शिनह्वा समाचार एजेंसी के अनुसार 29 मई को 20 बजे तक शांगहाई विश्व मेले के परिसर में उसी दिन दर्शकों की संख्या पांच लाख चार हजार तक पहुंच गयी , जो इसी संदर्भ में एक नया रिकार्ड है ।
29 मई को शांगहाई का धूमिल मौसम समाप्त हुआ , दर्शक छुट्टी के दिन विश्व मेले को देखने गये । हालांकि 29 मई को दर्शकों की संख्या 28 मई से एक लाख से अधिक हुई है , पर मेले के परिसर में व्यवस्था सामान्य रही है । भारतीय भवन , अल्बानियाई भवन , आस्ट्रेलियाई भवन और थाई भवन जैसे भवनों में कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि हालांकि दर्शक ज्यादा हैं , पर लाइनों में इंतजार का समय 28 मई के करीब बराबर है , व्यवस्था भी सामान्य रही है , जिन में आस्ट्रेलियाई भवन , थाई भवन और सिंगापुर भवन के सामने लाइनों में दो से तीन घंटे का समय लगा , जो आम दिनों के बराबर है ।
29 मई को विश्व मेले के परिसर में कुल 60 से अधिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गयीं , जिस से दर्शकों को विभिन्न देशों व क्षेत्रों की सांस्कृतिक शैलियों को जानने का मौका प्रदान हुआ ही नहीं , बल्कि भीड़ों के बंटवारे में भूमिका भी निभाई गयी है ।