चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के राहत-बचाव विभाग के प्रमुख त्सो मिंग ने 15 अप्रैल को पेइचिंग में कहा कि छिंगहाई प्रांत की युशु काऊंटी में जबरदस्त भूकंप आने के बाद देश के अन्य अनेक प्रांतों ने छिंगहाई प्रांत को मदद के हाथ बढाए हैं।इन प्रांतों की ओर से भूंकपग्रस्त क्षेत्र तक बड़ी मात्रा में राहत-सामग्रियां पहुंचायी गई हैं।
श्री त्सो मिंग ने राज्यपरिषद के प्रेस कार्यालय के एक न्यूजब्रीफिंग में जानकारी दी कि राजकीय आपदा-कटौती कमेटी और नागरिक मामला मंत्रालय ने भंकूप आने के तुरंत बाद प्रथम दर्जे के राष्ट्रीय आपदा-प्रबंधन के तहत कदम उठाए हैं।केंद्र सरकार ने राहत-कार्य के लिए 20 करोड़ य्वान अतिरिक्त रकम का अनुदान किया।नागरिक मामला मंत्रालय ने थ्यैनचिन और शनयांग आदि 7 प्रांतों से जहां राहत-सामग्रियों के भंडार स्थित हैं,बहुत से तंबू,कपासवाले मोटे कपड़े,रजाइयां और सरल शौचालय भूकंपग्रस्त क्षेत्र में भेजे हैं।पेइचिंग नगरपालिक और शांगहाई नगरपालिकाओं ने एक-एक करोड़ य्वान की रकम,ल्याओ-निंग और फ़ूचैन प्रांतों की सरकारों ने 50-50 लाख य्वान की रकम,च्यांगशी और अन्य कई प्रांतों ने 20-20 लाख य्वान की रकम दान में दे दी।
15 अप्रैल की सुबह 9 बजे तक मिली सूचना के अनुसार छिंगहाई प्रांत की युशु काऊंटी में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढकर 617 तक पहुंची और घायलों की संख्या 9110 बताई गई।भूकंप से 15 हजार परिवारों के मकान ढह गए।कोई 1 लाख पीडितों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाना होगा। अभी भूकंपग्रस्त क्षेत्र में राहत-कार्य जारी है।