Web  hindi.cri.cn
विश्व कप में फ्रांसीसी फुटबाल टीम का भविष्य 
2010-05-06 10:01:44

फ्रांसीसी टीम ने वर्ष 1998 विश्व कप और 2000 यूरोपीय चैंपियनशिप जीतने में कामयाबी पायी थी। पिछले विश्व कप में भी उसने दूसरा स्थान हासिल किया था। हालांकि इसके बाद उसका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा ।दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में फ्रांस की टीम का भविष्य कैसा होगा। इस पर सही सही अनुमान लगाना मुश्किल है।

वर्ष 2008 यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप में फ्रांस ग्रुप मैच के दौर में ही नाकआउट हो गई। हालांकि इस साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्वकप के क्वालिफाइंग दौर में फ्रांस ने अंतिम दौर में दक्षिण अफ्रीका जाने का टिकट पाया। फ्रांसीसी फुटबाल प्रेमी अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं। कई लोग मुख्य कोच रेमोंड डोमनिक को हटाने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में हमारे संवाददाता ने पेरिस में 6 लोगों का साक्षात्कार किया ,जिनमें से सिर्फ एक व्यक्ति ने डोमिनिक का समर्थन किया बाकी पांच ने फ्रांस की टीम व मुख्य कोच विश्वास खो दिया है। एक फुटबाल प्रेमी ने डोमिनिक को टीम से हटाए जाने पर गीत रचा है। जो कि आजकल लोकप्रिय हो रहा है ।

फुटबाल प्रेमियों के अलावा टीम के कुछ सदस्यों ने भी मुख्य कोच पर आशंका जतायी है। पिछली नवंबर विश्व कप के क्वालिफाइंग दौर में उनके नंबर एक खिलाडी टिरी हेंरी ने खुले तौर पर डोमिनिक की आलोचना की। हेंरी का कहना है कि मैं टीम में 12 साल से हूं। पहले ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी। हमारी शैली नहीं है ,दिशा नहीं है ।मैदान पर हमें पता नहीं है कि कैसे खेलें ,कैसे संगठित हों। इस तरह मैच खेलने का कोई भविष्य नहीं है ।बाद में फ्रांस के फुटबाल संघ ने बयान जारी इस विवाद को एक गलतफहमी करार दिया था। पर सब जानते हैं कि डोमिनिक को सभी खिलाडियों का समर्थन हासिल नहीं है।

4 मार्च को फ्रांस स्पैनिश टीम के साथ हुए एक अभ्यास मैच में 0--2 से हार गया। इस मैच के बाद टीम के एक मुख्य खिलाडी निकोलास अनेलका ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि चाहे लाइन अप हो या रणनीति व हौसला ,हम स्पैनिश टीम से तुलना नहीं कर सकते ।हमारे कोच को कदम उठाना है ।वरना विश्व कप के ग्रुप दौर में हमारे नाक आउट होने की संभावना रहेगी।

पर फ्रांसीसी टीम के मुख्य कोच डोमिनिक का आत्मविश्वास कायम है। स्पैनिश टीम से हारने के बाद उनका मानना है कि विश्व कप की तैयारी के लिए फ्रांस की टीम के पास समय है। उन्होंने कहा ,पहले हाफ की दो गलतियों से टीम इस मैच में हार गयी ।स्पैनिश टीम ने साबित किया है कि वह विश्व कप में वह एक शक्तिशाली टीम होगी ।वर्तमान फ्रांसीसी टीम को यूरोपीय चैंपियन स्पैनिश टीम को हराने की क्षमता नहीं है । अभी विश्व कप में लगभग दो महीने बाकी है ,हमारे पास अभ्यास करने का समय है।

आत्म विश्वास से भरे डोमिनिक ने फुटबाल प्रेमियों से कहा है कि वे अच्छे परिणाम के लिए पूरी कोशिश करेंगे ।उन्होंने कहा ,हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे। हमें ठंडे दिमाग ,धैर्य , व आशावान होकर खेलना चाहिए, ऐसी स्थिति में में हम एक बेहतरीन मैच खेल पाएंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040