Web  hindi.cri.cn
अर्जेंटीना फुटबाल टीम के मुख्य कोच डियगो माराडोना
2010-03-18 15:38:33

अर्जेंटीना की फुटबाल टीम ने दो बार विश्व कप जीता था ।पर वर्ष 1990 में विश्व कप रनअप प्राप्त करने के बाद वह विश्व कप के साइमि फाइनल पहुंचने में असफल रही ।2010 दक्षिण अफ्रीकी विश्व कप फुटबाल पर उस का भविष्य कैसा होगा ।उस के मुख्य कोच डियगो माराडोना आज के इस कार्यक्रम में हम इस के बारे में चर्चा करेंगे ।

विश्व फुटबाल मंच पर डियगो माराडोना हमेशा मीडिया के फोकस में रहते हैं ।वर्ष 1986 में केप्टान के नाते उन्होंने अर्जेंटीना की टीम लेकर विश्व कप जीता था ।पर इस के बाद वे कई बार स्कैंडल में फंसे ।मादक पदार्थ कोकेन की सेवन से वे लंबे अरसे तक मैच खेलने से वंचित थे ।एक बार धैर्य खोकर उन्होंने पत्रकारों पर गोलियां चलायीं ।माराडोना से केंद्र स्कैंडल का अंत कभी नहीं हुआ ।अर्जेंटीना टीम के मुख्य कोच के नाते अब माराडोना विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं ।लेकिन उन की कोचिंग क्षमता पर अलग अलग विचार है ।माक्रो फुटबाल प्रेमी हैं ।उन्होंने बताया ,माराडोना एक लेजेंड पात्र हैं ,पर वे कोचिंग करने के योग्य नहीं है ।खिलाडी के नाते वे अर्जेंटीना का गौरव है ,जिन की तुलना कोई खिलाडी नहीं कर सकते ।पर कोच के रूप में उन की योग्यता थोडी कम है ।उन की शाली कठोर है और उन को लोगों का ध्यान खींचना पसंद है ।वे अपने खिलाडियों पर बहुत बडा दबाव डालते हैं ।उदाहरण के लिए लियनल मेसी पर बडा दबाव होता है ।उन को पता नहीं है कि वे कैसे खेलें ।दो महान पात्रों के बीच केमिकल रिएक्शन नहीं है ।

फुटबाल प्रेमी जुएन ने बताया ,अगर एक शब्द में माराडोना की शैली का वर्णन किया जाए , तो कच्चा है ।उन्होंने अब तक खिलाडियों की अंतिम नामसूची जारी नहीं की है ।उन की नजर नये व पुराने खिलाडियों के बीच मंडराती रहती है।उन के लिए समय ज्यादा नहीं है ।

अर्जेंटीना की सडकों पर बहुत ऐसी बातें सुनने को मिलती है ।स्पष्ट है कि उन को माराडोना पर कम विश्वास है ।उन की चिंता तर्कसंगत है ,क्योंकि एक फुटबाल सूपर स्टार का अच्छे कोच बनने की गारंटी नहीं है ।अक्टूबर 2008 में अर्जेंटीना के फुटबाल संघ ने औपचारिक रूप से माराडोना को अर्जेंटीना के मुख्य कोच नियुक्त किये ।इस से पहले माराडोना ने सिर्फ संक्षिप्त समय में अर्जेंटीना फुटबाल लीग के दो टीमों के मुख्य कोच का पद संभाला था और उन का रिकार्ड खराब था ।उस समय एक तरह फुटबाल प्रेमियों की आशा थी कि पूर्व सुपर स्टार अर्जेंटीना की टीम लेकर नया अध्याय जोडेगा ,दूसरी तरफ उन को माराडोना के अनुभव के अभाव पर चिंता थी ।

शुरुआत में माराडोना ने फुटबाल प्रेमियों को बडी खुशी लायी ।वर्म अप मैचों में अर्जेंटीना ने अलग अलग तौर पर स्कैटलैंड और फ्रांस को हराया ।इस के बाद विश्व कप क्वोलिफाइंग का दौर शुरू हुआ ।अर्जेंटीना की फुटबाल टीम आफ मैच में 1--6 से बोलिविया से हार गयी ,जो 51 सालों में अर्जेंटीना का सब से शर्मनाक रिकार्ड है ।फिर अर्जंटीना लगातार एक्वाटोर ,ब्राजील और पैराक्वा से हार गया ।व्यापक फुटबाल प्रेमी माराडोना के प्रदर्शन पर बहुत निराश थे और उन को निकालने की अपील की ।इस स्थिति में माराडोना मोटापन घटाने के लिए इटली चले गये ।इस से कुछ फुटबाल प्रेमियों को बडा गुस्सा आया ।अर्जेंटीना के फुटबाल संघ के दृढ समर्थन के तहत माराडोना अपने पद बने रहे ।विश्व कप क्वालिफाइंग के अंतिम दो मैचों में अर्जेंटीना ने पेरू और उराक्वेइ को पराजित कर दक्षिण अमरीका क्षेत्र का चौथा स्थान प्राप्त कर दक्षिण अफ्रीका विश्व कप की पात्रता पायी ।

कुछ समय पहले एक वर्मअप मैच में अर्जेंटीना ने आफ मैच में 1--0 से जर्मनी को हराया ।मैच जीतने के बाद माराडोना को विश्वास मिला ।पत्रकार वार्ता में माराडोना ने खुशी से बताया ,हमारे अच्छे खिलाडी हैं ।अर्जेंटीना को विश्व कप जीतने की क्षमता है ।मैं ने अनेक बार ऐसा कहा था ,पर अर्जेंटीना के बहुत लोगों ने इस की अनसुनी की ।अगर भगवान चाहते हैं ,तो मैं उन लोगों को विश्व कप दिलाऊंगा ।

अर्जेटीना के खेल समीक्षक मर्सेलो जकर्मिला माराडोना की बात पर सहमत नहीं हैं ।उन्होंने बताया ,फ्रेंट में अर्जेंटीना की शक्ति बडी है ,क्योंकि हमारे अनेक श्रेष्ठ खिलाडी हैं ।लेकिन मध्य व बैक मैदान में हमारी शक्ति कमजोर है ।टीम में श्रेष्ठ खिलाडियों की कमी नहीं है ,पर वे सभी एक पोजिशन पर हैं ।इन समस्याओं को दूर करने के बिना विश्व कप पर अच्छा रिजर्ट प्राप्त करना कठिन है ।

पर वर्म अप मैच की जीत से माराडोना का हौसला बुलंद हुआ ।उन्होंने मीडिया को बताया ,दक्षिण अफ्रीका में हम आज का मैच दोहरा कर सकेंगे ।सब जानते हैं कि जर्मन टीम विश्व की शक्तिशाली टीम है ,पर हम ने जीत ली ।पिछली बार विश्व कप प्राप्त करने से अब 24 साल बीत चुके हैं ।अर्जेंटीना अब विश्व कप की स्पर्द्धा के लिए तैयार है ।हमें अनेक चीजें सुधारनी है ,पर हमारे पास असाधारण खिलाडी हैं ।इस मैच की जीत से हम विश्वास के साथ तैयार करेंगे ।

माराडोना के प्रति पूर्व पेशेवर खिलाडी फर्नानडो बुजटियर ने बताया ,मुख्य कोच के रूप में माराडोना के अनुभव कम है ।पर वे मेहनत कर रहे हैं ।मुझे लगता है कि वे जानते हैं कि उन को क्या चाहिए ।विश्व कप में उन के प्रदर्शन पर मुझे विश्वास है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040