Web  hindi.cri.cn
नाइजीरियाई फुटबाल टीम
2010-05-13 11:03:31
नाइजीरियाई फुटबाल टीम अमरीकी ईगल पुकारा जाता है ।वह लंबे समय तक विश्व फुटबाल मंच पर एक शक्ति मानी जाती है ,जो अफ्रीकी फुटबाल का प्रतिनिधित्व करता है ।इस फरवरी में स्वेडन से आये 61 वर्षीयलार्स लगर्बेक नाइजीलियाई टीम के मुख्य कोच बन गये । इस जून दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के फाइनल दौर में लगर्बेक के नेतृत्व वाली नाइजीरियाई टीम का भविष्य कैसा होगा ।आज के इस कार्यक्रम में हम इस विषय पर चर्चा करेंगे ।

फुटबाल नाइजीरिया में सब से लोकप्रिय खेल है ।विश्व कप फुटबाल उन का त्योहार है ।इसलिए मुख्य कोच लगर्बेक पर बडा दबाव है ।उन के लिए सब से फौरी काम है कि दक्षिण अफ्रीका जाने वाले खिलाडियों की नामसूची तय की जाए ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,अब से मैं और मेरे सहायक प्रतियोगिताओं में खिलाडियों के प्रदर्शन के आकलन में संलग्न हैं ।अनुमान है कि इस मई के मध्य में हम विश्व कप फाइनल दौर में भाग लेने वाले खिलाडियों की नामसूची निर्धारित कर सकेंगे ।हमें बहुत खिलाडी मिले हैं और नाइजीरियाई फुटबाल संघ के साथ सलाह मशविरा किया ।अब हम 45 खिलाडियों पर कडी नजर रखे हुए हैं ।हम ने उन के मैच देखे और क्लबों में उन के प्रदर्शन का पता भी लगाया है ।

लगर्बेक ने 45 खिलाडियों के नाम पर कोई जानकारी नहीं दी ।उन का कहना है कि इस से सभी नाइजीरियाई खिलाडी राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की आशा बनाए रखेंगे ।उन्होंने कहा ,आने वाले कई हफ्ते खिलाडियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं ।उन को किसी चोट से बच कर सामान्य अभ्यास करना है और सब से अच्छी बात यही है कि वे नियमित रूप से कई मैच खेल सकेंगे ।अब राष्ट्रीय टीम के खिलाडियों की नामसूची घोषित करने का वक्त नहीं है ।मैं ऐसा नहीं करना चाहता ,क्योंकि मैं सभी नाइजीरियाई खिलाडियों को बताना चाहता हूं कि हम उन को बराबर मौका देना चाहते हैं ।चाहे वे स्वदेश में फुटबाल खेलते हैं या बाहर खेलते हैं ।हर खिलाडी को समान मौका मिलना चाहिए ।आने वाले कई हफ्ते में हम उन के प्रदर्शन पर कडी नजर रखेंगे ।इस मई के मध्य में हम अंतिम फैसला करेंगे ।विश्व कप से पहले के बंद अभ्यास में लगभग 26 खिलाडी भाग लेंगे ।

वर्ष 2002 से 2008 तक लगर्बेक स्वेडन की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बने रहे ।इस दौरान स्वेडन फुटबाल टीम ने बडी उपलब्धियां प्राप्त कीं ।स्वेडन टीम तीन बार यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल दौर और दो बार विश्व कप के फाइनल दौर में प्रवेश करने में सफल रही ।दक्षिण अफ्रीका विश्व कप पर नाइजीरियाई टीम के भविष्य के बारे में लगर्बेक अधिक चर्चा नहीं करना चाहते ।वे टीम की रणनीति व इंतजाम पर अधिक समय लगाना चाहते हैं ।उन्होंने बताया कि वे टीम की रक्षा पर बडा ध्यान देते हैं और मजबूत रक्षा के आधार पर हमले पर जोर लगाते हैं ।उन्होंने कहा ,मेरा अनुभव है कि अगर आप एक नयी टीम लेकर विश्व कप में भाग लेते हैं ,तो आप को रक्षा पर बडा ध्यान देना चाहिए ,खास तौर पर मैच की शुरूआत में ।विश्व कप की प्रतियोगिता में अगर आप ने पहले एक गोल खाया ,तो मैच जीतना बहुत कठिन होगा ।अवश्य आप को सिर्फ रक्षा पर ध्यान नहीं देना चाहिए ।अगर आप गोल नहीं दाग सकते ,तो आप ग्रुप से नहीं निकल सकेंगे ।हम रक्षा और हमला को जोडेंगे ।जब हम ने टीम के खिलाडियों की नामसूची तय की ,तो हम खिलाडियों की तकनीक की विशेषता के आधार पर उचित रणनीति बनाएंगे ।

अनेक अफ्रीकी टीम की तरह नाइजीरियाई खिलाडियों की शारीरिक स्थिति व व्यक्तिगत तकनीक श्रेष्ठ है ,पर आपसी सहयोग अच्छा नहीं है ।इसी कारण पूर्व विश्व कप पर नाइजीरियाई टीम का प्रदर्शन स्थिर नहीं रहा ।विश्लेषकों की नजर में नाइजीरियाई टीम किसी टीम को हराने में सक्ष्म है ,पर उसे किसी टीम से पराजित होने की संभावना भी है ।दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में नाइजीरिया अर्जेंटीना ,दक्षिण कोरिया व यूनान से भिडेगा ।नाइजीरियाई प्रतिनिधि सदन के खेल आयोग के उपाध्यक्ष एलेगबेलेय के विचार में इस ग्रुप के हर एक प्रतिद्वंदी हराना आसान नहीं होगा ।उन्होंने बताया ,दक्षिण कोरियाई टीम की गति बहुत तेज है ।उसे आसानी से नहीं हराया जा सकेगा ।अर्जेंटीना के पास विश्व के सब से अच्छे खिलाडी हैं ।लिओनेल मेस्सी के अलावा रील मड्रिड क्लब के गोनजालो हिगुएन एक खतरनाक फोर्वर्ड भी है ।वे हमारे गोल पोस्ट पर बडा हमला करेंगे ।ऐसी टीम के साथ खेलने के समय नाइजीरियाई टीम को बडी सतर्कता बरतनी चाहिए ।अगर हम ने एक अंक पाया ,तो हमारे लिए अच्छी बात होगी ।मुझे विश्वास है कि हमारी टीम अर्जेंटीना के साथ होने वाला मैच बराबर कर सकेगी ।

नाइजीरियाई टीम में शामिल होने वाले अधिकांश संभावित खिलाडी अब यूरोप के विभिन्न कल्बों में खेलते ।मुख्य को लगर्बेक उन पर कडी नजर रखे हुए हैं ।अंतिम नामसूची तय की जाने के बाद नाइजीरियाई टीम अभ्यास के लिए इंग्लैंड जाएंगे ।विश्व कप से पहले वह कोलंबियाई टीम के साथ एक वर्म अप मैच खेलेगी ।

इधर दस साल में नाइजीरियाई युवा टीम ने तीन बार विश्व युवा फुटबाल चैंपियनशिप का खिताब जीता और राष्ट्रीय टीम ने अफ्रीका कप व ऑलंपिक में बडी सफलता पायी ।इस बार विश्व कप पहली बार अफ्रीका में आयोजित होगा ।क्या नाइजीरियाई टीम सब से ब्रैक होर्स बन जाएगी ।इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040