Web  hindi.cri.cn
शांगहाई विश्व मेले को उदघाटन का इंतजार
2010-04-30 12:21:30

शांगहाई विश्व मेले का भव्य उद्घाटन समारोह 30 अप्रैल की रात को आयोजित होगा। वैसे सुबह से शांगहाई का मौसम बहुत अच्छा है। और विभिन्न तैयारी कार्य भी सुचारू रुप से चल रहे हैं।
उद्घाटन समारोह रात को 8 बजकर 10 मिनट पर ह्वांगपू नदी के किनारे विश्व मेले के अद्यान में शुरू होगा। इसमें विश्व मेले के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम, ह्वांगपू नदी के दोनों किनारे स्थित रोशनी, फव्वारा व आतिशबाजी शामिल हैं। विश्व व्यापी दर्शक टी.वी. व वेबसाइट आदि के जरिए देशी-विदेशी कलाकारों की रंग-बिरंगी प्रस्तुति व उच्च तकनीकी पृष्ठभूमि देख सकेंगे।
इस बड़े समारोह का स्वागत करने के लिये विश्व मेले के उद्यान में विभिन्न तैयारी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। विश्व मेले के न्यूज़ केंद्र के स्वयंसेवक च्यांग वेइ ने संवाददाता को बताया कि उन्होंने अच्छी तैयारी की है, और सभी लोग रात को आयोजित उदघाटन समारोह के इंतजार में हैं। इसके अलावा सुरक्षा इंतजाम भी ठीक से चल रहे हैं। उद्घाटन समारोह व 1 मई के बाद शहर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये शांगहाई में सुरक्षा की चतुर्मुखी निर्देशन व्यवस्था की स्थापना की गई है।
गौरतलब है कि यातायात, चिकित्सा व भोजन आदि व्यवस्थाओं की तैयारी भी पूरी हो गयी है। शांगहाई सुचारू रूप से उद्घाटन समारोह का इन्तजार कर रहा है।(चंद्रिमा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040