Web  hindi.cri.cn
मुस्लमान की जातीय श्रेष्ठता का प्रसार कर रहा चीन का नींगश्या
2010-03-23 09:00:41

चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने हाल में 11वीं एनपीसी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की और फिर एक बार जोर दिया कि चीन को विदेशों के साथ खुलेपन का विस्तार करना चाहिए, स्थिर रुप से वैदेशिक व्यापार का विकास करना चाहिए और नव बाजार का विस्तार करना चाहिए। चीन के नींगश्या ह्वेई जातीय स्वायत प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने सुझाव पेश किया कि नींगश्या को जातीय श्रेष्ठता का प्रसार करके मुस्लिम दुनिया के लिए खुले आर्थिक क्षेत्र की स्थापना करनी चाहिए और विदेशों के साथ नींगश्या के खुलेपन के स्तर को और बढ़ाना चाहिए।

उत्तर पश्चिम चीन का नींगश्या ह्वेई जातीय स्वायत प्रदेश चीन का एकमात्र ह्वेई जातीय स्वायत प्रदेश है। वर्ष 2008 में चीनी राज्य परिषद ने नींगश्या के आर्थिक व सामाजिक विकास के कई मत प्रस्तुत किये और स्पष्ट रुप से बताया कि नींगश्या को देश विदेश के लिए खुलेपन के स्तर को चतुर्मुखी रुप से बढ़ाना चाहिए, देश के आर्थिक व तकनीक सहयोग को मजबूत करना चाहिए और थलीय क्षेत्र में खुलेपन की नयी परिस्थिति बनानी चाहिए। इसे लेकर एनपीसी के प्रतिनिधि, नींगश्या ह्वेई जातीय स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष वांग जडंवेई ने कहा कि जातीय विशेषता वाले थलीय खुलेपन अर्थंतंत्र के निर्माण को तेज़ करना नींगश्या के युगांतर विकास को आगे बढ़ाने का प्रमुख रास्ता है और प्रेरणा स्रोत भी है। इस के साथ साथ, नींगश्या में मुस्लिम देशों के बराबर धार्मिक विश्वास, रीति रिवाज़ एवं सांस्कृतिक वातावरण भी है, यह नींगश्या की श्रेष्ठता है। इसलिए, नींगश्या में मुस्लिम दुनिया के लिए खुले आर्थिक क्षेत्र का विकास करने की विशेष स्थिति है।श्री वांग जडंवेई के अनुसार,

हलाल उत्पादों एवं उद्योग के विकास की नींगश्या की अपनी श्रेष्ठता है। नींगश्या एक ह्वेई जातीय स्वायत प्रदेश है। इतिहास में नींगश्या का अरब देशों से संपर्क था। ह्वेई जाति के अनेक पूर्वज पर्शिया आदि स्थलों से आये थे, इसलिए, उन का अरब देशों के लोगों के साथ प्राकृतिक संबंध था।आर्थिक क्षेत्र के मद्देनजर, इतिहास में यह रेशम मार्ग का एक महत्वपूर्ण भाग भी है। इतना ही नहीं, नींगश्या चीन से नींगश्या दक्षिण पूर्व एशिया एवं मध्य पूर्व तक जाने वाली एय़र लाईन के केंद्र में भी है। अब हम ने दो उद्योग उद्यान बनाए हैं, यानी हलेनदेशंग हलाल उद्योग उद्यान एवं वूजुंग मुस्लिम उद्योग उद्यान। हमारे अनेक हलाल उत्पाद दुनिया के अनेक मुस्लिम देशों में बेचे जाते हैं।

इधर के वर्षों में नींगश्या ने मुस्लिम देशों के साथ अच्छा संबंध विकसित किया है , जिस से नींगश्या के मुस्लिम दुनिया में प्रवेश करने के लिए अच्छा आधार तैयार किया गया है। वर्ष 2009 में चीन के नींगश्या अंतरराष्ट्रीय पूंजी निवेश व व्यापार की संगोष्ठी के दौरान, 80 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि नींगश्या आये थे। उन में से ज्यादातर मुस्लिम देशों के प्रतिनिधि थे। एनपीसी के प्रतिनिधि, नींगश्या विकास व रुपांतरण कमेटी के प्रधान श्री व्येन चीनलीन ने कहा,

इधर के वर्षों में हम ने कई बार मुस्लिम व्यापारी संगोष्ठियों का आयोजन किया है। हर वर्ष मलेशिया, मध्य पूर्व के अरब देशों तथा ईरान आदि देशों के लोग हमारे यहां आये हैं। उन के साथ हमारे समान ध्यानाकर्षक मामले हैं।

नींगश्या को मुस्लिम दुनिया के लिए और खोलने के लिए इस वर्ष के एनपीसी के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के दौरन, नींगश्या प्रतिनिधि मंडल ने संबंधित एक सुझाव पेश किया और नींगश्या में आर्थिक क्षेत्र का निर्माण करने की सिलसिलेवार योजना भी बनायी। नींगश्या अपने को अंतरराष्ट्रीय हलाल उत्पादों व मुस्लिम माल का निर्यात अड्डा बनाना चाहता है और मुस्लिम दुनिया के आर्थिक , व्यापारिक व सांस्कृतिक आदान प्रदान को मजबूत करना चाहता है। नींगश्या ह्वेई जातीय स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष वांग जडंवेई ने कहा,

हम चीन व अरब देशों के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच का अच्छी तरह आयोजन करेंगे और चिरस्थायी कान्फ्रेस हॉल का निर्माण करेंगे। हम दुबई से सहयोग करके कन्फ्यूशियस अकादमी की स्थापना भी करेंगे। अब हम हलाल उत्पादों के कर मुक्त क्षेत्र का निर्माण कर रहे हैं और नींगश्या के हलाल उद्योग का जोरदार विकास कर रहे हैं। हम हलाल उत्पादों एवं मुस्लिम माल के दो उद्योग उद्यान बना चुके हैं।चीन सरकार की अनुमति प्राप्त करके हम ने नींगश्या में इस्लामिक बैंक भी चलाना शुरु किया है। इतना ही नहीं, मुस्लिम वाणिज्य केंद्र का निर्माण भी शुरु हुआ है। इस वर्ष के मई या जून माह में यह केंद्र खोला जाएगा। वैदेशिक सहयोग को मजबूत करने के लिए हम ने छह अरब देशों में नींगश्या हलाल उत्पादों के बिक्री केंद्र खोले हैं। हम आशा करते हैं कि उपरोक्त कामों से नींगश्या का और विकास किया जा सकेगा।

चीन में ह्वेई जाति की सब से बड़ी आबादी वाला क्षत्रे होने के नाते, मध्य नींगश्या के वू जुंग शहर को विकास का सुअवसर मिला है। एनपीसी के प्रतिनिधि, वू जुंग शहर के मेयर वू व्यूछ्येई ने कहा कि वू जुंग शहर हलाल उत्पादों जैसी जातीय विशेष उद्योगों का बड़ा विकास करेगा। इस वर्ष के ठोस कार्य की चर्चा में श्री वू व्यूछ्येई ने कहा,

अब हमारे यहां बड़े मशहूर कारोबार नहीं हैं। आइंदे हम आशा करते हैं कि देश के कुछ बड़े-बड़े कारोबार या प्रसिद्ध हलाल उत्पादों की कंपनियां हमारे यहां पूंजी निवेश कर सकेंगी। अब हम देश के मशहूर हलाल उत्पादों के ब्रांड ईली एवं हाओव्येई आदि कंपनियों से संपर्क कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि उपरोक्त बड़े कारोबारों के वू जुंग शहर में आने के बाद स्थानीय हलाल उद्योग के विकास को प्रेरणा मिलेगी और स्थानीय किसानों की आमदनी भी बढ़ सकेगी।

नींगश्या के युगांतर विकास को जातीय विशेषता वाले उद्योग से अलग नहीं किया जा सकता । नींगश्या विकास व रुपांतरण कमेटी के प्रधान व्येन चीनलीन के अनुसार,

नींगश्या चीन के अंदरुनी भाग में स्थित है। दूसरी जगहों की तुलना में नींगश्या की श्रेष्ठता मुस्लिम ब्रांड है। हम अनेक जातीय विशेषता वाले उत्पादों का निर्माण करते हैं, जो नींगश्या के भविष्य के आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। यदि बाद में यह पर्यटन का लक्ष्य स्थल निश्चित किया जाता है और मध्य पूर्व देशों के लोग हमारे यहां पर्यटन या पूंजी निवेश करते हैं, तो नींगश्या के विकास के लिए अत्यन्त अर्थवान होगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040