कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली म्युंग बक 30 अप्रैल को और पहली मई को शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन पहुचेंगे।
कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति भवन जेओंग वा दै ने 25 अप्रेल को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ली म्युंग बक शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे और कोरिया गणराज्य उपक्रमों के संयुक्त प्रदर्शनी-भवन व चीनी प्रदर्शनी-भवन का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वे चीनी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इस मौके पर दोनों पक्ष कोरिया गणराज्य व चीन के बीच राणनीतिक साझेदारी संबंधों के विकास व क्षेत्रीय स्थिति आदि समान रुचि वाले सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि ली म्युंग बक के मेले के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने से कोरिया गणराज्य और उसके उपक्रमों की छवि प्रदर्शित होगी और 2012 में कोरिया गणराज्य के येसु विश्व मेले के आयोजन के लिहाज से भी यह अच्छा होगा। दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात से दोनों देशों के बीच राणनीतिक साझेदारी संबंध और बढ़ेंगे।
(वनिता)