चीन के छिंगहाई प्रांत के यू शू क्षेत्र में भूकंप आने के बाद केंद्रीय व राष्ट्रीय संस्थाओं ने जल्द ही भूकंप राहत कार्य शुरू करने के साथ-साथ यू शू के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को चन्दा व सामग्री जमा की।
चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार चीनी नेताओं ने यू शू के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की चिंता की। हू चिन थाओ, चांग च मिन, वू पांग क्वो, वन चा पाओ, चा छिंग लिन, ली छांग छून, शि चेन फिंग, ली ख छांग, हे क्वो छांग, चो यूंग खां ने यू शू के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए चन्दा जमा किया और यह आशा प्रकट की कि वहां विभिन्न जातियों के लोग एकजुट होकर अपने घरों का पुन:निर्माण करेंगे। अब तक केंद्रीय व राष्ट्रीय संस्थाओं के कर्मचारियों ने 82 अरब य्वान चन्दा जमा किया है।
(वनिता)