Web  hindi.cri.cn
विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने कृषि विकास को बढ़ावा दिया है
2010-07-08 16:25:10

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आप लोगों का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, हाल में 11वें चीनी(शोक्वांग) अंतर्राष्ट्रीय सब्जी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मेला सानतोंग प्रांत के शोक्वांग अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केन्द्र में उद्धाटित हुआ, जिस का प्रमुख विषय हरा, प्रौद्योगिकी, विकास, और शेयर है। कोरिया गणराज्य, कनाडा, अमरिका, स्वीजलैंड व इजराइल समेत 30 से अधिक देशों व चीनी थाइवान व हांगकांग क्षेत्रों के 3 हजार देशी-विदेशी उद्यमों ने मेले में भाग लिया।

चीन में एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय सब्जी उद्योग के मेले व चीनी वाणिज्य मंत्रालय से औपचारिक अनुमोदन देने वाले वार्षिक मेले के रूप में मेला 2000 से सफलतापूर्वक 10 सत्र आयोजित किया गया है। मेले ने कृषि प्रौद्योगिकी आदान प्रदान व सहयोग बढ़ाने और कृषि, ग्रामीण आर्थिक विकास के लिये सकारात्मक भूमिका अदा की।

मौजूदा मेले में 100 नई कृषि प्रौद्योगिकियों व नई उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया है, जिन में से सब्जी प्रबंधन की बुद्धिमान प्रणाली बहुत लोगों को आकर्षित किया गया। यह प्रणाली फसल के पानी, रोशनी व तापमान पर बुद्धिमान नियंत्रण कर सकती है। संवाददाता ने सब्जी विकास को बढ़ावा देने के रोशनी उत्पाद को देखा। थाइवान से आये रोशनी बुद्धिमानीकरण उद्यम के जिम्मेदार व्यक्ति श्री ली ने संवाददाता को बताया

वर्तमान में हम भीतरी चीनी इलाके में हमारे उत्पादों का प्रसार-प्रचार कर रहे हैं, जब कि इन उत्पादों का यूरोप, अमरिका व जापान में प्रयोग किया हो गया है। हाल में हम सब्जी विकास संबंधी आवश्यक रोशनी के अनुसंधान के लिये थाइवान के विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग कर रहे हैं।

उच्च व नव वैज्ञानिक व तकनीकी उत्पादों का प्रदर्शन करने के अलावा मौजूदा मेले ने विश्वविद्यालयों, संबंधित अनुसंधान संस्थाओं व विदेशी दूतावासों के साथ सहयोग को महत्व भी दिया है। अमरिकी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, हार्वर्ड विश्वविद्यालय, फ्रांसीसी राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, थाइवान विश्वविद्यालय, चीनी समाज आकादमी व चीनी कृषि विज्ञान कालेज के विशेषज्ञों ने एकत्र हो कर कृषि विज्ञान व तकनीक विकास के लिये अपने सुझाव पेश किये।

चीनी विज्ञान अकादमी के ग्रामीण कार्यक्रम कार्यलय, पेइचिंग कृषि व वन अकादमी के पौध संरक्षण अनुसंधान संस्थान, शोक्वांग शहर के विज्ञान व तकनीक ब्यूरो, नीदरलैंड कबोर्ट कंपनी ने सहयोग कर शोक्वांग में सब्जी रोग पर नियंत्रित तकनीक आविष्कार किया है। ताकि कृषि के अनवरत विकास साकार हो सके और फसलों की सुरक्षा की गारंटी की जा सके।

वर्तमान में चीनी विज्ञान अकादमी के ग्रामीण कार्यक्रम कार्यलय, पेइचिंग कृषि व वन अकादमी व शोक्वांग शहर के विज्ञान व तकनीक ब्यूरो ने शोक्वांग के थ्यानय्वान फल व सब्जी कंपनी में दीर्घकालिक उत्पादक आधार का प्रायोगिक प्रदर्शन की स्थापना की। प्रदर्शन की कर्मी सुश्री वांग ने संवाददाता को बताया

सब्जी से हम वेफांग के आर्थिक विकास को बढ़ा है। हम सब लोगों को इस के दौरान लाभ मिला है।

चीनी संबंधित संस्थाओं के अतिरिक्त विदेशी दूतावासों ने सब्जी मेले पर दिलचस्प भी दिखा है। ग्रामीण विज्ञान व तकनीक आदान प्रदान व सहयोग उन द्वारा मेले में भाग लेने का उद्देश्य है। चीन स्थित जोर्डन दूतावास के अधिकारी ने कहा

मौजूदा मेला हमारे लिये एक अच्छा मौका है, मेले से हम सब्जी विकास के बारे में चीन के संबंधित अनुभव सीख सकते हैं।

चीन स्थित पाक दूतावास के कर्मचारी ने संवादताता को बताया

प्रथम हम चीनी दोस्तों द्वारा मौजूदा मेले में भाग लेने को आमंत्रित करने पर आभारी हैं। यह बहुत अच्छा मौका है। मेले से सब्जी विज्ञान व तकनीक के बारे में चीन के विकास को महसूस कर सकते हैं। इस के अलावा हम शोक्वांग सरकार व संबंधित उद्यमों के साथ सहयोग करने के प्रतीक्षा में होंगे।

दोस्तो, 2009 में हुए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट से शोक्वांग के कृषि विकास के सामने बड़ी चुनौती खड़ी है। लेकिन विज्ञान व तकनीक के बढ़ावे से शोक्वांग के कृषि का तेज विकास भी प्राप्त हुआ है। 2009 में शोक्वांग के किसानों की व्यक्तिगत आये 8247 य्वान तक पहुंची, जो 2008 से 620 य्वान अधिक है। कृषि एक देश के विकास का आधार है। परंपरा कृषि अधुनिक विज्ञान व तकनीक मिलजुल कर अच्छा विकसित हो सकेगा।

अच्छा दोस्तो, कार्यक्रम के अंत आप लोगों को आराम कराने के लिये हम एक सुन्दर गीत सुनाएंगे। गीत का नाम है

अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम हम यहीं तक समाप्त, अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040