24 तारीख को मिली खबर के अनुसार, शांगहाए सीमा जांच चौकी ने विश्व मेले की रिपोर्ट कवरेज करने वाले विदेशी मीडियाओं और पत्रकारों की सुविधा के लिए , एक विशेष सीमा प्रवेश जांच द्वार खोल दिया है, शांगहाए विश्व मेला ब्यूरो अपनी हैसियत के रूप से उनके के लिए कर पूंजी की सुनिश्चता प्रदान करेगी। विदेशी मीडियाओं द्वारा अपने साथ लाए जरूरी साज सामानों को सीमा जांच चौकी से गुजरने में सरलता दी जाएंगी ।
संबंधित नियमों के अनुसार, विदेशी पत्रकारों द्वारा अपने साथ लाए सामग्रियों को सीमा प्रवेश की जांच करानी पड़ती है और संबंधित कर पूंजी की सुनिश्चता के लिए कुछ औपचारिकताएं फोर्म भरने भी पड़ते हैं, सीमा छोड़ने के समय उन्हे अपनी जमा कराई पूंजी वापस लौटा दी जाती हैं । विश्व मेले के आयोजन का समय लम्बा होने व दर्शकों की संख्या बहुमत होने जैसी ठोस खामियत पर विचार करते समय तथा विदेशी पत्रकारों को रिपोर्ट कवरेज करने की सुविधाए प्रदान करने के लिए, शांगहाए सीमा जांच चौकी ने संबधित नए नियम जारी किए हैं, जिस से विदेशी पत्रकार इस से पहले की अनेक औपचारिकताओं से मुक्त हो सकते हैं।
|