Web  hindi.cri.cn
सान तोंग प्रांत हांगकांग के साथ समान विकास के लिये सहयोग करेगा
2010-06-25 10:24:12

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हू आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, सानतोंग प्रांत के तत्वावधान में 2010 सानतोंग सप्ताह संबंधी गतिविधि हाल में हांगकांग में आयोजित हुई। मौजूदा गतिविधियों में 10 से अधिक शऑ आर्थिक व व्यापारिक पूंजीनिवेश संगोष्ठि व सानतोंग प्रांत द्वारा हांगकांग वाणिज्य जगत के लिये पेश किये गये संवर्धन परियोजना शामिल हैं, जिन का रक्म एक करोड़ अमरिकी डालर से अधिक है। संवाददाता को इंटरव्यू से यह मिला है कि वर्तमान में हांगकांग सानतोंग का सब से महत्वपूर्ण पूंजी व व्यापार साझेदारों में से एक बना है। दोनों बीच सहयोग गहन रूप से बढ़ रहा है। आज के कार्यक्रम में हम आप लोगों को मौजूदा गतिविधियों की स्थिति का परिचय देंगे।

मौजूदा सानतोंग सप्ताह में पेश योजना सानतोंग प्रायद्वीप के ब्लू आर्थिक क्षेत्र, सानतोंग प्रायद्वीप के उद्योग क्षेत्र, पीली नदी डेल्टा कुशल पारिस्थितिकी आर्थिक क्षेत्र के श्रेष्ठ व अहम उद्योगों से जुड़े हुए हैं। हांगकांग वित्त विभाग के प्रभारी चेन च्यु ह्वा ने कहा कि औद्योगिक व आर्थिक ढ़ांचे से देखा जाए सान तोंग और हांगांकांग आर्थिक क्षेत्र में एक दूसरे के पूरक हैं और उन में सहयोग बढ़ने की भारी संभावना भी है। उन का कहना है

सानतोंग के धनी प्राकृतिक संसाधन हैं और बलवान औद्योगिक आधार भी है। जब कि हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय, व्यापारिक व शिपिंग केंद्र के रूप में परंपरा वित्त, रसद, पर्यटन, सूचना आदि स्तंभ वाले उद्योगों के अलावा अन्य 6 उद्योगों का जोरदार विकास करता है, जिन में परीक्षण और प्रमाणन, चिकित्सा सेवाएं, नवाचार और प्रौद्योगिकी, संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा उद्योग शामिल हैं ताकि हांगकांग की प्रतिस्पर्द्धा बढ़ सके।

परिचय के अनुसार इधर वर्षों से सानतोंग की पूंजीनिवेशक वातावरण निरंतर अच्छी बनी रही है। कई हांगकांग व्यापारी पूंजी के लिये सानतोंग आये। 2009 में हांगकांग ने सानतोंग में कुल 455 सूत्रीय पूंजीनिवेश लगाये, जो विदेशी निवेश के पहला स्थान पर रहा है। जब कि 2009 के अंत तक सानतोंग प्रांत द्वारा अनुमति दिये गये हांगकांग के पूंजी कार्यक्रमों की संख्या 15 हजार तक पहूंची।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कुप्रभाव पड़ेने के बावजूद सानतोंग प्रांत ने 2009 में अर्थतंत्र के तेज व स्थिर विकास साकार किया है। आकड़ों के अनुसार पिछले एक साल के भीतर सानतोंग प्रांत की कुल उत्पादन मूल्य 30 खरब 40 अरब य्वान पहुंची है, जो 2008 से 12 प्रतिशत अधिक है। सानतोंग प्रांत के जनरल चांग ता मिंग ने कहा कि सानतोंग ने इसलिये उक्त प्रगति प्राप्त कीं, क्योंकि सानतोंग ने आर्थिक ढ़ांचा रद्दोबदल करने व विकास शैली बदलने को कोशिश की। आर्थिक बहाली मजबूत करने व विदेशी पूंजी के प्रयोग की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये भविष्य में सानतोंग अधुनिक सेवा उद्योग, नया ऊर्जा आदि उद्योगों का विकास करेगा। उन का कहना है

हम सहयोग के आधार पर हांगकांग व सानतोंग के बीच उच्च स्तरीय भेंटवार्ता, कार्यकारी समन्वय व आर्थिक व व्यापारिक तथा सांस्कृतिक आवाजाही समेच सहयोग मंच की स्थापना करने, विशेषकर उद्योग के सहयोग, ऊर्जा किफायत व पर्यावरण संरक्षण, डिजाइन, मानव संसाधन विकास आदि क्षेत्रों में अधिक घनिष्ठ सहयोग व्यवस्था कायम करने को तैयार है। हम हांगकांग के साथ समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान और औद्योगिक सहयोग मजबूत करने को तैयार है।

वर्तमान में सानतोंग प्रांत के कुल 27 उद्यमों ने हांगकांग में लिस्टिंग की। हांगकांग के वित्त विभाग के प्रभारी चेन च्यु ह्वा ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में हांगकांग अधिक सानतोंग पूंजी वाले उद्यमों को पूंजी के लिये हांगकांग आने का स्वागत करता है। उन्होंने कहा

एक तरफ सानतोंग प्रांत के उद्यम हांगकांग के स्तंभ वाले उद्योगों से विदेशी पूंजी का आयात कर सकते, दूसरी तरफ वे हांगकांग के साथ सहयोग कर नये सहयोगी क्षेत्र को विस्तृत कर सकेंगे। मुझे विश्वास है कि हांगकांग के संपूर्ण कानून, सरल वसुली व्यवस्था व विभिन्न सुयोग्य व्यक्तियों से अवश्य सानतोंग प्रांत के दूरगामी विकास की आवश्यकता पूरा हो सकेगा।

सानतोंग पूंजी वाले उद्यमों के हांगकांग में लिस्टिंग करने पर चर्चा करते हुए सानतोंग प्रांत के जनरल चांग ता मिंग ने कहा कि लिस्टिंग से उद्यमों को अपने विकास के दौरान वित्तपोषण सवाल के समाधान ही नहीं, बल्कि सानतोंग प्रांत के श्रेष्ठ उद्योग व उत्पादों को अच्छा अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड की छवि की स्थापना भी की गयी और उद्यमों की प्रतिस्पर्द्धा भी बढ़ी। उन का कहना है

उदाहरण के लिये चीन हैवी ड्यूटी ट्रक ने प्रथम राज्य के स्वामित्व वाली उपकरण निर्माण उद्योग के रूप में हांगकांग में लिस्टिंग भी की। उस की भारी वाहनों की उत्पादक संख्या दुनिया के पहले या दूसरे स्थान पर रही। उस ने हांगकांग में लिस्टिंग के बाद अपने ऐसा विकास प्राप्त किया और हांगकांग में जर्मम डेमा कंपनी के साथ सहयोग किया है।

चीन के पूर्वी तट के सब से महत्वपूर्ण प्रांतों में से एक के नाते सानतोंग के 3000 किमी की लम्बाई समुद्र तट है। वर्तमान में केंद्रीय सरकार ने सानतोंग प्रांत के लिये समुद्री अर्थव्यवस्था के जोरदार विकास, समुद्री संसाधनों के वैज्ञानिक रूप से विन्यास का लक्ष्य पेश किया। इस के प्रति चांग ता मिंग ने कहा कि यह हांगकांग के अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग, रसद केंद्र के स्थान से अच्छी तरह जुड़ सकेगा। उन्होंने कहा

समुद्री अर्थव्यवस्था के विकास के बारे में हांगकांग ने बहुत अच्छे अनुभव हासिल किये हैं, जो दोनों बीच सहयोग के लिये लाभदायक है।

सूत्रों के अनुसार समुद्री अर्थव्यवस्था को केंद्र बनाकर सानतोंग व हांगकांग ने भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय रसद, संस्कृति, प्रदर्शन व पर्यटन उद्योग का विकास करने की योजना बनायी।

अच्छा दोस्तो, आज के कार्यक्रम यही तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040