शांगहाई विश्व मेले के ताल मेल ब्युरो के प्रधान ने 19 अप्रैल को कहा कि यूरोप की उड़ानों में देरी होने की स्थिति से शांगहाई विश्व मेला प्रभावित नहीं होगा। अब शांगहाई विश्व मेले के विदेशी भवनों में तैयारी का कार्य पूरा किया जाने वाला है।
अब तक आइसलैंड में ज्वालामुखी के विस्फोटित होने से यूरोप में 60 हजार उड़ानें रद्द की गयी हैं। विश्व मेला ताल मेल ब्युरो के इस प्रधान ने कहा कि कुछ प्रदर्शनी उत्पादों के शांगहाई पहुंचने में देरी हो सकती है लेकिन बहुसंख्यक प्रदर्शनी उत्पाद शांगहाई पहुंच चुके हैं।
जर्मनी भवन के प्रेस अधिकारी मारिन कोनरेडी ने कहा कि अब जर्मनी भवन का तैयारी कार्य पूरा हो गया है। सब कर्मचारी अपने काम पर पहुंच गए हैं। 20 अप्रैल को जर्मनी भवन प्रयोगी तौर पर खुलेगा। (पवन)