Web  hindi.cri.cn
आइये, चीन के नागरिक-अस्पताल में प्रवेश करें
2010-04-01 10:45:12

अपेक्षाकृत ऊंचे चिकित्सा खर्च की चिंता में लम्बे अरसे से अनेक चीनी लोग बीमार होने के बाद भी अस्पताल में इलाज नहीं करवाना चाहते हैं। लेकिन हाल में हमारी संवाददाता ने पता लगाया कि आजकल चीन में कुछ जगहों पर आम नागरिकों के लिए और विशेष रुप से कम आमदनी वाले लोगों को चिकित्सा-सेवा प्रदान करने के लिए नागरिक-अस्पतालों की स्थापना की गई है । आज के जीवन और समाज कार्यक्रम में आइये, हम एक-साथ चीन के इन नागरिक अस्पतालों में प्रवेश करें।

शांगती अस्पताल उत्तरी पेइचिंग के हाई द्येन जिले के शांगती क्षेत्र में स्थित है। यह अस्पताल बड़ा नहीं है और केवल दो महीनों से ही खुला है। जब हमारी संवाददाता वहां पहुंची, तो दोपहर हो चुकी थी, फिर भी हम ने देखा कि कुछ रोगी इलाज के लिए इन्तजार कर रहे थे। कुछ रोगी विशेष रुप से दूसरी जगहों से यहां आये थे। दक्षिण पेइचिंग में रहने वाले च्येन छींग ल्यांग भी दूर से यहां आये थे। उन के अनुसार, मैंने सुना कि यह अस्पताल विशेष रुप से आम नागरिकों के लिए खुला है, इसलिए, मैं यहां आया हूं। मैं देखना चाहता हूं कि यहां कैसा है। यहां आने के बाद मुझे अच्छा लगा। यहां साफ-सुथरा है और यहां की व्यवस्था भी अच्छी है।

जानकारी के अनुसार, अब शांगती अस्पताल रोज लगभग 200 रोगियों का इलाज करता है, कभी-कभी यहां 300 से ज्यादा रोगी भी आ जाते हैं। एक नये अभी-अभी स्थापित अस्पताल के लिए यह अच्छी उपलब्धि है। आखिर क्यों इतने रोगी यहां इलाज करवाने आते हैं।

हमें पता लगा कि शांगती अस्पताल चीन में प्रथम ऐसा अस्पताल है, जो सरकार ने पूंजी लगा कर विशेष रुप से आम नागरिकों के लिए स्थापित किया है। कहा जाता है कि शांगती अस्पताल के प्रथम रोगी ने केवल पांच चीनी युआन खर्च किये, जबकि अन्य बड़े अस्पतालों में उन्हें संभवतः 50 से 60 चीनी युआन खर्च करने पड़ते।

शांगती अस्पताल की प्रधान सुश्री वांग लींग ने संवाददाता को बताया कि शांगती अस्पताल मध्यम व निम्न आमदनी वाले लोगों का नागरिक-अस्पताल है। उन के अनुसार, हम विशेष रुप से हाई द्येन जिले में रहने वाले निम्न आमदनी वाले लोगों और बेरोज़गारों को बुनियादी चिकित्सा-गारंटी देते हैं और आम नागरिकों को इस अस्पताल में आने के लिए आकर्षित करते हैं। हम आशा करते हैं कि इस तरह आम नागरिक अपेक्षाकृत कम पैसों में कुछ बुनियादी चिकित्सा सेवा प्राप्त कर सकेंगे।

शांगती अस्पताल ने नागरिकों के पंजीकरण की और इलाज की फीस को कम करने या मुफ्त- इलाज करने जैसे अनेक उदार कदम उठाये हैं। इस के अलावा, अस्पताल ने दवाओं के दाम को भी 5 प्रतिशत कम किया है।

क्यों शांगती अस्पताल कम दाम पर भी खुद को कायम रख सकता है। उच्च दाम वाली दवाओं व चिकित्सा-सामग्री के प्रयोग को कम करना तो एक प्रमुख तरीका है। विभिन्न किस्मों की दवाओं को खरीदते समय शांगती अस्पताल गारंटी को सुनिश्चित करने वाली सब से कम दाम वाली दवा चुनता है। इतना ही नहीं, शांगती अस्पताल दामों का भी ख्याल करता है। शांगती अस्पताल की प्रधान श्री वांग लीन ने हमें उदाहरण दे कर बताया। किरणन-दफ्तर में हम अपने देश में बनी सामग्री का ही इस्तेमाल करके सब से कम दाम में रोगियों का किरणन करते हैं। हमारे यहां किरणन के लिए केवल 30 चीनी युआन का खर्चा होता है, जबकि अन्य बड़े अस्पतालों में यह खर्च संभवतः 180 चीनी युआन है।

वास्तव में शांगती अस्पताल इसलिए इतने अधिक नागरिकों को लाभ दे पा रहा है क्योंकि उस की पूंजी का अधिकांश हाई द्येन जिले की सरकार द्वारा दिया गया है। हाई द्येन जिला सरकार की पूंजी शांगती अस्पताल के अस्तित्व की नींव बनी है।

शांगती अस्पताल की ही तरह विशेष आम नागरिकों के अस्पताल को छोड़कर चीन की अनेक जगहों के अस्पतालों ने कम आमदनी वालों के रोगों का इलाज करने की समस्या का हल करने के लिए विशेष गरीबी सहायता रोगी घरों की स्थापना भी की है।

चीन के शान तुंग प्रांत की राजधानी चीनान में 12 वर्षीय लड़की श्वू मंग मंग चीनान के केंद्र अस्पताल के गरीबी सहायता रोगी घर में दसों दिन तक रह चुकी है। इस लड़की की वास्तविक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए, डॉक्टर काओ छांग हुंग ने ऑपेरेशन न करने का इलाज का तरीका अपनाया, यह ऑपेरेशन से और कठिन इलाज का तरीका है। डॉक्टर काओ छांग हुंग ने कहा,

ऑपेरेशन करने से अस्पताल की आय में इजाफा होगा, लेकिन, संभवतः बच्चे का दर्द बढ़ जाएगा। बच्चों के पुनः स्वस्थ होने का समय भी बढ़ जाएगा।

अंत में, श्वू मंग मंग के मां-बाप ने केवल 2300 चीनी युआन का खर्च कर बेटी का इलाज करवाया, जो अनुमान से बहुत कम है। डॉक्टर काओ के सुझाव के प्रति श्वू मंग मंग की माता जी वांग श्वू हुंग ने भारी आभारी व्यक्त किया। उन के अनुसार,

डॉक्टर काओ पैसे के दृष्टिकोण से नहीं अपितु रोगी व परिवारजनों की स्थिति को ध्यान में रख कर चलते हैं। अस्पताल ने बेटी की दवाओं के खर्च को भी कम किया है। सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि बेटी आराम में रही है।

ध्यान रहे, चीनान शहर के केंद्र अस्पताल ने गत वर्ष के सितम्बर माह में मध्यम व निम्न आमदनी वाले लोगों के लिए गरीबी सहायता रोगी घरों की स्थापना की। अस्पताल के नियम के अनुसार, जो लोग चिकित्सा बीमा और मुफ्त चिकित्सा का उपभोग नहीं करते हैं, उन का इस अस्पताल में इलाज किया जा सकता है। अस्पताल में उन के सभी खर्चों में 20 प्रतिशत तक की कटौती की जाती है।

श्री चांग शी ओ की पत्नी वांग व्यू मेई गर्भवती महिला है। सुश्री वांग व्यू मेई ने चीलीन प्रांत की राजधानी छांग छ्वन शहर के महिला अस्पताल के गरीबी सहायता इलाज क्षेत्र में सुभीतापूर्ण रुप से एक बच्चे को जन्म दिया। यहां उन्होंने 1000 से ज्यादा युआन की किफायत की। श्री चांग ने खुशी से कहा, इन 1000 युआन से हमारे घर का चार महीने का खर्चा चलेगा। मेरी पत्नी ने इतनी बड़ी उम्र में इस बेटे का जन्म दिया, मुझे बहुत खुशी हुई है। मां और बच्चा दोनों सही सलामत हैं।

ध्यान रहे, उत्तरी चीन के चीलीन की राजधानी छांग छ्वन शहर ने वर्ष 2002 से अपने शहर के 10 अस्पतालों में लगभग 150 गरीब सहायता रोगी पलंगों की स्थापना की है और कम आमदनी वाले लोगों को चिकित्सा सेवा प्रदान की है। इस के अलावा, छांग छ्वन शहर ने कई बड़े अस्पतालों में विशेष रुप से बेरोज़गार रोगियों का इलाज करने के लिए प्रेम रोगी घरों की स्थापना भी की है।

अब चीन के विभिन्न स्थलों के चिकित्सा विभाग विभिन्न तरीकों से नागरिकों के रोगों का इलाज करने की समस्या का समाधान कर रहे हैं। हाल में चीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न स्थलों के चिकित्सा विभागों से आम नागरिकों के लिए चिकित्सा सेवा संस्थाओं की सक्रिय स्थापना करने की मांग की है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040