चीन के जाने माने नृत्य समीक्षाकार ओ च्येन फिंग इस साल की मई से बेहद व्यस्त रहे हैं, आखिर किन किन कला प्रदर्शन को देखा जाए, उनके के लिए अचानक एक कठिन सवाल बन गया है, क्योंकि मई के एक महीने में पेइचिंग में कुल सात विदेशी उच्च कोटि के आधुनिक नृत्य मंडलियां अपने अपने प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होने हमें बताया(आवाज1) इतने सारे कला प्रदर्शनियों में मैं केवल चन्द प्रोग्राम ही देख सकता हूं, शनिवार को फ्रांस की बर्फ राजकुमारी बेले, रविवार को निदरलैंड की नृत्य मंडली के प्रोग्राम को देखने का समय पक्का हो चुका है। सभी नृत्य मंडली अपनी सब से नवीनतम कला व भरपूर व शानदार संस्कृति को दर्शाने में जुटी हुई हैं। पिछले 28 सालों में, मैं आधुनिक नृत्य कला का अध्ययन करता आया हूं, हर साल मुझे विदेशों में जाकर एक सौ से अधिक प्रोग्राम देखने का मौका मिलता है, मैंने बहुत से विदेशी नृत्य मंडलियों व नृत्य प्रोग्राम कम्पनियों से पूछा कि इन आधुनिक नृत्यों को चीन से न्यौता क्यों नहीं मिलता हैं, तो उन्होने निराशा भरे स्वर में कहा कि चीन के बाजार में उनकी लोकप्रियता नहीं है, चीन में अपना प्रोग्राम दिखाने से उन्हें घाटा सहना पड़ता है। लेकिन इस साल किसी ने भी अन्दाज नहीं लगाया था कि एक महीने के अन्दर इतनी अधिक विदेशी नृत्य मंडलियां चीन में अपना प्रोग्राम दिखाने के लिए इतनी उत्सुक हो सकती हैं।
असल में यह इस साल के पेइचिंग मिलन के नाम से आयोजित सांस्कृतिक गतिविधि का एक भाग ही है। पेइचिंग का एक सबसे बड़े पैमाने वाला समग्र कला उस्सव होने के नाते पेइचिंग मिलन कला उत्सव को 2000 से अब तक आयोजित हुए पूरे दस साल हो चुके हैं। पेइचिंग मिलन कला उत्सव को फिलहाल अन्तर्राष्ट्रीय उच्च कोटि कला का आदान प्रदान मंच माना जाता है।
फ्रांस के आधुनिक नृत्य के मशहूर गुरू प्रेलजोखाज ने अपने सबसे शानदार नृत्य -बर्फ की राजकुमारी- को आधुनिक कला की माहिरता व फैशनेबुल पोषाकों से इतनी सौन्दर्यता के साथ सजाया है कि -बर्फ की राजकुमारी- की सुन्दरता व महारानी की धूर्त्ता को कहानी को नयी जान मिली है, जटिल मानवता व औरतों के बीच कभी खतम न होने वाले संघर्ष जैसे कठिन कलाओं को बेले की सुन्दरता रूप ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है । मशहूर निर्देशक गुरू प्रेलजोखाज ने नृत्य की सबसे चुनौति भरी महारानी के रोल को अभिनेत्री गेले चापजा को यह रोल अभिनय करने को दिया। इस पर अभिनेत्री गेले चापजा ने हमें बताया(आवाज2) महारानी के इस रोल में उसकी व्यक्तित्व बहुत ही जटिल और चुनौति भरी है, सचमुच महारानी का अभिनय करने लायक है। मैंने अपने रोल में महारानी की धूर्त्ता, पागलपन व द्रोहता को बड़ी अच्छी तरह काबू में रखकर दर्शाया है, मुश्किल तो ही है, पर मुझे बड़ा मजा आया है।
पेइचिंग मिलन उत्सव के दौरान प्रेलजोखाज नृत्य मंडली के सहायक योरी वेनडेन बोस ने कहा कि पेइचिंग में पिछले पाच सालों में हमने दो बार अपना प्रोग्राम दिखाया है, दर्शकों की भावना सचमुच पहले से कहीं प्रफुल्लित हो गयी है, लोगों को हमारी कला समझ में आने लगी है। उन्होने कहा(आवाज3) मुझे बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है, सभी लोग बहुत खुश हैं, कला प्रदर्शन के बाद कलाकारों ने कहा कि उन्हे महसूस हुआ कि दर्शक हमारी कला से काफी प्रभावित हुए हैं और वे शुरू से ही हमारी कला के साथ ताल मेल बिठाये रखे हुए हैं। लोगों को बहुत ही अच्छा लगा और दर्शकों की भारी भीड़ रही है, कलाकारों को बहुत अच्छा लगा कि वे दर्शकों के साथ सीधे आदान प्रदान कर सकते हैं, और जैसे दर्शकों के दिल की महसूसता को समझ लिया हो।
चीन स्थिति फ्रांस दूतावास के संस्कृति अटेची कावालियर ने कहा कि फ्रांसीसी कला मंडली ने 2006 से ही पेइचिंग मिलन उत्सव के साथ सहयोग करना शुरू कर दिया था, इस तरह आपस में एक दूसरे की उच्च कोटि गुणवत्ता वाली कला की जानकारी हासिल होने में मदद मिली है। विशेषकर आधुनिक नवीनतम रचना, जो युवा पीढ़ी के लिए अधिक आकर्षण होती है। उन्होने कहा(आवाज5) हम आशा करते हैं कि हम फ्रांस की संस्कृति कला, कल मंडली की खूबियों की जानकारी दे सकेंगे। पेइचिंग मिलन उत्सव में नयी नयी रचनाए कहीं अधिक हैं। चीनी जनता को फ्रांसीसी संस्कृति की जानकारी केवल क्लासिकल की छवि ही देखने को मिलती है, हम चाहते हैं कि इस बार के उत्सव के जरिए हम चीनी जनता को यह बता दें कि फ्रांस एक बहुत ही सृजनात्मक देश है, उसके नृत्य बेहद प्रचुर हैं, हमारे देश में बहुत ही प्रतिभाशाली नृत्य रचना कलाकार है, हम उन्हे विविध व अनोखी कला संस्कृति पेश करना चाहते हैं।(आवाज 6)
अधिकाधिक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन पेइचिंग मिलन उत्सव में भाग लेना चाहते हैं और अपनी कला संस्कृति का प्रचार करना चाहते हैं। इस साल यूनेस्कों ने इस से पहले पेरिस मुख्यालय में आयोजित रंग बिरंगी व विविध कला संस्कृति को पेइचिंग में आयोजित करने का फैसला लिया है। यूनेस्को की महानिदेशक इरीना बोखावा ने उत्सव के दौरान अनेक कला प्रस्तुतियों को देखा तो वे बहुत प्रभावित हुईं, उन्होने कहा कि इस से लोगों को अधिक महसूस होता है कि संस्कृति की विविधता के मूल्य को सुरक्षित रखा जाए। उन्होने कहा(आवाज8 अंग्रेजी) आज हम भूमंडलीकरण के दौर में खड़े हैं, विविध संस्कृतियों की सुरक्षा करना और उनके बीच के भेद को रदद करना हमारा फर्ज है। दुनिया में पूरी तरह अकेली संस्कृति नहीं है, सभी संस्कृति आपस में एक दूसरे पर प्रभाव डालती हैं, आदान प्रदान करती हैं और एक दूसरे से सीखती हैं, यह मानव सभ्यता की रहस्मय ही है। हम विविध संस्कृति का मजा ले सकते हैं, यही तो इस उत्सव की मूल्यता व महानता है।
आंकड़ो के अनुसार, पिछले नौ सालों में कुल 110 देशों व क्षेत्रों के 1000 से अधिक कला मंडलियों व 30 हजार से अधिक कलाकारों ने पेइचिंग मिलन उत्सव में भाग लिया है, इस उत्सव ने करोड़ो लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। चीन स्थित फ्रासीसी दूतावास के संस्कृति अटेची कावालियर का मानना है कि पेइचिंग मिलन उत्सव में कला बाजार की नयी लहर उभर रही है। उन्होने हमें बताया(आवाज9) मेरे ख्याल में चीन में , विशेषकर पेइचिंग में संस्कृति कला का पर्यावरण बहुत ही अच्छा है, कला का विकास भी तेजी से चल रहा है, सांस्कृतिक संस्थाए की संख्या बढ़ती जा रही हैं, सांस्कृतिक गतिविधियां भी बेशुमार हैं, इस से पहले अधिकतर क्लासीकल व परम्परा की कला प्रस्तुतियां अधिक होती थीं, लेकिन अब आधुनिकतम कला प्रदर्शन व प्रोग्राम बढ़ते जा रहे हैं, यह एक बेहद अच्छी उभार है।