Web  hindi.cri.cn
चीन ने युवाओं को अच्छा मानसिक विकास का वातावरण तैयार करने के लिये ओडियो-विडियो उत्पादों के प्रबंधन को बढ़ाया है
2010-03-25 14:38:52

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन की संस्कृति अब आरंभ होता है। मैं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम सुनने के लिये आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, हाल में चीनी प्रेस व प्रकाशन महाब्यूरो ने कुछ सरकारी विभागों के साथ मिल कर छापा मारने का विशेष अभियान चलाया। जिस से अश्लील व गंदी ओडियो-विडियो उत्पाद बनाने व बेचने वाले कुछ औपचारिक ओडियो विडियो प्रकाशन संस्थाओं की जांच की गयी और उन्हें दंड भी दिया गया । इस अभियान को समाज के विभिन्न जगतों का समर्थन व प्रशंसा प्राप्त हुई। उन की आशा है कि भविष्य में युवाओ के विकास को नुक्सान पहुंचाने वाले गंदी प्रकाशन और वेबसाइट के संबंधित सूचनाओं पर प्रहार पर और बल दिया जा सकेगा, ताकि युवाओं के लिये एक स्वस्थ सांस्कृतिक वातावरण तैयार हो सके।

इस साल 15 वर्षीय थांग छाओ पेइचिंग के एक स्कूल की छात्रा है। समान उम्र वाले अन्य छात्रों की ही तरह फैशन प्रिय वह एनिमेट पिक्चर देखना पसंद करती है। उस ने संवाददाता को बताया कि हालांकि वह गंदी व अश्लील ओडियो-विडियो उत्पादों को कभी नहीं देखती है लेकिन वेबसाइट से पता चला है कि कुछ युवा लोग इन में लग्न रहने के कारण अपराध करने के रास्ते पर चल निकले हैं। उन्होंने कहा

मुझे लगता है कि प्रकाशन ऐजेंसी द्वारा गंदी व अस्वस्थ ओडियो-विडियो उत्पाद प्रकाशित करना सिर्फ पैसे कमाने के लिये है। वे युवा पीढी की अपरिपक्व मानसिक स्थिति से बेजा लाभ उठाते हैं। क्योंकि हम व्यस्क लोग नहीं है और तर्कसंगत विश्लेषण नहीं करने में असमर्थ हैं। किसी भी चीज देखने के बाद युवा लोग उस की अंधा नकल करना चाहते हैं यहां तक कि अपराधिक कार्यवाही भी कर सकते हैं । मेरे विचार में गंदी व अश्लील ओडियो विडिया चीजें युवाओं के लिये लाभदायक नहीं है।

चीन में युवाओं की संख्या विश्व में प्रथम स्थान पर है और उन के लिये एक स्वस्थ सांस्कृतिक वातावरण तैयार करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसलिये इस अप्रैल से चीन सरकार के कुछ विभागों ने संयुक्त रूप से एक विशेष अभियान चलाया और देश भर में ओडियो विडियो उत्पाद बनाने व बेचने वाले औपचारिक उद्यमों की जांच की और अश्लील व गंदी ओडियो विडियो उत्पादों को जब्त किया।

चीनी प्रेस व प्रकाशन महाब्यूरो द्वारा हाल में जारी सूचना के अनुसार विशेष अभियान चलने के एक महीने के बाद जब्त किए गए गंदी व अस्वस्थ ओडियो विडियो उत्पादों की संख्या 60 लाख से अधिक है, जिन में संबंधित विभाग द्वारा सिर्फ पेइचिंग के एक उद्यम से जब्त किए गए अश्लील ओडियो विडियो उत्पादों की संख्या ही 40 लाख से अधिक है। मौजूदा विशेष अभियान के जिम्मेदार व्यक्ति, प्रेस व प्रकाशन महाब्यूरो के उपनिर्देशक श्री जांग जेन क्वो ने परिचय देते हुए कहा कि अश्लील व गंदी ओडियो-विडियो उत्पाद युवाओं को सब से बड़ा नुक्सान पहुंचा देता है, जब कि कानूनी प्रकाशन संस्थाओं द्वारा ऐसी ओडियो विडियो उत्पाद बनाने और बेचने से पैदा हुआ नुक्सान और अधिक गंभीर है, इसलिये उन पर कड़ाई से हमला किया जाना चाहिये। उन का कहना हैः

वर्तमान अभियान चलने के बाद अब संबंधित विभागों ने अश्लील व गंदी ओडियो विडियो उत्पाद प्रकाशित करने और कोपि बनाने तथा वितरण करने वाले 10 उद्यमों को सार्वजनिक सुरक्षा विभाग को अपराधिक मामले के आरोप में दंड दिलवाया है और उन का मीडिया में पर्दाफाश भी किया गया है । इसतरह कानून कायदे का उल्लंघन करने वालों पर करारा प्रहार किया गया।

सूत्रों के अनुसार, दंड याफ्त 10 उद्यमों में से 6 कंपनियों की लाइसेंस कानून के मुताबिक रद्द कर दी गयी है। कानूनी प्रकाशन संस्थाओं द्वारा गंदी व अस्वस्थ ओडियो विडियो उत्पाद बनाने व बेचने की समस्या पर छात्रों के अभिभावक बहुत चिंतित हैं, इन में से एक स्कूल छात्र के पिता श्री ल्यू जेन ह्वा ने अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहाः

अतीत में कापि राइट की चोरी से बनने वाले उत्पाद बिलकुल गैरकानूनी थे , ऐसी प्रकाशित सामग्री के लिए लाइसेंस नहीं थी और प्रकाशन गृह भी नहीं थी । लेकिन कानूनी ओडियो विडियो बाजार में ऐसी गंदी व अस्वस्थ वस्तुएं बिकती हैं, इस हालत पर हम बहुत चिंतित हैं। छोटी उम्र वाले बच्चे अच्छी व बुरी चीज समझने में असमर्थ हैं, अगर वे ऐसी ओडियो विडियो उत्पादों को देखते हैं और खरीदते हैं तो बहुत खतरानाक बात है। ऐसी वस्तुओं का बच्चों के मानसिक विकास पर बहुत कुप्रभाव पड़ता है।

श्री ल्यू जेन ह्वा की ही तरह चीनी आम लोगों के विचार में सिर्फ कापि राइट की चोरी से उत्पादित ओडियो विडियो उत्पादों में अश्लील व अस्वस्थ विषयवस्तु मिलती है। चीन सरकार की इधर वर्षों की निरंतर कोशिशों के परिणामस्वरूप चीन में कापि राइट की चोरी से गैरकानूनी तौर पर उत्पादित ओडियो विडियो चीजों की मात्रा बहुत कम हो गयी है। लेकिन कुछ कानूनी प्रकाशन उद्यम बॉडि कला व सेक्स शिक्षा के नाम पर अस्वस्थ व अश्लिल ओडियो विडियो उत्पाद बनाते है, बाजार में बेचते हैं और प्रकाशित करते है, जो अधिकांश लोगों के लिए आशातीत है । चीनी प्रेस व प्रकाशन महाब्यूरो के गैरकानूनी प्रकाशन विरोधी विभाग के प्रधान श्री ली पो जोंग ने विश्लेषण करते हुए कहा कि उक्त स्थिति मुनाफा पाने की चेष्टा से पैदा हुई है, लेकिन उस का गंभीर कुप्रभाव उत्पन्न हुआ है। इसलिये ओडियो विडियो व्यवसाय की जांच कर उसे दुरूस्त किये जाने की बिलकुल जरूरत है। उन्होंने कहाः

ओडियो विडियो व्यवसाय में गंभीर रूप से कानून कायदे का उल्लंघन करने वाली अल्प कार्यवाहियों की पूरी तरह जांच करने और उन्हें दंडित करने से समाज की सांस्कृतिक वातावरण और साफ किया जा सकेगा तथा अव्यस्क लोगों के स्वस्थ विकास को फायदामंद किया जा सकेगा।

सरकार के ऐसे कदमों को शिक्षा जगत व व्यापक छात्र अभिभावकों का समर्थन प्राप्त हुआ है। लेकिन उन्होंने अश्लील व गंदे प्रकाशन पर हमला करने के साथ साथ युवा पीढी के अनुकूल अधिक मात्रा में सांस्कृतिक उत्पाद बनाने और प्रकाशित करने की अपील भी की ताकि बच्चों में नया ज्ञान पाने की जिकासों को पूरा किया जा सके । सुश्री शू ज्यान पेइचिंग के एक प्रसिद्ध मिडिल स्कूल की उप कुलपति है। उन्होंने आयोजित संबंधित सभा में अपील करती हुए कहाः

प्रकाशन के मूल स्रोत से देखा जाए, तो हम अधिक से अधक दायरे में अश्लील फिल्मी , टीवी व ओडियो विडियो उत्पादों को औपाचरिक प्रकाशन बाजार में प्रवेश करने से रोकने की पूरी कोशिश करेंगे और गैरकानूनी प्रकाशन पर प्रहार करेंगे। इस के साथ ही मेरा यह सलाह है कि छात्रों व युवाओं की मनोवैज्ञानिक विकास की विशेषता के अनुसार अधिक तादाद में स्वस्थ व श्रेष्ठ फिल्म , टीवी व ओडियो विडियो चीजों का उत्पादन किया जाना चाहिये, मेरे विचार में यह बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि बच्चों का ध्यान इस सही दिशा में आकृष्ट किया जाए।

संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार इधर वर्षों में सरकार व संबंधित उद्यमों की कोशिशों में युवा पीढी के अनुकूल सांस्कृतिक उत्पाद धीरे धीरे बढ़ते जा रहे हैं और प्रकाशन उत्पाद विषयों में विविधतापूर्ण और समृद्ध हो गये हैं। दूसरी तरफ संबंधित विभाग गंदे व अस्वस्थ प्रकाशन पर हमला करने की स्थायी व्यवस्था स्थापित करेंगे और समुन्नत तकनीकों के जरिए इंटरनेट की निगरानी करेंगे, ताकि युवाओं के मानसिक विकास की गारंटी लिये एक अच्छा वातावरण तैयार हो सके। (रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040