Web  hindi.cri.cn
डिगो माराडोना का पिता दिवस
2010-06-25 10:28:25

यह मेरा पिता दिवस का उपहार है ।

विश्व कप फुटबाल शुरू होने के बाद अर्जेंटीना फुटबाल के मुख्य कोच दिगो माराडोना मैच के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता के लिए कभी देर नहीं करते ।स्थानीय समयानुसार 21जून को उन्होंने प्रिटोरिया में समय पर पत्रकार वार्ता में भाग लिया।पत्रकार वार्ता के शुरू में उन्होंने पिता दिवस के उपलक्ष्य में अपना उपहार एक सन ग्लास दिखाया ।दक्षिण अफ्रीका में रोशनी बहुत तेज है ,इसलिए सन ग्लास बाहर जाने के लिए एक जरूरी चीज है ।माराडोना ने तृप्ति से अपना उपहार दिखाया और पत्रकारों को उस ग्लास का फोटा खिंचने दिया ।पत्रकार वार्ता के बाद माराडोना ने सन ग्लास पहने हुए टी वी स्टेशन का साक्षात्कार स्वीकार किया ।

माराडोना एक सार्वजनिक पात्र है ।मीडिया उन पर कडी नजर रखे हुए है ।उधर मारोडना को मीडिया का केंद्र बनने की तीव्र इच्छा भी है ।वे अक्सर तीखे व विवादास्पद कथन से मीडिया का ध्यान खींचते हैं ।फिलहाल उन्होंने कुछ वस्तुओं के इस्तेमाल से लोगों की नजर खींचनी शुरू की है ।उदाहरण के लिए दक्षिण कोरियाई टीम के साथ हुए मैच के बाद उन्होंने अपनी जेब से पूर्व फ्रांसीसी सुपर स्टार प्राटिनी का एक क्षमा पत्र निकाला ।उन्होंने एक बार अपनी दो घडियां दिखायीं।अवश्य उन्होंने अपनी बेटी व पोतियों के प्रति गहरा प्यार दिखाने में कभी संकोच नहीं किया ।विश्व कप के दौरान माराडोना की बेटी व पोतियां प्रिटोरिया में ठहरी हुई हैं ।अभ्यास व मैच के बाद माराडोना उन के साथ रहना पसंद करते हैं ।

अर्जेंटीना टीम में मेस्सी माराडोना के सब से पसंदीदा खिलाडी हैं ।कुछ लोग कहते हैं कि माराडोना अपने बेटे की तरह मेस्सी की सुरक्षा करते हैं ।माराडोना ने संवाददाताओं को बताया कि मेस्सी एक महान खिलाडी है ।मेस्सा होना अर्जेंटीना के लिए सौभाग्य की बात है ।उन्होंने कहा ,मुझे लगता है कि हमें मेस्सी को आराम करने का कुछ समय देना चाहिए । पर अगर आप की टीम में मेस्सी जैसे श्रेष्ठ खिलाडी हैं और उन को पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत नहीं करते ,तो यह अपराध होगा ।हमें मैच का रिजल्ट बदलने वाले खिलाडी को लाइन अप के बाहर नहीं रखना चाहिए ।

माराडोना ने विभिन्न मौकों पर कहा है कि मेस्सी के कारण अर्जेंटीना इस बार दक्षिण अफ्रीका में खिताब जीतेगा । माराडोना के अनुसार सिर्फ मेस्सी में उस का पूर्व कीर्तिमान दोहराने की क्षमता है ।कुछ परंपरागत शक्तियों के प्रदर्शन की चर्चा करते हुए माराडोना ने बताया ,ब्राजीली टीम सुचारू रूप से अगले दौर में प्रवेश करेगी ,हालांकि उन्होंने मैच में अपने हाथ का प्रयोग किया।फ्रांसीसी टीम अब फार्म में नहीं है ।स्पैनिश टीम अच्छी है ।जर्मनी टीम भी अच्छी है ,जिस की टीम भावना मजबूत है । इटली का प्रदर्शन बहुत खराब है ।पता नहीं कि उन को क्या हुआ ।

ब्राजील और कोटेडिवोर के बीच हुए मैच में ब्राजीली खिलाडी फाबियानो ने संदिग्ध हैंडबाल से एक गोल दागा ।एक ब्राजीली संवाददाता ने इसे लेकर माराडोना से पूछा कि आप की क्या टिप्पणी है ।इस सवाल पर उन की हंसी की आवाज सुनायी दी ।क्योंकि वर्ष 1986 विश्व कप में माराडोना ने हैंडबाल से एक गोल दागा था।इस के प्रति माराडोना ने बताया ,फाबियानो एक आक्रामक खिलाडी है ।आप लोगों ने देखा है कि उस ने हाथ से गोल दागा है। यह स्पष्ट है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040