शांगहाई विश्व मेला प्रेस केंद्र द्वारा 7 अप्रैल को पहला संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मेले के मीडिया सेवा कार्यों के प्रबंधन के अलावा ताजा स्थिति से अवगत कराया गया। बताया जाता है कि मीडिया सेवा संबंधी प्रमुख भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। इस महीने तमाम संवाददाता सम्मेलन आयोजित होंगे। जिनमें स्वयंसेवकों की सेवा, सुरक्षा संरक्षण कदम, खाद्य-पदार्थों की सुरक्षा, जलवायु व पर्यटन सेवा आदि मेले से संबंधित सूचनाओं की जानकारी दी जाएगी।
शांगहाई विश्व मेले की वेबसाइट के अनुसार मीडिया सेवा के भवनों में समाचार केंद्र, अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण व टीवी केंद्र, न्यूज केंद्र की फूशी शाखा व मीडिया पूंजीकरण केंद्र शामिल हैं। न्यूज केंद्र में एक ही समय में 800 संवाददाताओं को समायोजित किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण व टीवी केंद्र 18 चैनलों के संकेत प्रदान कर सकते हैं।
न्यूज ब्रीफिंग में यह भी कहा गया कि 20 से 26 अप्रैल तक न्यूज केंद्र का काम शुरू होगा। 27 अप्रैल से न्यूज केंद्र पूंजीकृत मीडिया के लिए खोला जाएगा।
(रूपा)