Web  hindi.cri.cn
निंगशा ह्वी स्वायत्त प्रदेश को जातीय श्रेष्ठता का विकास करना चाहिये
2010-03-18 15:12:16

ये चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार औऱ विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आपकी दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आपका स्वागत है।

चीनी प्रधानमंत्री वन चा पाओ ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की 11वीं कमेटी के तीसरे सम्मेलन में जारी सरकारी कार्य रिपोर्ट में जो़र देते हुए कहा कि खुली द्वार नीति पर कायम कर विदेशी व्यापार व उभरते बाजारों का विकास किया जाना चाहिये। इसके प्रति निंगशा ह्वी स्वायत्त प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के विचार में निंगशा को निंगशा के खुले द्वार का स्तर उन्नत करने के लिये जातीय श्रेष्ठता का विकास करने की कोशिश करनी चाहिये। सुनिये विस्तार से।

उत्तर-पश्चिमी चीन स्थित निंगशा ह्वी स्वायत्त प्रदेश चीन का एक मात्र ह्वी स्वायत्त प्रदेश है। 2008 में चीनी राज्य परिषद निंगशा आर्थिक व सामाजिक विकास बढ़ाने के बारे में कुछ रायों में यह स्पष्ट किया कि निंगशा को खेल द्वार का स्तर उन्नत करना और देशी-विदेशी आर्थिक व तकनीकी सहयोग बढ़ाना चाहिये। इसके प्रति चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, निंगशा ह्वी स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष वांग चेंग वेइ ने कहा कि जातीय श्रेष्ठता वाली अंतर्देशीय खुली अर्थव्यवस्था की स्थापना करना निंगशा के विकास का मुख्य रास्ता है। साथ ही निंगशा मुस्लिम देशों के धार्मिक विश्वास, रीति रिवाजों व सांस्कृतिक वातावरण के बराबर है, इसलिये मुस्लिम दुनिया के लिये आर्थिक नेतृत्वकारी क्षेत्र का विकास करना निंगशा की एक श्रेष्ठता है। वांग का कहना है

निंगशा हलाल उत्पाद व हलाल उद्योग के विकास में सांस्कृतिक, क्षेत्रीय व औद्योगिक श्रेष्ठता प्राप्त है। सांस्कृतिक श्रेष्ठता है कि निंगशा एक ह्वी जाति स्वायत्त प्रदेश है और ह्वी जाति के पूर्वज पर्शियन् से आये थे, इसलिये निंगशा के अरबी देशों के साथ एक प्राकृतिक संबंध है। क्षेत्रीय श्रेष्ठता है कि निंगशा माल परिवहन का सबसे अच्छा रास्ता है, हम संयुक्त अरब अमीरात आदि अरब देशों के साथ व्यापारिक आवाजाही का विकास करेंगे। औद्योगिक श्रेष्ठता इस क्षेत्र में दिख गयी है कि हमारे दो उद्योग क्षेत्र हैं यानी हेलानडेशेंग हलाल खाद्यान्न उद्योग क्षेत्र व वूजोंग मुस्लिम उद्योग क्षेत्र और उन द्वारा उत्पादक मालों को मुस्लिम देश बेचा गया है।

इधर के वर्षों में निंगशा ने मुस्लिम देशों के साथ संबंधों का सकारात्मक विकास किया है, जिससे मुस्लिम दुनिया के साथ अच्छा संपर्क बनाए रखता है। 2009 में आयोजित चीनी निंगशा अंतर्राष्ट्रीय पूंजी व्यापार वार्ता के दौरान 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधि निंगशा आये, जो अधिकांश मुस्लिम देशों के प्रतिनिधि हैं। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के प्रतिनिधि, निंगशा विकास व सुधार कमेटी के प्रभारी य्वान जिन लिन ने कहा

इधर कुछ सालों में निंगशा में आयोजित मुस्लिम वाणिज्य व व्यापार वार्ता से मलेशिया, मध्य पूर्व, ईरान के लोगों को आकर्षित हुआ। उन द्वारा देने वाले महत्व हमारे बराबर है।

निंगशा को और खुलने के लिये इस साल आयोजित चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान निंगशा प्रतिनिधि मंडल ने निंगशा को राष्ट्र स्तरीय आर्थिक नेतृत्वकारी क्षेत्र बनाने की सलाह दी और निंगशा को अंतर्राष्ट्रीय प्रभावी हलाल खाद्यान्न व मुस्लिम उत्पाद के निर्यात अड्डे के निर्माण के लिये सिलसिलेवार काम करेगा ताकि मुस्लिम दुनिया के साथ आर्थिक व व्यापारिक तथा सांस्कृतिक आदान प्रदान व सहयोग बढ़ सके। निंगशा ह्वी जाति स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष वांग चेंग वेइ ने कहा

चीन-अरब आर्थिक व व्यापारि सहयोग मंच का अच्छी तरह आयोजन किया जाना चाहिये। हमने दुबई के साथ सहयोग कर कन्फ्यूशियस संस्थान की स्थापना की है। हम निंगशा हलाल उद्योग के विकास के लिये हलाल उत्पादों संबंधी के निर्माण की कोशिश कर रहे हैं। मुस्लिम माल केंद्र का निर्माण शुरू हो चुका है, इस मई या जून को इसे खोला जाएगा। हमने 6 अरब देशों के साथ निंगशा हलाल उत्पाद के बिक्री केंद्र की स्थापना भी की है। इन कदमों के जरिये आर्थिक नेतृत्वकारी क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।

विकास लहरे के दौरान ह्वी जाति के सब से उच्चतम आबादी अनुपात वाले शहर के रूप में मध्य निंगशा स्थित वू चोंग शहर को विकास मौका मिला। वू चोंग शहर के मेयर वू यू छाइ ने कहा कि वूचोंग शहर स्वायत्त प्रदेश के विकास का लाभ उठाकर हलाल मांस व दूध उद्योग आदि जातीय विशेषता वाले उद्योग का विकास करेगा। इस साल ठोस काम पर चर्चा करते हुए वू ने कहा

निंगशा में बड़ा पैमाने वाला प्रसिद्ध उद्यमों का अभाव है। हम ऐसे उद्यमों का आयात करेंगे ताकि निंगशा के हलाल उद्योग का विकास बढ़ेगा ही नहीं, बल्कि स्थानीय कृषि उत्पादों के विकास व किसानों की आय भी बढ़ सकेगा।

निंगशा का विकास जातीय विशेषता उद्योग से अलग नहीं हो सकता। आर्थिक नेतृत्वकारी क्षेत्र की स्थापना निंगशा को मुस्लिम दुनिया के साथ अच्छा संबंध करेगा। निंगशा विकास व सुधार कमेटी के प्रभारी य्वान चिन लिन का कहना है

निंगशा एक अंतर्देशीय प्रांत है। मुस्लिम हमारी जातीय विशेषता है, जो भविष्य में निंगशा के आर्थिक विकास के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा। विशेषकर मध्य पूर्व देश हमारे यहां पर्यटन व पूंजी कर सकेंगे तो निंगशा के विकस को और बढ़ेगा।

अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यही समाप्त होता है। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।

(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040