चीन के छिंगहाई प्रांत के युशू में आए 7.1 तीव्रता के जबरदरस्त भूकंप में
अब तक 589 लोगों की मौत हो गयी और 8 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं। भूकंप से 15 हजार मकान नष्ट हुए और 1 लाख पीड़ितों का पुनर्वास जल्द ही किए जाने की जरूरत है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार चीनी उप प्रधानमंत्री हुई ल्यांग यु ने 14 अप्रैल को भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित युशू की राजधानी च्यकु पहुंचकर बचाव व राहत कार्य का जायजा लिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राहत कार्य में लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जानी चाहिए और हताहतों की संख्या कम से कम हो इसका ध्यान रखा जाए।
(मीनू)