चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ 18 अप्रैल की सुबह विशेष विमान द्वारा छिंगहाई प्रांत के भूकंप ग्रस्त युसू प्रिफेक्चर का जायजा करने वहां पहुंचे, उन्हों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के लोगों से मिलकर उन्हें सहानुभूति जतायी और भूकंप के राहत कार्य का निर्देशन किया।
सुबह तीन घंटे की उड़ान के बाद श्री हु चिनथाओ का विमान समुद्र-सतह से 4000 मीटर ऊंचे युसू प्रिफेक्चर के पातांग हवाई अड्डे पर उतरा। विमान से उतरने के बाद हु चिनथाओ गाड़ी से सीधे भूकंप से सब से गंभीर ग्रस्त चिएकू कस्बे के जाशिताथुंग गांव गए और भूकंप पीड़ित लोगों से मिलकर उन का हालचाल पूछा और विपत्ति की स्थिति का जायजा किया । इसके बाद वे युसू प्रिफेक्चर स्टेडियम गए और वहां इलाज स्वीकार कर रहे घायलों की हालत देखी और चिकित्सा, दवा सप्लाई और रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी ले ली। श्री हु चिनथाओ ने प्रिफेक्चर के अनाथ स्कूल में जाकर अस्थाई मकान में पढ़ने वाले बच्चों से मिलकर उन की हालत भी पूछी।