यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, 107वां चीनी आयात-निर्यात व्यापार मेला 19 अप्रैल को समाप्त हुआ। मेले से मिली खबर के अनुसार विदेशी व्यापारियों की संख्या और बुर्किंग संख्या गत साल से बड़ी हद तक बढ़ी है। चीनी उद्यम विदेशी व्यापार की बहाली पर अधिक आशावान है। साथ ही चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों समेत आर्थिक जगत के व्यक्तियों का कहना है कि चीन को विदेशी व्यापार की विकास शैली बदलना चाहिये।
दोस्तो, चीनी आयात-निर्यात व्यापार मेले का आयोजन 1957 से स्थापित हुआ है और हर वसंत व शरद क्वांग च्यु में आयोजित होता है, जो वर्तमान चीनी इतिहास में सब से लम्बा व सब से बड़े पैमाने वाला बहुविष्यक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला है। मौजूदा 107वें मेले में 57 हजार स्टालों की स्थापना हुई है और 20 हजार से अधिक विदेशी-देशी उद्यमों ने इस में भाग लिया। स्टालों व मेले में भाग लेने वाले उद्यमों की संख्या गत साल से एक हजार से अधिक है।
आकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में चीनी विदेशी व्यापार की आय़ात-निर्यात कुल रक्म 61 खरब अमरीकी डालर तक पहुंची, जो गत साल की इसी अवधि से 40 प्रतिशत अधिक है। यह इस का साबित हुआ है कि वित्तीय संकट से पैदा कुप्रभाव कम होने के साथ साथ चीनी विदेशी व्यापार की वातावरण सुधर रही है। मौजूदा मेले में भाग लेने वाले हूपेइ प्रांत के सानचांग नाव विज्ञान व तकनीक लिमिटेड कंपनी एक ऐसा उद्यम है जो जेट स्कीइंग व याख़्ट के अनुसंधान में संलग्न करता है। वर्तमान में कंपनी ने इंजन व जेट स्कीइंग संबंधी अधुनिक उत्पादक लाइनों की स्थापना की है। कंपनी के व्यापार मैनेजर ल्यान मिंग ने संवाददाता को बताया कि इस साल से उन्हें विदेशी व्यापार की बहाली की रूझान लगता है। उन का कहना है
हमें लगता है इस साल विदेशी व्यापार की स्थिति अच्छी बनी रही है। हमारे बुर्किंग संख्या गत साल से बड़ी हद तक अधिक है।
चीनी उद्यमों का आशावाद रूख वास्तविक स्थिति के अनुसार उत्पन्न हुआ है। वर्तमान में विभिन्न देशों की आर्थिक नीति के बढ़ावे में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है और विदेशी खरीददारी की खरीद इच्छुक निरंतर बढी है। आकड़ों कअनुसार मौजूदा मेले में भाग लेने वाले यूरोपीय व अमरिकी व्यापारियों की संख्या लगातार बढ़ी है।
स्वीजलैंड से आये Mr Peter ने संवाददाता को बताया कि उत्तरी यूरोप की आर्थिक स्थिति अच्छी बनने के साथ साथ उन द्वारा खरीदने वाले मालों की संख्या भी बढी है। उन्होंने कहा
मैं स्वीजलैंड से आया हूं। मैं ने मेले में 40 बार भाग लिया है। वर्तमान में उत्तरी यूरोप की आर्थिक स्थिति स्थिर बनी है और रोजगार व उपभोक्ता अच्छी रूझान से विकसित हो रहा है। आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ साथ मुझ से खरीदने वाले मालों की संख्या गत साल से 20 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि मौजूदा मेले में भाग लेने वाले विदेशी व्यापारियों की संख्या व उन द्वारा खरीदने वाले मालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के कुप्रभाव को दूर न होने की स्थिति में चीनी विदेशी व्यापार उद्यमों के विकास के सामने बहुत अनिश्चित तत्व खड़े हुए हैं।
गलांज समूह चीनी प्रसिद्ध घरेलू उपकरण उद्यम है और उस के माइक्रोवेव ओवन व ऐ सी अनुसंधान केंद्र है। वर्षों से उस के माइक्रोवेव ओवनों की निर्यातित संख्या चीन में पहला स्थान पर रही है। गलांज समूह के प्रैस प्रवक्ता ल्यू क्यु चोंग ने कहा कि इस साल से बुर्किंग की संख्या बढ़ने के बावजूद कच्चे मालों के दाम की वृद्धि व रेमिनबी का मूल्य बढ़ने के कारण उद्यम के विकास के सामने चुनौती खड़ी है। उन का कहना है
हमारे बुर्किंग की संख्या बढ़ने के बावजूद बहुत अनिश्चित तत्व मौजूद है। वर्तमान स्थिति से देखा जाए हमारे उत्पादन कारक के लागत की वृद्धि व रेमिनबी की विनिमय दर के प्रभाव से उद्यम के आगामी विकास पर प्रभाव पड़ेगा।
इस पृष्ठभूमि पर संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि वर्षों से चीनी विदेशी व्यापार की विकास शैली मात्रा को महत्व देती है, जब कि पैमाना व गुणवत्ता मुनाफा का विकास काफी नहीं है। इसलिये उच्च निकासी, उच्च ऊर्जा खपत की आर्थिक शैली का बदलाव दिया जाना चाहिये। इस पर चर्चा करते हुए चीनी वाणिज्य मंत्रालय के नीतिगत अध्यायन कार्यलय के प्रभारी ली रोंग शान ने कहा
अंतर्राष्ट्रीय संकट से हमारे आर्थिक विकास में अंतर्विरोध व सवाल का बेनकाब किया गया है। मात्रा की वृद्धि से व्यापार बढ़ने की विकास शैली बदलना चाहिये।
वास्तव में चीनी निर्यातित मालों का परिवर्तन शुरू हो गया है। मौजूदा मेले में बहुत चीनी उद्यमों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा किफायत व उच्च तकनीक वाले माल प्रदर्शित किये हैं। पेइचिंग नौ वर्ग विज्ञान व तकनीक लिमिटेड कंपनी एक उच्च व नव तकनीकी उद्यम है। इधर वर्षों में उन्होंने सिलसिलेवार बौद्धिक संपदा वाले पर्यावारण संरक्षण घरेलू उपकरणों का विकास किया है। उद्यम के मैनेजर सोंग फेंग नेकहा
मौजूदा मेले में हमें एहसास हुआ है कि लोगों की आशा है कि नये क्षेत्र में कुछ विकास हो सकेगा। इसलिये हम व्यापारियों की संख्या व खरीदारियों की इच्छुक पर बहुत आशावान हैं।
चीनी उप वाणिज्य मंत्री चोंग सान ने मौजूदा मेले में कहा कि आगामी कुछ समय में चीनी विदेशी व्यापार की विकसित रणनीतिक लक्ष्य बड़े व्यापार देश के स्थान को मजबूत करना व शक्तिशाली व्यापार देश बनने की प्रक्रिया बढ़ाना है।
अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)