Web  hindi.cri.cn
रूद गुल्लिट के साथ बातचीत
2010-04-22 15:14:32

हॉलैंड के पूर्व सुपर स्टार रूद गुल्लिट ने हाल ही में चीन में विश्व कप फुटबाल से जुड़े एक वाणिज्यिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान हमारे संवाददाता ने उनका साक्षात्कार लिया।

कई साल पहले रिटायर होने के बावजूद गुल्लिट फुटबाल से जुड़े रहे हैं। हाल के कुछ सालों में वे इंग्लैंड सुपर लीग के टीवी प्रसारण के विशेष समीक्षक के तौर पर काम कर रहे थे। इस जून वे ईएसपीएन के समीक्षक की हैसियत से दक्षिण अफ्रीका जाएंगे ।

हॉलैंड की टीम विश्व फुटबाल मंच पर एक शक्तिशाली टीम है। हालांकि उसने अब तक कोई भी विश्व कप नहीं जीता है, पर उसे ताज के बगैर ही राजा कहते हैं। वर्ष 2010 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में हॉलैंड कुछ बड़ा हासिल करने के इंतजार में है। वर्तमान हॉलैंड टीम की चर्चा करते हुए गुल्लिट ने कहा कि हमले की मजबूत क्षमता उसका सबसे बडा लाभ है। हमारे पास चार सबसे अच्छे हमलावर खिलाडी हैं ।वे हैं ,जोहेनेस क्रुजफ,रोबिन पेर्से,एर्जेन रोबेन,वेस्ले स्नेजडर। वे होलैंड टीम का नेतृत्व कर विश्व कप अभियान चलाएंगे ।

इधर के कुछ सालों में हॉलैंड का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। वर्ष 2002 में हॉलैंड ने विश्व कप के फाइनल दौर में भाग लेने की पात्रता हासिल नहीं की। वर्ष 2006 जर्मनी में हुए विश्व कप में हॉलैंड पहले 16 में भी प्रवेश नहीं कर पायी। लेकिन 2010 विश्व कप के क्वालिफाइंग दौर में उसका प्रदर्शन शानदान रहा, और सभी 8 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। 8 मैचों में हॉलैंड ने कुल 17 गोल किए और सिर्फ दो गोल खाए। असाधारण प्रदर्शन से हॉलैंड टीम का हौसला काफी बुलंद हुआ और उसने फिर से समर्थकों की वाहवाही लूटी। टीम के स्तंभ खिलाडी वेस्ले स्नेजडर ने दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप जीतने का नारा दिया। विश्व कप के ग्रुप मैचों में हॉलैंड का मुकाबला जापान ,कामरून व डैनमार्क की टीमों से होगा। गुल्लिट ने हॉलैंड के युवा खिलाडियों को सचेत किया कि वे उन टीमों को नजरअंदाज न करें। उन्होंने कहा ,देखने में इस ग्रुप में हम सबसे मजबूत हैं,पर विश्व कप के मैदान पर कोई भी मैच आसान नहीं होगा ।हमारे खिलाडी ग्रुप मैचों को हल्के नहीं ले सकते हैं। हम विश्व कप में हॉलैंड के बेहतर प्रदर्शन करने के इंतजार में हैं।

कई साल से फुटबाल टी वी समीक्षक होने के नाते गुल्लिट को टीमों के बारे में गहराई से जानकारी है। इस विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार टीम की चर्चा करते हुए गुल्लिट ने कहा कि ब्राजील की चैंपियनशिप जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है ।उन्होंने कहा ,ब्राजील विश्व कप जीतने की सबसे मजबूत दावेदार टीम है। इसके साथ हम इटली व जर्मनी जैसी परंपरागत टीमों की उपेक्षा नहीं कर सकते । मुझे उम्मीद है कि हॉलैंड का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका में अच्छा होगा । क्योंकि हम मजबूत भी हैं। इसके अलावा हर विश्व कप में ब्लैक हार्स उभरेगा और मुझे लगता है कि पुर्तगाली टीम शायद कुछ शानदार खेल दिखाए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040