Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग में आयोजित मोटर वाहन प्रदर्शनी चीनी ब्रांड वाले नये ऊर्जा कारों पर लोगों का ध्यान केंद्रित है
2010-07-01 15:51:17

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आप लोगों का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, 2010 पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय मोटर वाहन प्रदर्शनी पेइचिंग में आयोजित हुई। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट व जलवायु परिवर्तन की पृष्ठभूमि पर प्रदर्शनी में उपस्थित उद्यमों ने अलग अलग तौर पर ऊर्जा किफायत व कम निकासी तथा पर्यावरण संरक्षण वाले नई ऊर्जा मोटर वाहनों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनों में चीनी मोटर वाहन उद्यम सकारात्मक भागीदारी व शक्ति बने हैं। मौजूदा प्रदर्शनी में बियाड, चिली व छीरून आदि चीनी ब्रांड वाले मोटर वाहन उद्यमों ने अपने नये ऊर्जा कार प्रदर्शित किये। आज के कार्यक्रम

में हम चीनी कार उद्यमों की नये ऊर्जा योजना का परिचय देंगे।

मौजूदा मोटर वाहन प्रदर्शनी में चीनी प्रसिद्ध मोटर वाहन उद्यम बियाड कंपनी ने कई नये ऊर्जा वाले कारों का प्रदर्शन किया, जिन में एक इलेक्ट्रिक चालित कार शामिल है। परिचय के अनुसार यह कार वर्तमान दुनिया में सब से लम्बाई किली ड्राइव वाले इलेक्ट्रिक कार है। बियाड कंपनी के पाप्लिक विभाग की मैनेजर सुश्री चांग श्वान ने संवाददाता को बताया कि बियाड द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक कारों का चीनी शेनचेन में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नई ऊर्जा कारों की सुविधाएं निरंतर संपूर्ण होती जा रही है। उन्होंने कहा

शेनचेन स्थित बियाड कंपनी की नई ऊर्जा वाले मोटर वाहनों की पुनरोद्धार योजना है। अब शेनचेन में तीन बिजली स्टेशन का निर्माण हो चुका है। 2015 तक शेनचेन में दस हजार से अधिक ऐसे संस्थापनों का निर्माण होगा।

वोल्वो का अधिग्रहण पूरा हो चुके चिली कार समूह ने मौजूदा प्रदर्शनी में नये ऊर्जा थीम पार्क स्थापित किया, जिस में दो बैटरी चालित कार, दो संकर चालित कार और एक सूर्य ऊर्जा चालित कार प्रदर्शित किये गये। इस के अतिरिक्त च्ये चांग प्रांत से आये योंग य्वान कार कंपनी व हेइपेइ से आये श्वांग ह्वांग कार कंपनी ने नई ऊर्जा कारों का प्रदर्शन भी किया। उन द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक कार शहरी नागरिक की दैनिक अवश्यकता पूरा हो सकते हैं। कुछ इलेक्ट्रिक कारों का निर्यात किया जाना शुरू हुआ है।

चीनी कार उद्यमों के नई ऊर्जा कारों के विकास के उत्साह पर छिंगह्वा विश्वविद्यालय के कार सुरक्षा व ऊर्जा किफायत संबंधी राज्य के मुख्य प्रयोगशाला के प्रभारी ओ यांग काओ के विचार में इस तरह उत्साह उद्योग के आगामी विकास की रूझान पर निर्धारित है। चीनी कार उद्योग के विकास की दृष्टि से देखा जाए, वर्तमान में ऊर्जा किफायत व कम निकासी की पृष्ठभूमि पर कार उद्योग को नयी विकसित ओर स्पष्ट कर चीनी परिवहन ऊर्जा विकास संबंधी रणनीति बनानी चाहिये। एक तरफ वर्तमान मोटर वाहन की ऊर्जा प्रणालियों को श्रेष्ठ बनाया जाए और ऊर्जा किफायत वाले कारों का विकास किया जाए। दूसरी तरफ प्रौद्योगिकी संक्रमण शुरू किया जाए और नयी ऊर्जा प्रणाली व्यवस्था उन्नत किया जाए। उन का कहना है

हमें नयी ऊर्जा प्रणाली व्यवस्था उन्नत किया जाना चाहिये, जिस का कूंजी ऊर्जा प्रणाली व्यवस्था बदलना है। वह उन्नत इंजन, बैटरी व ईंधन प्रणाली पर निर्धारित है।

अमरिकी मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नी चुन उक्त बात पर सहमत हुए। उन के अनुसार कि नई ऊर्जा कारों का अनुसंधान व विकास दुनिया कार उद्योग की प्रवृत्ति बना है। उन्होंने कहा

वास्तव में नई ऊर्जा कार के उत्पादन के लिये बहुत तरीकों का प्रयोग किया गया है। उदाहरण के लिये, बिजली से पारंपरिक ईंधन का स्थान लिया गया।

वर्तमान में चीन दुनिया का सब से बड़ा कार बाजार बना है। छिंगह्वा विश्वविद्यालय के कार अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक 2020 तक चीन में कारों की संख्या 20 करोड़ तक पहुंचेगी। कारों की संख्या की वृद्धि 2050 तक समाप्त होगी। जब कि 2020 तक चीन के कारों के ईंधनों का खपत 30 करोड़ टन तक रहा यानी 60 करोड़ टन तेल की आवश्यकता होगी। इस पृष्ठभूमि पर चीनी कार उद्योग को नये वैकल्पिक ऊर्जा खोजना चाहिये। इस संदर्भ में चीनी कार उद्यमों ने सकारात्मक पूंजी लगाया है। छांगएन कार समूह के सी ई ओ श्यू ल्यु पिंग ने कहा

नई ऊर्जा कार क्षेत्र में हम हर साल 30 से 50 करोड़ य्वान की पूंजी लगाते हैं। हमारे इलेक्ट्रिक कारों का गत तिसम्बर से उत्पादन किया गया है।

वर्तमान में चीन में 100 से अधिक नई ऊर्जा कारों का उत्पादन किया जा सकता है, जिन में बहुत चीनी ब्रांड शामिल हैं। छिंगह्वा विश्वविद्यालय के कार सुरक्षा व ऊर्जा किफायत संबंधी राज्य के मुख्य प्रयोगशाला के प्रभारी ओ यांग काओ के विचार में आगामी पांच साल इलेक्ट्रिक कारों की औद्योगिकीकरण प्रक्रिया का एक अहम काल होंगे। लेकिन चीन में नई ऊर्जा कारों के विकास के सामने बहुत चुनौती मौजूद है, जिन में संबंधित प्रौद्योगिकियों की परिपक्वता, नीतिगत समर्थन व रास्ते आदि आधारभूत संस्थापनों का निर्माण शामिल है।

इस के लिये चीन सरकार द्वारा मार्च 2009 को जारी मोटर वाहन उद्योग के पुनर्गठन और पुनरोद्धार की योजना में कहा गया कि नई ऊर्जा कार संबंधी रणनीति लागू की जाएगी और आगामी तीन सालों के भीतर 5 लाख उत्पादन क्षमता मुर्त रूप दी जाएगी। उक्त लक्ष्य साकार करने के लिये चीन सरकार ने आम उपभोक्ताओं को नई ऊर्जा कार खरीदने के लिये भत्ता देने की योजना बनायी है। इस के साथ चीनी मोटर वाहन उद्यम स्थानीय सरकारों व तेल, इलेक्ट्रिक उद्यमों के साथ सहयोग शैली खोज रहे हैं ताकि नई ऊर्जा कारों के प्रसार-प्रचार के लिये स्थिति तैयार हो सके।

अच्छा दोस्तो, आज के कार्यक्रम यहीं तक समाप्त हुआ। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040