विश्व कप फुटबाल के नाक आउट दौर में अफ्रीका से आयी घाना टीम ने 2--1 से अमरीकी टीम को हरा कर पहली बार पहले 8 स्थानों में अपनी जगह बनायी ,जिस ने इतिहास में किसी अफ्रीकी टीम के सब से अच्छे रिकार्ड से बराबरी कर ली ।
घाना और अमरीका का मुकाबला विश्व कप फुटबाल के ग्रुप दौर के बाद हुआ पहला नाक आउट मैच है ।मैच के पहले हाफ में घाना टीम के पुलिंस बोटन ने एक गोल दागा ।दूसरे हाफ में अमरीकी टीम ने एक पेनोल्टी किक से एक गोल प्राप्त किया ।नब्बे मिनट की स्पर्द्धा में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर रही ।अतिरिक्त समय में घाना टीम के फोर्वर्ड जीएन ने एक निर्णायक गोल किया ।इस तरह घाना टीम अंत में 2--1 से अमरीकी टीम को हराकर अगले दौर में दाखिल हुई ।
अमरीकी टीम के मुख्य कोच बुलाद्री ने कहा कि मैच के शुरू में अकसर गोल खोना अमरीकी टीम की एक समस्या है ।हम ने इस समस्या को दूर नहीं किया ।यह हमारे हार का मुख्य कारण है ।उन्होंने कहा ,हम को कुछ सवाल महसूस हुए ।मैच के शुरू में हमें लगता है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा था ।लेकिन जल्दी से स्थिति बदल गयी ।हमें सवाल महसूस हुआ और इस की चर्चा की ,पर हम ने इसे नहीं बदला ।यह एक बडा सबक है ।आशा है कि हम इस सवाल को दूर करेंगे ।
घाना टीम के मुख्य कोच वुजवाची ने बताया कि इस मैच में दोनों टीम का अच्छा प्रदर्शन हुआ ।घाना टीम की विजय आसान नहीं है ।विश्व कप के पहले 8 में दाखिल होना एक बडी अच्छी बात है ।हमारे खिलाडियों को मालूम हुआ है कि मैच कैसे खेला जाता हैं ।अब घाना टीम उरुग्ये के साथ होने वाले अगले मैच के लिए अच्छी तरह तैयार करेगी ताकि और आगे बढ सके ।वुजवाची ने कहा कि उन को पहले 16 में दाखिल हुई एकमात्र अफ्रीकी टीम के नाते घाना की उपलब्धि पर गर्व लगता है ।उन्होंने कहा ,पूरे विश ने इस मैच पर नजर रखी है ।यह तो विश्व कप का आकर्षण है ।मैच से पहले मैं ने कहा था कि विश्व के विभिन्न महाद्वीपों के हर फुटबाल प्रेमी को सुंदर फुटबाल पसंद है ।घाना को इस वक्त न सिर्फ अफ्रीकी महाद्वीप ,पर पूरे विश्व का समर्थन प्राप्त है ।क्योंकि वह अब तक विश्व कप के मैदान पर मौजदू एकमात्र अफ्रीकी टीम है ।
इस मैच में निर्वाचित सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घाना टीम के अयो अपनी टीम की उपलब्धि पर अत्यंत खुश हैं ।उन का विश्वास है कि अफ्रीकी टीम के प्रतिनिधि के नाते घाना इस विश्व कप पर और आगे बढ सकेगा ।उन्होंने कहा ,हम अफ्रीका और घाना के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।आज हर व्यक्ति हमारे लिए गर्व करता है ।पूरे अफ्रीकी महाद्वीप को हमारे लिए गर्व है ।गाना की जनता हमारे लिए खुश है ।हमें सपना होना चाहिए ।अगर हम वर्तमान रूझान बनाए रखकर एकता से मैच खेलें ,तो हम और कुछ प्राप्त करेंगे ।फुटबाल मैदान पर कोई बात संभव है ।
हालांकि अमरीकी टीम इस मैच में पराजित हुई ,पर इस विश्व कप पर अमरीकी टीम का प्रदर्शन उल्लेखनीय है ।अमरीकी फुटबाल टीम के मुख्य कोच बुलाद्री के पुत्र बुलाद्री ने कहा कि अमरीकी फुटबाल ने बडी प्रगति प्राप्त की है ।इस विश्व कप पर अमरीकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा ,खासकर उस की हिम्मत कभी न छोडने की भावना ।उन्होंने कहा ,पहले हम सिर्फ इने गिने मैचों में चौंकाने वाला विजय पाते थे और इस पूरे गेम का एक भाग नहीं था ।पर इस विश्व कप पर हमारे चार मैच देखिए ,हम ने जीजान से इस में हिस्सा लिया है ।