Web  hindi.cri.cn
विश्व कप फुटबाल दक्षिण अफ्रीका को मूल्यवान संपत्ति छोडेगा
2010-07-09 15:38:02

विश्व कप फुटबाल दक्षिण अफ्रीका में चल रहा है ।आम विचार है कि विश्व कप फुटबाल दक्षिण अफ्रीका को मूल्यवान संपत्ति छोडेगा ।

वर्ष 2010 विश्व कप फुटबाल की मेजबानी पाने के बाद अब तक दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में कुल 3अरब 70 करोड अमरीकी डालर की पूंजी लगायी ,जिन में पांच नये स्टेडियमों का निर्माण और पांच पुराने स्टेडियमों का जीर्णोद्धार शामिल है ।दुर्बान शहर में एक नये हवाई अड्डे का निर्माण हुआ और पूरे देश के मुख्य मार्गों का मरम्मत हुआ ।इस के अलावा जोहेंनेस्बर्ग जैसे मुख्य शहरो में त्वरित बस ट्रांसफर व्यवस्था का निर्माण किया गया ।पिछले कई साल बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में प्राप्त प्रगति की चर्चा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी यातायात मंत्रालय के अधिकारी मोनारिग ने बताया ,यातायात निर्माण में निस्संदेह विश्व कप ने दक्षिण अफ्रीका को बडी संपत्ति छोडी ।विश्व कप के आयोजन के लिए दक्षिण अफ्रीका ने सार्वजनिक यातायात के सुधार के लिए बहुत काम किये ।भावी दसेक साल के बहुत काम अब पूरे हुए हैं ।

दक्षिण अफ्रीकी फुटबाल संघ के अध्यक्ष किर्सटेन ने बताया ,मुझे कहना है कि बुनियादी संस्थापनों के पक्ष में विश्व कप ने दक्षिण अफ्रीका को जो बडी संपत्ति छोडी है ,वह आने वाले कई दशकों में महत्वपूर्ण अध्याय बना रहेगा ।अनेक साल के बाद हमारे संतान इस विश्व कप से छोडी गयी संपत्ति का आनंद उठा सकेंगे ।

आंकडों के अनुसार विश्व कप के दौरान 3 लाख 70 हजार विदेशी पर्यटकों को दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने की संभावना है ।औसत प्रतिव्यक्ति का खर्च 4 हजार अमरीकी डालर होगा ।इस से दक्षिण अफ्रीका का अखिल राष्ट्रीय उत्पादन 0.5 प्रतिशत बढेगा ।दक्षिण अफ्रीकी इफिशेंट ग्रुप के अध्यक्ष देविड रूट के विचार में दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप के आयोजन से पैदा अवसरों का अच्छी तरह इस्तेमाल करना चाहिए ।उन्होंने कहा ,मेरा विचार है कि विश्व कप के आयोजन से दक्षिण अफ्रीका पर अधिक दूर्गामी व गहरा प्रभाव पडेगा ।क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का आर्थिक आधार मजबूत नहीं है ।हमें बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में बडा सुधार लाना है ।इस पक्ष में विश्व कप ने प्रोत्साहित भूमिका निभायी है ।दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से बडा आर्थिक लाभ मिलेगा ।मुझे लगता है कि विश्व कप के आयोजन से दक्षिण अफ्रीकी अर्थव्यव्सथा को बढावा मिलेगा और अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे ।इस के अलावा विश्व अर्थव्यवस्था और दक्षिण अफ्रीकी अर्थव्यवस्था का संबंध अधिक घनिष्ठ होगा ।

आर्थिक लाभ को छोडकर दक्षिण अफ्रीकी जनता को विश्व कप की तीव्र प्रतियोगिताओं से अधिक प्रेरणा मिलेगा ।नेलसोन मेंदेला बेइ शहर के स्टेडियम के युवा प्रबंधक केनी स्मिट ने बताया ,विश्व कप के आयोजन से हम स्थल पर अपनी आंखों से अंतरराष्ट्रीय सुपर स्टार देखेंगे । हम उन से बहुत सीख सकेंगे ।

इफेशंट ग्रुप के अध्यक्ष रूट के विचार में मौजूदा विश्व कप दक्षिण अफ्रीकी जनता की एकता को मजबूत करने के लिए एक विशिष्ट भूमिका निभाएगा ।उन्होंने कहा ,दक्षिण अफ्रीका की विविधि जातियां व संस्कृतियां हैं । मुझे याद है कि वर्ष 1995 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित रूगबैइ विश्व कप के दौरान सभी दक्षिण अफ्रीकी जनता अधिक एकतापूर्ण बन गये ,जो सचमुच एक कीर्तिमान था ।मुझे विश्वास है कि मौजूदा विश्व कप का समान प्रभाव होगा ।विश्व कप दक्षिण अफ्रीकी जनता की एकता को मजबूत बनाएगा ।देश में विभिन्न जातियों व विभिन्न संस्कृतियों के लोग दक्षिण अफ्रीका के नाम से एकत्र होंगे ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040