इलाके के लोग अधिक थाइवानी फल स्वाद कर सकेंगे। इस के अलावा आकड़ों के अनुसार थाइवान द्वारा चीन के प्रति निर्यातित कृषि उत्पादन का अनुपात सिर्फ 4.5 प्रतिशत तक पहुंचा। मुझे लगता है कि इस संदर्भ में निहित शक्ति मौजूद है।

ईसीएफऐ के मुताबिक चीन 539 सूत्रीय थाइवानी उत्पादों पर टैरिफ में कमी करने का कदम उठाएगा, जिन में 18 सूत्रीय कृषि व मत्स्य उत्पाद हैं और इस वायदा किया कि दो सालों के भीतर शून्य टैरिफ लागू होगा। इसीलिये वन रेन तेइ को थाइवानी उत्पादों के चीन के बाजार में प्रवेश पर आशावान लगा है।

इस के साथ साथ समझौते में चीन ने पूरी तरह से थाइवानी देशबंधुओं, विशेषकर थाइवानी किसानों के हितों पर विचार करने के वायदा का पालन किया है। चीनी उप वाणिज्य मंत्री चांग चेन वेइ ने परिचय देते हुए कहा

समझौते के अनुसार चीन ने पूरी तरह से थाइवानी देशबंधुओं, विशेषकर थाइवानी किसानों के हितों पर विचार करने के वायदा का पालन किया है। समझौते के विषयों में थाइवानी कमजोर उद्योग, कृषि उत्पादन खुला व मुख्यभूमि मजदूरों के थाइवान में प्रवेश आदि सवाल से नहीं जुड़े हुए हैं, जिस से मुख्यभूमि की ईमानदारी और सद्भावना को प्रतिबिंबित किया गया है।

इस के अतिरिक्त समझौते के मुताबिक मुख्यभूमि अस्पताल, बैंक, स्टोक व बीमा आदि 11 सेवा उद्योगों को थाइवान के लिये व्यापक खोलेगा, जब कि थाइवान मुख्यभूमि के लिये 9 सेवा उद्योगों को खोलेगा। इस के प्रति थाइवान सवाल के अनुसंधान में लगे चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के थाइवान अनुसंधान विभाग के उपप्रभारी चांग क्वांग ह्वा ने कहा कि सेवा उद्योग के दोनों तटों में अच्छा विकास की भारी संभावना है। दोनों तटों के बीच सेवा उद्योग के खुलने से दोनों बीच सहयोग भी बढ़ेगा। उन का कहना है

अभी थाइवान में सेवा उद्योग का अनुपात थाइवान की जीडीपी का 70 प्रतिशत रहा है, लेकिन वह थाइवानी बाजार से भरोसे है। जब कि अब मुख्यभूमि के सामने आर्थिक संरचनात्मक समायोजन का सवाल मौजूद है, समायोजन में अधुनिक सेवा उद्योग का विकास अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसलिये दोनों तटों के बीच सेवा उद्योग के सहयोग बढ़ने की भारी संभावना होगी।

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि ईसीएफऐ में संपन्न सेवा व्यापार खुलना अधिक अच्छी पूंजीनिवेशक वातावरण तैयार होने के लिये लाभदायक है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय अनुसंधान संस्थान के थाइनान, हांगकांग, मकाओ अनुसंधान केंद्र की कर्मचारी सुश्री ल्यू श्यू छिन ने बैंकिंग उद्योग का उदाहरण करते हुए कहा

थाइवानी विनिर्माण उद्योग पूंजीनिवेश के लिये मुख्यभूमि आये। लेकिन उन के सामने एक मुश्किल सवाल खड़ा हुआ है, यह पूंजी जुटाने का सवाल है। थाइवानी उद्यम के रूप में मुख्यभूमि ने उन की क्रेडिट योग्यता की जानकारी नहीं की, इसलिये श्रेय पर कुछ हद तक प्रभाव पड़ेगा। अब मुख्यभूमि से थाइवान को बैंकिग उद्योग खोलने के बाद थाइवानी बैंक मुख्यभूमि काम चलाने के लिये चीन आये तो वे थाइवानी उद्यमों का सही आकलन कर सकते हैं, इस तरह वे थाइवानी उद्यमों के लिये श्रेय दे सकेंगे।

आर्थिक भूमंडलीकरण व क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के विकास के चलते, विशेषकर मई 2008 से दोनों तटों के संबंधों में ऐतिहासिक बदलाव आया और दोनों तटों के बीच सलाह मशविरे की व्यवस्था बहाल हुई, जिस से दोनों बीच आर्थिक व व्यापारिक आदान प्रदान व सहयोग और घनिष्ठ बना है। आकड़ों के अनुसार गत साल मुख्यभूमि व थाइवान के बीच व्यापार रक्म 10 खरब अमरिकी डालर से अधिक है। इसलिये दोनों तटों का समान विचार है कि मुख्यभूमि व थाइवान एक दूसरे के अहम आर्थिक व व्यापारिक साझेदार हैं। दोनों तटों को आर्थिक सहयोग बढ़ाना चाहिये।

दोनों तटों के संबंधित व्यक्तियों के मुताबिक ईसीएफए पर हस्ताक्षर करने और इसे लागू करने से दोनों तटों के व्यापार व पूंजी बाधाओं को दूर किया जाएगा और न्यायपूर्ण व्यापार व पूंजी वातावरण तैयार होगा और दोनों के व्यापार व पूंजी संबंध बढ़ाया जाएगा। थाइवान अर्थतंत्र ब्यूरो के अधिकारी ल्यांग क्वा शिन ने कहा

दोनों तटों के उद्योग एक दूसरे के पूरक हैं। इसी तरह दोंनों के बीच सहयोग अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा का फायदा उठा सकेगा।

ईसीएफऐ पर हस्ताक्षर दोंनों तटों के आर्थिक सहयोग का पहला कदम है। सूत्रों के अनुसारर, समझौता प्रभावित होने के 6 माहों के बाद दोनों तट माल व्यापार, सेवा व्यापार, पूंजी संरक्षण व विवादों का निपटारा आदि वार्ता करेंगे।

अच्छा दोस्तो, आज के कार्यक्रम यहीं तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040