हो जेइ जाति पूर्वी-उत्तर चीन का एक लम्बा इतिहास वाला जाति है। 2000 में पांचवें राष्ट्रीय जनसंख्या की जनगणना के मुताबिक, हो जेइ जाति की कुल संख्या 4642 है। अतीत में वे मछली पकड़ने के भरोसे जीवन बिताते थे। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के हो जेइ जाति के सदस्य, हेइलोंगजांग प्रांत की रो हेइ काऊंटी के उपगवर्नर फू कांग ने कहा कि चीन सरकार द्वारा बनायी गयी कम आबादी वाली जातियों को समर्थक नीति के सहायता में होजेइ जाति द्वारा रहने वाले क्षेत्रों की यातायात स्थिति, आधारभूत संस्थापनों के निर्माणों में बड़ा सुधार आया, लेकिन वहां अल्पसंख्यक लोगों को अमीर बनाने वाले उद्योगों का आभाव है। उन का कहना है
अल्पसंख्यक जातिय क्षेत्रों में उद्योगों व अल्पसंख्यक सुयोग्य लोगों के प्रशिक्षण पर जोर दिया जाना चाहिये। क्योंकि एक क्षेत्र, विशेषकर जातिय क्षेत्र का विकास सुयोग्य लोगों व राष्ट्रीय समर्थक नीति पर निर्भर करता है। अल्पसंख्यक जातिय क्षेत्रों में गरीबी और पिछड़ेपन मूल रूप से मिटाने की कूंजी लोगों की गुणवत्ता की बढ़ोत्तरी है।
फू कांग ने यह भी कहा कि होजेइ जाति क्षेत्र में पारिस्थितिकी स्थिति बहुत अच्छी है और पर्यटन संसाधन काफी भी है। पर्यटन उद्योग का विकास करने से स्थानीय लोगों की आय बढ़ेगी ही नहीं, बल्कि होजेइ जाति की परंपरागत संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी किया जा सकेगा। उन के मुताबिक
इधर के वर्षों में हम ने ऐसा प्रयास किया है कि पर्यटन व पर्यटन संबंधी उद्योगों का विकास किया गया है, उदाहरण के लिये, भूर्ज पेड़ से बनाये गये कला और शिल्प प्रसंस्करण व बिक्री, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट उद्योग व सेवा उद्योग का विकास। जिस से स्थानीय लोगों की आय बढ़ सकेगी और अपने आप की क्षमता भी उन्नत की जा सकेगी।
यूनान प्रांत के नूजांग प्रिफेक्चर में रहने वाले नू जाति की जनसंख्या लगभग 30 हजार है। वहां के अद्वितीय प्राकृतिक संसाधन व काफी पर्यटन संसाधन है। लेकिन वर्तमान में स्थानीय लोग परंपरागत कृषि पर निर्भर जीवन बिताते हैं और जीवन स्तर पिछड़ा है। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य, नूजांग प्रिफेक्चर के जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की कमेटी के उपाध्यक्ष फेंग चो छिंग ने कहा कि इस का कारण स्थानीय यातायात स्थिति पिछड़ी और आना-जाना सुविधाजनक नहीं है। उन का कहना है
हमारी आशा है कि सरकार बारहवीं पंचवर्षीय योजना लागू होने के दौरान नूजांग क्षेत्र के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में अधिक पूंजी लगा सकेगी। बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान नूजांग गरीबी उम्मूलन का महत्वपूर्ण क्षेत्र बनेगा। एक पायलट के रूप में नूजांग प्रिफेक्चर प्रिफेक्चर भर में गरीबी उम्मूलन बढ़ाएगा ताकि विभिन्न क्षेत्रों के निर्माण को उन्नत किया जाएगा।
साला जाति छिंगहाई प्रांत के शूह्वासाला स्वायत्त काऊंटी स्थित है और उस की जनसंख्या 10 हजार से कम है। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य, छिंगहाई प्रांत के उद्योग व वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष, साला जाति के हाई शिंग वांग ने कहा कि चीनी पश्चिमी विकास से कम आबादी वाली जाति को सहायता देने तक साला जाति को राष्ट्रीय नीतिगत समर्थन मिला है। वर्तमान में साला जाति क्षेत्र में मार्गों का अच्छी तरह निर्माण किया गया है और हर घर को पानी मिल सकता है तथा स्थानीय लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आया है।
स्थानीय सब से महत्वपूर्ण निजी उद्यम के शिंगवांग समूह के सी ई ओ के रूप में हाई शिंग वांग ने कहा कि सरकारी समर्थन के भरोसे निजी उद्यमों का विकास करना साला जाति आदि कम आबादी वाली जातियों के तेज विकास का एक तरीका है। उन्होंने कहा
सरकारी समर्थन मिलने के बाद कुछ लोगों ने उद्योग चलाना शुरू किया, जिस से स्थानीय विकास बढ़ सका। हम साला जाति बहुत मेहनती है, मुझे विश्वास है कि भविष्य में हम गरीबी से मुक्त कर सकेंगे और अधिक विकसित क्षेत्रों व काऊंटियों की नामसूचि में शामिल कर सकेंगे।
चीनी कम आबादी वाली जाति अधिकांश रूप से सीमा क्षेत्र रहती हैं। अल्पसंख्यक जाति की भाषी व सांस्कृतिक श्रेष्ठता व सीमांत व्यापार का जोरदार विकास करना अल्पसंख्यक जाति का महत्वपूर्ण आर्थिक विकास रणनीति है। पश्चिमी-उत्तर सिन्चांड वेवूर स्वायत्त प्रदेश के ईली कजाख प्रिफेक्चर में रूस जाति, टाटर जाति व उज्बेक जाति रहते हैं, जिन की जनसंख्या 20 हजार से कम है। वे अधिकांश गत शताब्दी में सोवियत संघ या मध्य एशियाई देशों से सिन्चांड आये प्रवासी हैं और जातिय भाषा, संस्कृति व रीति रिवाज मध्य एशियाई देशों के बराबर है। इन श्रेष्ठता के जरिये इधर वर्षों में स्थानीय आर्थिक विकास की शैली में भी बड़ा परिवर्तन आया।
इधर के वर्षों के विकास से इली प्रिफेक्चर ने उत्पादन, प्रस्करण व निर्यात की औद्योगिक संरचना बना दी है, उस की बड़ी निहित शक्ति है। 2008 में इली की क्षेत्रीय निर्यात रक्म 13 करोड़ अमरिकी डालर तक पहुंची, जो 2007 से 83.4 प्रतिशत अधिक है।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सदस्य, सिन्चांड के ईनिंग शहर के रूसी स्कूल के कुलपति लुनिओव निकोलै इवानोविक ने संवाददाताओं को परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत सुयोग्य छात्रों को शिक्षण किया है, जो रूसी भाषा व हान भाषा समझते हैं व बोल सकते हैं और स्थानीय आर्थिक विकास के लिये बड़ा योगदान किया है। उन का कहना है
अब हमारी सीमांत क्षेत्र का विकास सीमांत व्यापार व देश की सुविधाजनक नीति से जुड़ा हुआ है।
इस के अलावा, उन्होंने संवाददाता को बताया कि स्थानीय सरकार अक्सर मध्य एशियाई देशों के संस्कृति व कला व्यक्तियों को ईली का दौरा करने के लिये आमंत्रिण करती है। सांस्कृतिक आवाजाही व आर्थिक व व्यापारिक आदान प्रदान से ईली प्रिफेक्चर व मध्य एशियाई देशों के बीच सीमांत व्यापारिक सहयोग बढ़ता है।
अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यही तक समाप्त हुआ। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)