चीन के प्रधान मंत्री वन चा-बाओ 15 तारीक के शाम को 6 बजे हवाई जहाज से छिंगहाई प्रांत की युशु काऊंटी पहुंचे।बिना विश्राम किए उन्होंने जल्द ही भूकंपग्रस्त क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने के लिए स्थानीय लोगों से बातचीत की।फिर वे राहत-कार्य का निर्देशन करने में जुट गए।
उन से पूर्व भूकंपग्रस्त क्षेत्र पहुंचे चीन के उपप्रधान मंत्री ह्वई ल्यांग-य्वी ने उसी दिन सुबह राहत-कार्य संबंधी सम्मेलन बुलाया,जिसमें राहत-कार्य में आने वाली दिक्कतों पर विचार-विमर्श किया गया है और भूकंप पीड़ितों के स्थानांतरण संबंधी नीति बनाई गई है तथा राहत-कार्य के लिए टाइम टेबल तय किया गया है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस बड़ी विपत्ति में मरने वालों की संख्या और घायलों की संख्या दोनों बढकर क्रमशः 617 और 9110 हो गई है।अभी रोहत-कार्य में तेजी लाई जा रही है।