Web  hindi.cri.cn
पुराने काशगर शहर के मकानों का सुधार कार्य
2010-04-06 15:53:50

चीन के सिनच्यांग वेवुर स्वायत प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग में काशगर शहर एक पुराना शहर है, जिस का 2010 से ज्यादा वर्षों का इतिहास है। चीनी विद्वान उसे चीन में एकमात्र पुरानी पश्चिम संस्कृति की विशेषता वाला पुराना शहर मानते हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के विद्वान उसे रेश्मी मार्ग पर एकमात्र अभी तक मौजूद सब से महत्वपूर्ण पुराना शहर मानते हैं। इस पुराने शहर में अनेक इमारतें 400 से ज्यादा वर्ष पुरानी हैं। लम्बे अरसे से मरम्मत न होने की वजह से भूकंप पट्टी पर खड़े काशगर शहर के अनेक मकान भूकंप आदि प्राकृतिक विपत्तियों के हमले को सहने में समर्थ नहीं हैं। इसलिए, स्थानीय सरकार ने पुराने काशगर शहर के मकानों का सुधार कार्य करना शुरू किया है।

पहले मेरा मकान बहुत टूटा-फूटा था।अब सरकार ने मेरे लिए एक नये मकान का निर्माण किया है। मेरा मकान भद्दा नहीं रहा, बहुत साफ है। यहां रहते हुए मैं बड़ा खुश हूं।मैं स्थानीय सरकार के प्रति आभार प्रकट करना चाहती हूं।

83 वर्षीय हावाहैन मेमेत पुराने काशगर शहर के ह्वाफंग बाजार में रहती हैं और वे काशगर शहर के मकानों के सुधार कार्य के सर्वप्रथम लाभार्थियों में से एक हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतने बड़े व साफ घर में रह सकती हैं। वन छ्वान भूकंप के बाद काशगर की स्थानीय सरकार ने पुराने काशगर शहर के मकानों के सुधार कार्य की परियोजना शुरू की। योजनानुसार, पांच वर्षों में स्थानीय सरकार 28 डिस्ट्रिकों, 65 हजार परिवारों एवं 2 लाख 20 हजार लोगों के लिए कुल 53 लाख 30 हजार वर्गमीटर का रुपांतरण कार्य पूरा करेगी। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के प्रतिनिधि, काशगर की स्थानीय सरकार के अधिकारी श्री एकपेर वुफुर ने परिचय देते हुए बताया,पुराने काशगर शहर में लोगों के रहने की स्थिति बहुत खराब थी। खास तौर पर शहर के केंद्र में इमारतों का घनत्व 70 प्रतिशत से ज्यादा था और बहुत भीड़ होती थी। सड़कें व मुहल्ले भी बहुत छोटे थे। कभी-कभी पांच आदमी वाले परिवार के सभी लोग केवल 8 वर्गमीटर वाले मकान में रहते थे।इतना ही नहीं, काशगर में अकसर भूकंप आते हैं। पुराने काशगर शहर में अधिकांश मकान मिट्टी व लकड़ी से बने हुए थे, इसलिए, भूकंप का मुकाबला नहीं कर सकते थे। इन मकानों में रहने वाले नागरिक हमेशा ही जोखिम में रहते थे और उन्हें जान-माल के नुकसान का भय हमेशा बना रहता। प्राकृतिक विपत्ति आने के समय कारगर राहत कार्य करना भी ,संभव नहीं था।

पुराने शहर के नागरिकों को भूकंप विरोधी नये मकानों में रहने के लिए काशगर शहर की सरकार ने वर्ष 2009 के मई माह में शहर के पुराने मकानों का सुधार कार्य शुरू किया और 5046 वर्गमीटर खतरनाक मकानों की जगह नये मकानों का निर्माण किया। सरकार नागरिकों के लिए मकानों का निर्माण करती है, जबकि नागरिक खुद मकानों की सजावट करते हैं। दादी हावाहैन मेमेत ने पुराने मकान के आधार पर भूकंप विरोधी नये मापदंड के अनुसार नया मकान बनाया है। उन के अनुसार,काशगर शहर के पुराने शहर के सुधार कार्य में नागरिक अपने आप डिजाइन करते हैं, ताकि नये मकानों का रूपाकार पहले के मकानों के बराबर हो।नये मकान स्थानीय नागरिकों की परम्परागत रीति रिवाज़ों से भी मेल खाते हैं, जो जीवन का सम्मान करने और मनुष्य को महत्व देने के मकान सुधार कार्य के अंतरराष्ट्रीय नियमों से मेल खाता है।

यदि लोगों का पुराना मकान 50 वर्गमीटर से छोटा है, तो वे पुराने मकान की जगह शहर के अन्य स्थलों में 50 वर्गमीटर वाले नये मकान का निर्माण कर सकते हैं।

शींगफूह्वाय्वैन नागरिक जिले के काशगर शहर द्वारा पुराने शहर के नागरिकों के लिए तैयार किया गया है। इस वर्ष के फरवरी माह से इस में क्रमशः 710 परिवारों के 2443 लोग स्थानांतरित हुए हैं। गुलनिसा एमिनतरान फरवरी माह में यहां रहने आईं । उन्होंने 20 वर्गमीटर वाले पुराने मकान से 48 वर्गमीटर वाले फ्लैट की अदला-बदली की। वे अब के मकान के प्रति बहुत संतुष्ट हैं। उन के अनुसार,यहां स्थानांतरित होने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगता है। पहले मकान बहुत छोटा था, यदि मेहमान घर में आते, तो उन्हें बिठाना कठिन था। उस समय खाना-पीना व रहना सब एक ही कमरे में होता था। अब मेरे घर में दो कमरे हैं, एक बैडरूम एवं एक ड्रांईग रुम। पहले बाहर बारिश होती थी, तो घर में भी पानी आता था। अब घर में बैठे हुए मुझे पता नहीं चलता कि बाहर वर्षा हो रही है या नहीं। मैं आज के जीवन के प्रति बहुत संतुष्ट हूं।

काशगर शहर के पुनःनिर्माण की प्रक्रिया में सरकार ने पानी की आपूर्ति , जल निकासी, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक एवं गैस आदि उपकरणों का पूरा इन्तजाम किया है।चूंकि पुराने मकानों में रहने वाले नागरिक गरीब हैं, इसलिए, काशगर सरकार ने विभिन्न तरीकों से उन्हें मदद दी है। काशगर के पुराने शहर के पुनः निर्माण के कमांड के उप कमांडर श्री एसाकेन एहेत ने हमें बताया कि जो नागरिक शींगफूह्वाय्वैन में स्थानांतरित हो रहे हैं, वे उदार नीतियों का लाभ उठा सकते हैं। श्री एसाकेन के अनुसार,जो नागरिक इस जिले में स्थानांरित होते हैं, पहले पांच वर्षों में उन्हें हीटिंग का बिल देने की ज़रूरत नहीं है। इस के अलावा, हर एक गरीब परिवार को हर महीने 30 चीनी य्वान का भत्ता मिलता है। जिले के बाजारों में हम गरीब लोगों को मुफ्त सामान देते हैं। हम गरीब लोगों के लिए मुफ्त यातायात की सुविधा भी देते हैं।

सिलसिलेवार कदम उठाने के बाद पुराने काशगर शहर के नागरिकों को यथार्थ लाभ मिला है।दादी तासिनिसा इस्लाम सरकार के पुराने मकानों के पुनः निर्माण की नीति का पूरा समर्थन करती हैं। उन्होंने संवाददाता को बताया,सरकार ने न केवल हमारी निवास समस्या का समाधान किया है, बल्कि हमें हर महीने 800 चीनी य्वान का भत्ता भी दिया है। हालांकि मैं गरीब हूं, फिर भी अब मैं अपेक्षाकृत समृद्ध जीवन बिता रही हूं।

काशगर शहर के पुनःनिर्माण के लिए चीन की केंद्र सरकार एवं स्थानीय सरकार ने अनेक सहायता दी है, जिस से अल्पसंख्यक जाति के बंधुओं को मातृभूमि का समर्थन महसूस हुआ है। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के प्रतिनिधि श्री एकपेर वुफुर के अनुसार,काशगर शहर को सुधारने का काम एक बड़ी परियोजना है, जिस से समाजवादी व्यवस्था की श्रेष्ठता एवं अल्पसंख्यक जाति के प्रति चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व चीन सरकार की स्नेहपूर्ण भावना पूर्ण रूप से प्रतिबिंबित होती है।

अब काशगर परम्परा व आधुनिकता को जोड़ने वाला शहर बन चुका है। काशगर एक जीवित ऐतिहासिक संग्रहालय की तरह है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040