Web  hindi.cri.cn
यूशू भूकंप राहत-कार्य का निरीक्षण किया च्या छिंग लिन ने
2010-04-27 10:15:57

भूकंप से प्रभावित जनता व राहत कर्मियों को देखने के लिये चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष च्या छिंग लिन सोमवार को भूकंप प्रभावित छिंग हाई के यूशू पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों की स्थिति देखकर राहत व बचाव कार्य का मार्गदर्शन किया।

शिनह्वा एजेंसी के अनुसार यूशू पहुंचने के बाद च्या छिंग लिन ने स्थानीय स्कूलों,मंदिरों,गांवों का दौरा कर भूकंप पीडि़त शिक्षकों, विद्यार्थियों,धार्मिक जगत के लोगों,ग्रामीणों व राहत कार्य में जुटे सैनिकों का हाल-चाल पूछा। उन्होंने कहा कि इस दौर के राहत कार्य में बड़ी सफलता हासिल हुई है।बाद में हमें अच्छी तरह से भूकंप प्रभावित जनता की देखभाल करेंगे। इसके साथ साथ चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में सारा ज़ोर लगाया जाएगा,और पूरी तरह से पुनर्निर्माण शुरू किया जाएगा।

उस दिन च्या छिंग लिन यूशू भूकंप के घायलों और डॉक्टरों से भी मिलने शी निन प्रथम अस्पताल गये।उन्होंने अस्पताल में थाईवान के चिकित्सा राहत दल के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ,मुख्यभूमि के लोगों खास तौर पर भूकंप पीड़ितों की ओर से थाईवान के चिकित्सा राहत दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने राहत दल से थाईवान के उन लोगों को धन्यवाद देने की अपील की,जो भकंप राहत कार्य में जुटे हैं।

(लिली)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040