14 अप्रैल की सुबह सात बजकर 49 मिनट पर चीन के छिंगहाई प्रात के यू-शु तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर की यू-शु काउंटी में 7.1 तीव्रता वाला भूकंप आया,जिस से जान-माल की भारी क्षति पहुंची है।चीन के राष्ट्राध्यक्ष हू चिंग-थाओ,जो अभी विदेशों के दौरे पर हैं, और प्रधान मंत्री वन चा-बाओ ने अलग-अलग तौर पर संदेश भेजकर मांग की है कि भूकंपपीड़ितों को हरसंभवतः बचाया जाए और मदद दी जाए,भूकंप की निगरानी व भविष्यवाणी को मजबूत किया जाए,भूकंप के आने वाले झटकों की रोकथाम के लिए पूरी तैयारियां की जाए,जन-समुदाय के जीवन का समुचित प्रबंधन किया जाए तथा भूकंपग्रस्त क्षेत्रों में सामाजिक स्थिरता बनाए रखी जाए।
चीन के उपप्रधान मंत्री ह्वई ल्यांग-य्वी 14 तारीख के दोपहर को राहत व बचाव कार्य का निर्देशन करने के लिए भूकंपग्रस्त क्षेत्र पहुंच चुके हैं।