चीनी उपप्रधान मंत्री हुइ ल्यांग यू ने 15 अप्रैल को भूकंप से सब से गंभीर रूप से प्रभावित छिंग हाए प्रांत के यू शू प्रिफेक्चर के च कू कस्बे का दौरा किया ।उन्होंने बल देकर कहा कि ये दो दिन मलबे में दबे हुए व्यक्ति और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बाहर पहुंचाने का नाजुक वक्त है ।राहत टीम को लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए और विभिन्न परिवहन तरीकों से घायलों को हस्पताल पहुंचाना चाहिए ।इस के अलावा विपत्ति ग्रस्त विभिन्न जातियों के लोगों के जीवन का बेहतर इंतजाम किया जाना चाहिए ।
इस ढहे हुए मकान के सामने अनेक मठों के भिक्षु दबे हुए लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं ।हुइ ल्यांग यू ने बताया कि यू शू एक बहुजातीय धार्मिक इलाका है ।बचाव व राहत कार्य में विभिन्न जातियों के लोग व धार्मिक जगत
अपनी भूमिका निभा रहे हैं ।