चीन के छिंगहाई प्रांत के युशू भूकंप क्षेत्र में लोगों की जान बचाने और जीवित लोगों को तलाश करने का कार्य अब बुनियादी तौर पर समाप्त हुआ, सेना और सशस्त्र पुलिस बल का बचाव व राहत कार्य एक नए दौर में दाखिल हो गया है।
छिंगहाई प्रांतीय सैन्य कमान के राजनीति विभाग के प्रधान मेयर जनरल ली च्युन ने 24 तारीख को युशू में उक्त घोषणा की। उन्हों ने कहा कि गांव गांव और घर घर में जीवित लोगों को तलाश करने तथा जीवन को बचाने का काम पूरा होने के बाद अब सेना और सशस्त्र पुलिस बल का राहत काम पीड़ित लोगों का पुर्नवास करने तथा संकट के बाद पुनर्निर्माण करने में शुरू होगा। इस के साथ साथ सेना और पुलिस बल भूकंप क्षेत्र में सामान्य जीवन व उत्पादन बहाल करने, पूरी तरह घायलों का इलाज करने तथा स्वास्थ्य रक्षा व रोग रोकथाम का काम करने. तंबू में स्कूल कायम करने, राहत सामग्रियों का परिवर्हन करने तथा स्थानीय सांस्कृतिक अवशेषों की रक्षा व बचाने में लग जाएगा।
सूत्रों के अनुसार 24 तारीख की सुबह तक सेना और सशस्त्र पुलिस बल ने बचाव व राहत काम में कुल 12 हजार जवान लगाये और 1584 लोगों को मलबों में से बचाया तथा 18129 घायलों का इलाज किया।