चीनी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के भूकंप ब्यूरो के प्रधान च्हु छुआन ने 14 अप्रैल को कहा कि छिंगहाई प्रांत के युशू में रियक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छांग डु क्षेत्र और पूर्व नाछ्यु के तीन जिलों में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया है।
च्हु छुआन ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार ने समय पर छांग डु क्षेत्र के 40 व्यक्तियों से गठित भूकंप राहत दल युशू में भेजने का आदेश दे दिया है। यह राहत दल युशू के सबसे नज़दीक है।
पेइचिंग के समयानुसार 14 अप्रैल को 7 बजकर 49 मिनट पर उत्तरी-पश्चिमी चीन के छिंगहाई प्रांत के युशू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में रियक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता वाला भूकंप आया और भूकंप की गहराई 33 किलोमीटर है। (मीनू)