Web  hindi.cri.cn
शूनान बांस समुद्र का दौरा
2010-06-07 08:36:49

शुनान बांस समुद्र के नाम से नामी बांस समुद्र पश्चिमी चीन स्थित सछ्वान प्रांत के दक्षिण भाग के ई पिन शहर के भीतर में है । उस का कुल क्षेत्रफल 120 वर्गकिलोमीटर विशाल है , जो चीन में सब से बड़ा बांस जंगल माना जाता है , यहां पर पर्वतों , पानी , गुफाओं , झीलों और झरनों की भरमार होती है , साथ ही हरित बांस पार्क नामक मानवीय भू दृश्य भी बहुत पुराना है । शूनान बांस समुद्र ढलांनों व पर्वतों पर अवस्थित ही नहीं , बड़ा प्राकृतिक आक्सिजन बार भी माना जाता है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ इसी प्रसिद्ध शूनान समुद्र के दौरे पर जा रहे हैं । जी हां , आज का दौरा शुरु होने से पहले आप से एक प्रश्न पूछते हैं कि शूनान बांस समुद्र चीन के बड़े बांस जंगलों में कितने नम्बर पर आता है ।

हजारों हैक्टर क्षेत्रफल वाला शूनान बांस समुद्र चीन में सब से बड़ा बांस जंगल माना जाता है , यह बांस जंगल अपनी विशेष पहचान से न सिर्फ चीन के दस बड़े मनोहर प्राकृतिक पर्यटन स्थलों और सब से विशेषताओं वाले दस दर्शनीय रमणीय स्थलों में से एक माना जाता है , बल्कि चीनी राष्ट्रीय भूगोल पत्रिका एजेंसी ने उसे चीन के दस सब से बड़े सुंदर विशाल जंगलों की गिनती में भी मान लिया है ।

शूनान बांस समुद्र समुद्र की सतह से 600 से एक हजार मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ी क्षेत्र में खड़ा हुआ है , बेशुमार बांस चार जहार 6 सौ हैक्टर से अधिक क्षेत्रफल वाले बांस जंगल 27 ढलांनों , पांच सौ से अधिक चोटियों पर उगे हुए हैं , यहां पर 15 किस्मों वाले 58 आकारों के बांस पाये जाते हैं , उन में नान बांस , जलीय बांस और छी बांस के अलावा ची बांस , अर्हत बांस और मानवीय मुंह वाला बांस व पक्षी बांस आदि दुर्लभ बांस भी शामिल हैं ।

इस बांस समुद्र क्षेत्र का मौसम बहुत सुहावना होता है , वर्षाओं की मात्रा भरपूर होती है , सालभर में वातावरण काफी नमी भी है । गाईड शा तुंग म्ये ने इस का परिचय देते हुए कहा कि यहां के चार ऋतुओं की अपनी अलग विशेषता देखने को मिलती है ।

उन का कहना है कि हर वर्ष के मार्च व अप्रैल में जब बांस का अंकुर जमीन के ऊपर निकलता है , तो इसी वक्त बांस चढने की पूरी प्रक्रिया देखी जा सकती है । शूनान बांस समुद्र क्षेत्र में बांस देखने और खाने के अलावा बांस चढने की आवाज भी सुनाई देती है । पर्यटक बांस जंगल में नन्हे बांस खोदने में ग्रामीण जीवन का मजा भी ले सकते हैं । अप्रैल से जुलाई तक यहां गर्मियों से बचने का सब से बढ़िया क्षेत्र भी है । इसी बीच पर्यटक ताजा हवा खाते हुए बांस का यह अजीब दृष्य भी देख सकते हैं कि बांस का रंग गहरे पीले से कैसे धीरे धीरे गहरे हरे , फिर हल्के हरे रुप में बदल जाता है । सर्दियों में बांस समुद्र पर बर्फीला दृश्य दिखाई देता है , जब हल्की सी बर्फ बांस पर पड़ती है , तो पूरे क्षेत्र में सफेद समुद्र का नजारा एकदम नजर आता है ।

शूनान बांस समुद्र में वांग यू कू यानी परेशानी भूलने वाली घाटी नामक पर्यटन स्थल बहुत चर्चित है । इस संकरी लम्बी पहाड़ी घाटी में बड़े बड़े मोटे नान किस्म वाले बांस उगे हुए नजर आते हैं । पर्यटक घुमावदार पहाड़ी पगडंडी के अनुसरण घुमते हुए स्वच्छ सरिताओं की कल कल करने वाली ध्वनि व बर्डसोंग सुन सकते हैं , और तो और बांस समुद्र में खिले हुए रंगबिरंगे जंगली फूलों का लुत्फ ले सकते हैं । गाइड शा तुंग म्ये ने कहा ( आवाज 2-----)

वांग यू कू का अर्थ परेशानी भूलने की जगह ही है . यहां पर सरिताएं व संतुएं तथा हरे भरे बांस जंगल पर्यटकों की सारी परेशानियों और शिकायतों को भुला देने का काम देते हैं । वांग यू कू पर्यटन क्षेत्र शूनान बांस समुद्र का प्रतीकात्मक भू दृश्य माना जाता है , यहां का वातावरण बहुत ताजा व साफ सुथरा ही नहीं , हरेक घन मीटर वातावरण में 6 हजार से अधिक आयनों भी निहित हैं , अतः यह पर्यटन क्षेत्र प्राकृतिक आक्सिजन बार के नाम से भी जाना जाता है ।

वांग यू कू यानी परेशानी भूलने वाली घाटी से आगे निकलकर शांतिमय बांस पगडंडी का अनुसरण करते हुए शूनान बांस समुद्र के सब से विख्यात रमणीय स्थल जेट नामक गलियारा पहुंच सकता है । जब पर्यटक इस लम्बे गलियारे में घुमते हैं , तो पर्यटक वातावरण में व्याप्त महक से नशे में हो जाते हैं ।

यह दो सौ मीटर लम्बा जेट गलियारा लाल पत्थरों से बना हुआ है , उस के दोनों किनारों पर घने लम्बे बांस उगे हुए हैं । इस गलियारे का वर्णन इस तरह किया जा सकता है कि लम्बा बांस गलियारा लाल पत्थरों से बना हुआ है , तेज धूप होने पर भी इस गलियारे में धुप का किरण दिखाई नहीं देता , तूफान आने से इस गलियारे पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता । इसलिये यह पर्यटन स्थल देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता आया है ।

जेट गलियारे से आगे चलकर शूनान बांस समुद्र के सब से विशेषता वाला पर्यटन स्थल पहुंच सकता है , इस स्थल का नाम है समुद्र का समुद्र । यह स्थल पहले बांस समुद्र पहाड की एक घाटी थी , बाद में यहां पर एक बांध खड़ा किये जाने से झील का रुप दिया गया , इस क्षेत्र का क्षेत्रफल कोई चार हैक्टर बड़ा है । गाईड शा तुंग म्ये ने इस का उल्लेख करते हुए कहा कि समुद्र का यह समुद्र वास्तव में घने बांस जंगलों में छिपी एक झील ही है , यहां अपने अलग ढंग वाले प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहा है ।

समुद्र का समुद्र नामक झील शूनान बांस समुद्र की तीन बड़ी झीलों में सब से बड़ी मनोरम झील ही है , इस झील पर नाव चलाते हुए छन खानदान के घर पहुंच सकता है , इस घर में खुशबूदार चाय पीने को मिलते ही नहीं , बल्कि इस घर के स्थानीय वास्तु शैली से युक्त पुराने मकान भी देखने को मिलते हैं ।

यह सच है , शूनान बांस समुद्र पर्यटन स्थल में दर्शनीय विशाल बांस समुद्रीय सौंदर्य का लुत्फ लेने को छोड़कर बांस से जुड़े मजेदार ज्ञान उपलब्ध भी हैं । मसलन बांस देखने , सुनने , खोदने और खाने में आप जरूर ही मस्त हो जाते हैं । गाईड शा तुंग म्ये ने कहा कि बांस बड़ा उपयोगी है , बहुत ज्यादा कामों में आता है , इसलिये प्राचीन काल से ही लोग उसे बड़ी पसंद करते आये हैं । चीनियों ने सब से पहले उस का प्रयोग अक्षर लिखने और कागज बनाने में किया , आज तक भी बहुत ज्यादा क्षेत्रों में बांस का प्रयोग भी किया जाता है । इतना ही नहीं , बांस मशरुम और बांस का नन्हा अंकुर केंसर की रोकथाम व इलाज का काम भी देते हैं , साथ ही महिलाओं के सौंदर्य को बनाने , पेट साफ करने के लिये लाभदायक भी हैं । इसलिये यहां पर पर्यटक बांस मशरुम और बांस अंकुर खाने में रुचि लेते ही नहीं , बल्कि स्वास्थ्य बनाने रखने का मन भी बना लेते हैं . यह सचमुच पर्यटकों के लिये एक बड़ी सुखद बात ही है ।

शूनान बांस समुद्र रमणीय पर्यटन स्थल अपने सुहावना मौसम व दर्शनीय प्राकृतिक वातावरण से साल भर में देशी विदेशी पर्यटकों को मोह लेता रहा है । पर्यटक यांग को अपने बीस से अधिक मित्रों के साथ यहां आये हुए तीन दिन हो गये हैं ।

उन्हों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि हम शिआन शहर से आये हैं , यहां का वातावरण व प्राकृतिक दृश्य बहुत सुंदर है , बड़े शहरों में इतना साफ सुथरा व ताजा वातावरण कभी भी नहीं मिलता , बड़ा अच्छा लगता है ।

अच्छा श्रोता दोस्तो , आज का यह कार्यक्रम समाप्त होने से पहले पूछने वाला प्रश्न एक बार फिर दोहराती हूं कि शूनान बांस समुद्र चीन के सब से बड़े बांस जंगलों की गिनती में कितने नम्बर पर है। हम आप के सही उत्तर की प्रतीक्षा में हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040