19 मई को शांगहाई विश्व मेले के उद्यान में जर्मन भवन का दिवस मनाया गया। जर्मन राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर और शांगहाई की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव, शांगहाई विश्व मेले की कार्यकारी कमेटी के अध्यक्ष यू चेन शन ने इस में भाग लिया।
कोहलर ने कहा कि इस बार का विश्व मेला इतिहास में सब से बड़ा है। शांगहाई विश्व मेले के प्रबंध कार्य में उल्लेखनीय सफलता मिली है। शांगहाई की मेहमाननवाज़ी भी प्रशंसनीय है। वर्ष 2010 के शांगहाई विश्व मेले का मुद्दा है अच्छा शहर, अच्छा जीवन, जिस का सारी मानवता के लिये महत्व है।
विश्व मेले में स्थित जर्मन भवन का क्षेत्रफल लगभग 6 हजार वर्गमीटर है, और इस का मुद्दा है सामंजस्यपूर्ण शहर। इस का मतलब है कि शहर में सामंजस्यता सुन्दरता ही है। हमें शहर व प्रकृति के बीच, नवीनीकरण व परंपरा के बीच और भूमंडलीकरण व राष्ट्रीय विशेषता के बीच संतुलन व सामंजस्य बिठाना चाहिए। (चंद्रिमा)