युशू के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। छिंगहाई प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के उप प्रधान वांग श्याओछिन ने बताया कि भूकंप से पीड़ित घायलों का अस्पताल छोड़ने तक मुफ्त इलाज किया जाएगा।
चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की रिपोर्ट के अनुसार वांग ने कहा कि पंद्रह अप्रैल से पंद्रह मई तक घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। एक महीने के बाद अस्पताल न छोड़ने वाले घायल व्यक्ति मुफ्त इलाज का लाभ भी उठा सकते हैं।
एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार 24 अप्रैल को शाम पांच बजे तक युशू भूकंप से मरने वालो की संख्या 2203 पहुंच गई है। जबकि 73 व्यक्ति लापता हुए हैं और दस हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
(श्याओ थांग)