Web  hindi.cri.cn
विदेशी राजनयिकों द्वारा चीन निर्मित वस्तु बनाने वाले कारोबारों का दौरा
2010-05-27 15:35:00

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है, श्रोता दोस्तो, चीन में सुधार और विकास कार्यक्रम सुनने के लिए आप का हार्दिक स्वागत। मैं रूपा हूं। अब आप को चीन निर्मित उत्पाद बनाने वाले कारोबारों में चीन स्थित विदेशी राजनयिकों के दौरे पर एक रिपोर्ट लेकर हाजिर हूं।

बाहरी दुनिया को चीनी वस्तुओं की गहन जानकारी देने के लिए, हाल ही में चीन के जाँच और गुणवत्ता स्टेट ब्युरो के कार्यालय ने, अमेरीका, रूस, मिश्र समेत 20 से अधिक देशों के राजदूतों समेत राजनयिकों को च्यांग सु, शांगहाई और चे च्यांग प्रांतों के शहरों की जाँच और संगरोध संस्थाओं के साथ-साथ खाद्य-सामग्री, वस्त्र, कार उत्पादन जैसे 8 उद्यमों का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया।

चीन के प्रसिद्ध वस्त्र उद्योग यागर ग्रुप भी इन राजनयिकों के द्वारा निरीक्षण किए गए महत्वपूर्ण उद्यमों में से एक है। पिछले साल के उत्तर्राद्ध से लेकर अबतक, पूरे विश्व में आर्थिक संकट की त्रासदी की वजह से, यागर ग्रुप भी इससे बचा नहीं रह सका। लेकिन 50 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी के रूप में, याकर ग्रुप ने अपने आंतरिक शक्ति के बल पर, आर्थिक संकट से उत्पन्न बाहरी मुश्किलों का समाधान करने में सफलता पाई है। वर्ष 2009 में याकर के कपड़ा निर्यात में जहां पाँच प्रतिशत की कमी आई है वहीं देश के अंदर इसके व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि को पार कर गई है।

यागर ग्रुप के महानिदेशक ली रू कांग जी ने परिचय देते हुए कहाः

यागर ग्रुप का 50 प्रतिशत व्यापार विदेशों में तथा 50 प्रतिशत व्यापार देश के भीतर होता है। उदाहरण के तौर पर, 20लाख कपड़ों में से 10 लाख चीन के भीतर बेचे जाते हैं और 10लाख विदेशों में बेचे जाते हैं। इस साल हमारा देश के अंदर का व्यापार 20 प्रतिशत बढा है जबकि विदेश व्यापार में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल हमने 21 अरब 40करोड़ युवान का व्यापार किया था, इस साल 24 अरब युवान के व्यापार में कोई शक नहीं रहा, कुल 15 प्रतिशत की वृद्धि भी निश्चित हो गयी है।

यागर ग्रुप का मुख्य आधार ब्रांडेड कपडे़ का उत्पादन है। वर्ष 1979 में सिर्फ एक प्रकार के उत्पाद के प्रोसेसिंग से शुरूआत कर, वर्षों तक अपने अथक प्रयासों से अभी ग्रुप शर्ट व सूट आदि के अलावा चीन की 6 भिन्न-भिन्न मशहूर ब्रांडों के उत्पादक बन गये हैं जिसमें से सूट का व्यापार वर्षों से बाजार में नंबर एक का बना रहा है। यागर ग्रुप कंपनी लिमिटेड के महानिदेशक श्री ली रू कांग ने यह व्यक्त किया कि हमारी कंपनी ने जो सफलता पाई है उसका मुख्य कारण लगातार उच्च गुणवत्ता बनाए रखना। उन्हों ने कहाः

हमारी कंपनी गुणवत्ता और ब्रांड के मामले पर काफी सजग रहती है। हमलोगों ने 80 के दशक से ही मशहूर ब्रांड का निर्माण शुरू कर दिया था और तब से गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते आए हैं। गुणवत्ता नियंत्रण के लिए, हमारे पास एक विशेष गुणवत्ता जांच-पड़ताल विभाग है, प्रत्येक विभाग का भी अपना-अपना गुणवत्ता जाँच उपभाग है, गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया में बहुत सख्ती बरती जाती है।

यागर ग्रुप चीन के च्यांग सु और चे च्यांग क्षेत्र में स्थित है जो कि चीन के टेक्सटाईल, कपड़े और जूते के निर्यात का महत्वपूर्ण बेस है। ये सभी वस्तुएँ युरोप और अमेरिकी बाजार के लिए निर्मित किए जाते हैं। जिस तरह से चीन की वस्तुओं की दुनिया भर के बाजार में उपलब्द्धता बढ रही है उसी तरह से इन देशों में चीन निर्मित बहुत सारी वस्तुओं पर विभन्न प्रकार का प्रतिबंध भी बढ रहा है। जिससे बहुत सारी चीनी उद्यमों को नुकसान पहुँचा है।

चीनी उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में चीन स्थित स्पेन के दूतावास के वाणिज्यिक कांउसिलर अब्बेर्टो अलांनसो डिएज जी ने बताया कि इस बार के निरीक्षण दौरे से यह जाहिर है कि चीन निर्मित वस्तुओं की गुणवत्ता युरोप के मानक पर खरा उतरती है। स्पेन चीन से आयात करता रहेगा। उन्हों ने कहाः

जैसा कि आप जानते हैं, स्पेन चीन से बहुत सारी वस्तुओं का आयात करता है जैसे टेक्सटाईल, खिलौने, और जूता इत्यादि। वर्तमान में, युरोपीय संघ ने चीन से जूते के आयात पर एंटी डंपिंग की नीति लागू कर दी है लेकिन हमलोग चाहे जो भी हो, चीन से जूते का आयात करते रहेंगे और मेरा मानना है कि चीनी वस्तुएं अच्छी है, स्पेन इस क्षेत्र में निरंतर इसी तरह आयात करता रहेगा। इस बार के निरीक्षण के संदर्भ में, मैं कहना चाहूँगा कि, चीन की वस्तुएँ संतोषप्रद हैं और जो युरोपीय संघ के पैमाने से मेल खाती हैं। मैने भी विभिन्न गुणवत्ता जांच-पड़ताल विभागों और उससे संबंधित कार्यालयों में निर्यात की जाने वाली वस्तुओं का जांच व प्रबंधन का काम देखा है।

निंग पो शहर की हाय थुंग खाद्य सामग्री ग्रुप कंपनी लिमिटेड एक खाद्य प्रोसेसिंग कंपनी है जो फलों और सब्जियों का प्रसंस्करण करती है। इस कंपनी का मुख्य निर्यातक देश जापान, अमेरिका आदि हैं। अपनी किस्म की चीन की सबसे बड़ी कंपनी होने के नाते, हाय थुंग ग्रुप अंतरर्राष्ट्रीय पैमाने के अनुसार हरित वस्तुओं का उत्पादन करती है। हाय थुंग ग्रुप के उप-प्रबंधक सुन चिन जी ने परिचय देते हुए कहाः

हाय थुंग ग्रुप का अपना खाद्य सुरक्षा विभाग है जो कि सामान का खेतों से खाने के मेज तक पहुँचने में जैसे फलों या सब्जियों की खेती, प्रोसेसिंग, परिवहन तथा बिक्री तक की पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से नियंत्रित करता है।

इस साल से, चीनी सरकार ने विभिन्न जांच कदम उठाकर सामानों की गुणवत्ता का स्तर और बढा दिया है। चीन के जाँच और गुणवत्ता ब्युरो के कार्यालय के उप प्रबंधक वी छ्वानचुंग ने कहा कि आर्थिक और भूमंडलीकरण के इस दौर में, चीनी सरकार ने वस्तुओं की गुणवत्ता पर बहुत ध्यान दिया है, विशेषकर निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच व प्रबंधन, नियंत्रण, मानकीकरण और सुरक्षा को और अधिक कड़ा कर दिया है। उन्होंने कहाः

हमने वस्तुओं की एक आयात-निर्यात सुरक्षा प्रणाली स्थापित की है,जिससे वस्तुओं की गुणवत्ता व सुरक्षा लगातार सुदृढ हो रही है। कई सालों से चीन से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं का गुणवत्ता स्तर 99 प्रतिशत पर स्थिर रहता है।

अमेरिका, चीनी वस्तुओं के आयातक देशों में से एक है। चीन स्थित अमेरिकी दूतावास के काउसिलर विलिएम मेस्टमान ने चीनी खाद्य पदार्थ गुणवत्ता जाँच-पड़ताल केंद्र का निरीक्षण करने के बाद कहा कि चीनी जाँच-पड़ताल ब्युरो का गुणवत्ता जाँच काम और परिणाम विश्वसनीय है। चीन और अमेरिका दोनों देशों, इस विभाग की जाँच-पड़ताल पर विश्वास कर सकते हैं। उन्हों ने कहाः

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, हमें दूसरे पक्ष द्वारा जारी किए गये अंतरर्राष्ट्रीय मानक प्रमाण पत्र पर विश्वास करना चाहिए। माना कि हमलोगों ने इस मामले पर संयुक्त वक्तव्य नहीं जारी किया है, लेकिन हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं । हमलोगों को किसी वस्तु के उपर चीनी जाँच-पड़ताल ब्युरो का प्रमाण पत्र देखने या चीन के किसी भी गुणवत्ता सुरक्षा विभाग का प्रमाण पत्र देखने के बाद वस्तु के सुरक्षित होने पर विश्वास करना चाहिए।

वु शी में स्थित शियो थिएन अ कंपनी लिमिटेड भी विभिन्न देशों के राजनयिकों के द्वारा निरीक्षण किए गए कंपनी में से एक है। चीन की सबसे उन्नतशील और सबसे बड़े और वाशिंग मशीन के उत्पादन और निर्यात के बेस के रूप में , इस कंपनी में राज्य प्रमाणित उद्यम प्रौद्योगिकी केन्द्र और राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है जिसके पास वाशिंग मशीन के 460 पेटेंट हैं।

इस कंपनी को देखने के बाद विभिन्न राजनयिकों ने चीन के कंपनियों के आधुनिक तकनीकी स्तर की प्रशंसा की। दक्षिण अफ्रिका के कांउसिलर ने मॉनो माशाब ने कहा कि इस निरीक्षण के बाद चीन की वस्तुओं की गुणवत्ता पर और अधिक विश्वास हो गया है। उन्हों ने कहाः

मैं चीन सरकार के इस प्रबंध के प्रयत्न का काफी आभारी हूँ जिसके फलस्वरूप हमें चीनी उद्योगों का निरीक्षण करने का मौका मिला है। मेरा मानना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वस्तुओं कि गुणवत्ता और सुरक्षा पर पूरे विश्व का ध्यान केंद्रित है। इस निरीक्षण से हमें चीनी उद्योगों के बारे में जानकारी मिली है ,साथ ही चीन सरकार के वस्तुओं की गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रबंधन कार्य की भी जानकारी मिली है, जिससे हमें चीनी वस्तुओं की गुणवत्ता पर और अधिक भरोसा बढ गया है।

श्रोता दोस्तो, अभी आप ने चीन स्थित विदेशी राजनयिकों द्वारा चीन के कारोबारों का निरीक्षण किये जाने के बारे में रिपोर्ट सुनी, कार्यक्रम सुनने के लिए आप को कोटि कोटि धन्यवाद। अब आप आज्ञा दें, नमस्ते।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040